ब्रेकिंग न्यूज़

ओमीक्रोन के डर के साए के बीच नववर्ष में उम्मीद के साथ विश्व ने किया प्रवेश
पेरिस। कोविड-19 से लोगों के मरने का दुख, और अधिक संक्रमण आने का डर तथा महामारी के खत्म होने की उम्मीद के साथ विश्व ने 2021 को अलविदा कह 2022 में प्रवेश किया। नववर्ष की पूर्व संध्या, जो दुनियाभर में उन्मुक्त होकर मनाई जाती है, कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन ने इस उत्साह को ठंडा कर दिया क्योंकि तेजी से फैल रहे इस स्वरूप की वजह से अस्पताल मरीजों से भरने शुरू हो गये हैं। दुनिया भर में 2019 के अंत से अब तक 28.5 करोड़ से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 50 लाख से अधिक लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। पेरिस में अधिकारियों ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आतिशबाजी रद्द कर दी और बाहर निकलने पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया। बर्लिन में पुलिस ने लेागों से ब्रैंडनबर्गगेट के पास एकत्र नहीं होने की अपील की। मैड्रिड में अधिकारियों ने सिर्फ 7,000 लोगों को शहर में एक स्थान पर एकत्र होने की अनुमति दी, जहां करीब 20,000 लोग नववर्ष के स्वागत का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुआ करते थे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने महामारी से हुए नुकसान और इसके चलते पैदा हुई अनिश्चितता का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम उबर रहे हैं। काम पर लौट रहे हैं। स्कूल फिर से खुल रहे हैं। फिर से आनंद उठा रहे हैं।'' न्यूयार्क में टाइम्स स्कवायर के चारों ओर की परिधि में सिर्फ 15,000 टीकाकरण कराये और मास्क पहने लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई। निवर्तमान मेयर बिल डे बलासियो ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को यह देखने की जरूरत है कि न्यूयार्क कारोबार के लिए खुला हुआ है। वर्ष 2021 के समाप्ति की ओर बढ़ने पर एयरलाइन कंपनियों को संघर्ष करना पड़ा, चालक दल के सदस्यों और अन्य कर्मियों के संक्रमित होने तथा खराब मौसम के चलते हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि, बीते वर्ष में टीकाकरण महामारी के लिए निर्णायक साबित हुआ। पाकिस्तान ने कहा है कि उसने 22 करोड़ की अपनी आबादी में सात करोड़ का बीते साल पूरी तरह से टीकाकरण कर लिया। वहीं, ब्रिटेन ने कहा है कि उसने शुक्रवार तक सभी वयस्कों को बूस्टर खुराक लगाने का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। रूस में, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने महामारी से लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट किया, मुश्किल समय में मजबूती से खड़े रहने को लेकर रूसियों की सराहना की और चेतावनी दी कि महामारी अभी खत्म नहीं हो रही है। पुतिन ने मध्य रात्रि से ठीक पहले टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘अपने प्रियजन को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। '' पोप फ्रांसिस ने भीड़ लगने की स्थिति को टालने के लिए सेंट पीटर्स स्कवायर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। फ्रांस, ब्रिटेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रेलिया उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमण के रिकार्ड मामले सामने आए। लंदन में, टेम्स नदी के किनारे परंपरागत आतिशबाजी करने की जगह टीवी पर लाइट और ड्रोन शो का प्रसारण किया गया। फ्रांस में शुक्रवार को 2,32,000 मामले सामने आए। देश में लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक मामले सामने आए। ब्रिटेन में 1,89,846 नये मामले सामने आए। लंदन में अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस से पहले के सप्ताह में प्रत्येक 15 में एक व्यक्ति संक्रमित हो गया था। ब्रिटेन में, पिछले हफ्ते कोविड मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने में 66 प्रतिशत वृद्धि हुई। ब्राजील के रियो डि जेनेरियो के कोपाकबाना बीच पर 16 मिनट की आतिशबाजी की गई। हालांकि, उस दौरान वहां बहुत कम संख्या में लोग मौजूद थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने 32,000 मामले सामने आने के बावजूद नववर्ष का स्वागत जश्न के आयोजनों के साथ किया। सिडनी के हार्बर ब्रिज और ओपेरा हाउस में मध्य रात्रि में बड़े पैमाने पर की गई आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english