संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत, सैकड़ों घायल
ह्यूस्टन। अमेरिका में टेक्सास प्रांत के ह्यूस्टन शहर में एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत समारोह की पहली ही रात मची भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के समय अमेरिकी रैपर ट्राविस स्कॉट प्रस्तुति दे रहे थे और वहां करीब 50 हजार संगीत प्रेमी मौजूद थे। ह्यूस्टन में एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल में स्कॉट की कई प्रस्तुतियों वाले खचाखच भरे कार्यक्रम को तुरंत रद्द करना पड़ा क्योंकि भारी भीड़ के नौ-सवा नौ बजे (स्थानीय समयानुसार) मंच के सामने की ओर बढ़ने के बाद लोग गिरने लगे। ह्यूस्टन आपदा प्रबंधन कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, “ एस्ट्रोवर्ल्ड का कार्यक्रम शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया है! कृपया आठ मृतकों और सैकड़ों घायलों को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में रखें।” एस्ट्रोवर्ल्ड फेस्टिवल अमेरिकी रैपर स्कॉट द्वारा संचालित एक वार्षिक संगीत समारोह है, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में एनआरजी पार्क में ‘सिक्स फ्लैग्स एस्ट्रोवर्ल्ड' के पूर्व स्थान पर आयोजित किया जाता है। ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैमुअल पेना ने शनिवार को कहा, “भीड़ पता नहीं किस वजह से मंच के आगे की तरफ बढ़ने लगी जिससे आगे के लोग दब गए और वहां से निकल नहीं पा रहे थे। इससे घबराहट पैदा हुई और भगदड़ मच गयी। घबराकर लोग बेहोश होने लगे, जिससे हालात और खराब हो गए।” हैरिस काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडालगो ने कहा, “हमारा दिल आहत है।”
एबीसी 13 समाचार वेबसाइट की खबर के अनुसार कार्यक्रम स्थल की तरफ सैकड़ों लोगों के भागने की कोशिश में कई प्रशंसक कुचल गए। अंदर जाने के बाद, कुछ लोग पोर्टेबल शौचालयों पर चढ़ने लगे जब सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने कहा, ‘‘ इस हादसे में सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।''
उन्होंने इसे बड़ा हादसा करार देते हुए बताया कि हादसे के बाद 17 लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया जिनमें से 11 को दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे अस्पताल में भर्ती कराए गए 17 लोगों में शामिल थे या नहीं। पेना ने बताया कई लोगों का इलाज एनआरजी पार्क में बने फील्ड अस्पताल में किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे दिन करीब 300 लोगों की वहां जांच की गई। एस्ट्रोवर्ल्ड दो दिवसीय संगीत समारोह है जो शुक्रवार और शनिवार को ह्यूस्टन में होना था। एस्ट्रोवर्ल्ड की वेबसाइट के मुताबिक समारोह की सभी टिकट बिक चुकी थीं। हालांकि, हादसे के बाद शनिवार के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
Leave A Comment