सीएसआईआर आईएमएमटी ने मुंबई के धारावी में लगाने के लिए पैरों से चलने वाले वाश बेसिन तैयार किये
नई दिल्ली। .कोरोना वायरस के संकट के दौर में सीएसआईआर के खनिज एवं पदार्थ प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमएमटी) ने पैरों से चलने वाला वॉश बेसिन तैयार की है जिसे मुंबई के धारावी इलाके में लगाया जाएगा।
घनी आबादी वाले धारावी में गुरुवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 189 मामले सामने आए हैं। इस वॉश बेसिन में इस्तेमाल करने वाले को पानी या साबुन लेने के लिए हाथ का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और इससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद' (सीएसआईआर) ने ट्वीट किया, सीएसआईआर आईएमएमटी ने हस्तमुक्त वाशिंग स्टेशन बनाकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिन्हें मुंबई के धारावी में लगाया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में विशेष रूप से धारावी के लिए पैरों से चलने वाले वाश बेसिन की सिफारिश की गयी थी।
Leave A Comment