अमरीका ने चीन के अधिकारियों और सरकारी तेल कंपनी -सीनॉक पर नये प्रतिबंध लगाये
वाशिंगटन। अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने एक वक्तव्य में बताया उनका देश चीन की सरकारी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नौसेना के कई अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है।
अमरीका ने चीन के अधिकारियों और सरकारी तेल कंपनी सी-नॉक पर नए प्रतिंबध लगाए हैं। इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती दखलंदाजी के कारण यह प्रतिबंध लगाए गए हैं। अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने एक वक्तव्य में बताया उनका देश चीन की सरकारी कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों तथा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और नौसेना के कई अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगा रहा है। प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए श्री पोम्पियो ने बताया कि अमरीका दक्षिण पूर्वी एशिया के उन देशों के समर्थन में खड़ा है जो अपने सार्वभौम अधिकारों और हितों की रक्षा का संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक चीन, दक्षिण चीन सागर में अपने आक्रामक रवैए को नहीं बदलता, अमरीका अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। श्री पोम्पियो ने कहा कि चीन की सरकारी तेल कंपनी सी-नॉक को भी उन कंपनियों की सूची में शामिल किया गया है जिनके साथ अमरीकी नागरिक कोई कारोबार नहीं कर सकते। अमरीकी प्रशासन ने चीन की विमानन कंपनी स्काइरिजॉन और नौ अन्य कंपनियों को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
अमरीका का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन बाद 20 जनवरी को निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन पदभार ग्रहण करेंगे।
Leave A Comment