एक गांव में बंदूधारियों ने हमला कर 23 लोगों की हत्या की
बमाको . माली के एक गांव में बंदूकधारियों ने हमला कर कम से कम 23 लोगों की हत्या कर दी जबकि 12 अन्य को घायल कर दिया । अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बंदियागारा क्षेत्र के गवर्नर सिदी मोहम्मद अल बशीर ने बताया कि यारोउ गांव में शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने दर्जनों लोगों की हत्या कर दी और कई घरों में आग लगा दी । क्षेत्रीय युवा संगठन के अध्यक्ष अमादोउ लूगू ने रविवार को बताया, ‘हमलावर शाम 7 बजे तक गांव में रहे। उन्होंने गांव के कुछ हिस्से को जला दिया । दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया और ग्रामीणों के मवेशियों को ले गए।'' उन्होंने कहा कि अब तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है । मध्य और उत्तर माली में रहने वाले समुदाय के लोग 2012 से ही सशस्त्र हिंसा का सामना कर रहे हैं ।
Leave A Comment