ब्रेकिंग न्यूज़

 वो  आदतें जो बदल सकती हैं आपकी जिंदगी

 हमारा जीवन बेहद अनमोल है, जो व्यक्ति अपने जीवन की असली अहमियत समझ लेता है वो जीवन में कुछ कर गुजरता है। लेकिन कई लोग होते हैं, जो अपने जीवन की अहमियत को समझते नहीं हैं और अपना समय बर्बाद ही करते रहते हैं। ऐसे लोगों के अंदर कई गलत आदतें भी होती हैं, जो इनके जीवन को और खराब बनाने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी आदतें हैं, जिनकी मदद से आप अपने जीवन को बदल सकते हैं? 

शायद नहीं, तो चलिए आपको बताते हैं उन अच्छी आदतों के बारे में।
सुबह जल्दी उठें
हमारे दिन की शुरुआत अगर अच्छी होगी तो हमारा पूरा दिन अच्छा बितेगा। इसके लिए हमें सुबह जल्दी उठना चाहिए। कुछ लोग होते हैं जो आधे-आधे दिन तक सोए रहते हैं, ऐसे में उनका पूरा दिन खराब चला जाता है। इसलिए हमें कोशिश करनी चाहिए कि सुबह जल्दी उठें। अगर आप को सुबह जल्दी उठने में दिक्कत है, तो आपको धीरे-धीरे ही सही लेकिन इसकी कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको सुबह जल्दी उठने की आदत लग जाएगी। 
व्यायाम/योग करें
अब अगर आप सुबह जल्दी उठने लगे हैं, तो आपको सुबह-सुबह व्यायाम या फिर योग जरूर करना चाहिए। आप जब फिट रहेंगे तो किसी काम को करने में सक्षम होंगे। व्यायाय करने से आपको दिनभर अच्छा महसूस होगा, आपका मन काम में लगेगा और आपको आलास भी नहीं आएगा। इसलिए आपको सुबह व्यायाम या फिर योग करने की आदत डालनी चाहिए।
बड़ों का आदर करें
हमारे घर में बड़े-बुजुर्ग तो होते ही हैं, अगर नहीं तो आपके माता-पिता तो घर में होंगे। ऐसे में हमें उनका आदर करना चाहिए, उनकी बातें माननी चाहिए, उनसे जुबान नहीं लड़ानी चाहिए, रोज सुबह उठकर उनके पांव छूने चाहिए, उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए आदि। ऐसा करने से भी लोग आपका सम्मान करेंगे और आपको एक आदर्श व्यक्ति के तौर पर देखेंगे।
हर दिन कुछ नया सीखें
 हम अपने दिन में कई तरह के काम करते हैं। कोई स्कूल-कॉलेज जाता है, कोई दफ्तर जाता है, कोई अपने काम पर जाता है, तो कोई घर पर ही रहता है आदि। आप अपनी दिनचर्या में जो भी काम करते हो, लेकिन आपको हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि आप कुछ नया सीखें। अपने काम से हटकर अगर आप कुछ नया सीखेंगे तो इससे आपकी जानकारी बढेगी।
गलत आदतों से दूर रहें
हम दिनभर में कई लोगों से मिलते हैं। कुछ अपने जानने वालों से तो कुछ अनजाने लोगों से। लेकिन हमें एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें कभी भी गलत आदतों में नहीं पडऩा चाहिए। अगर हम कभी दोस्तों के कहने पर, कभी किसी अन्य के कहने पर गलत काम करते हैं, तो इसका असर हमारी जिंदगी पर पड़ता है। उदाहरण के लिए धूम्रपान और शराब जैसी चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। इसलिए हमें हमेशा गलत आदतों से बचकर रहना चाहिए।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english