हमले में कट गया था हाथ, ऑपरेशन के बाद सैल्यूट करते दिखे सब इंसपेक्टर हरजीत सिंह
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के सब इन्स्पेक्टर हरजीत सिंह कोरोना वॉरियर्स और समाज के लिए वीरता की मिसाल बन गए हैं। कुछ दिन पहले लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात हरजीत सिंह का हाथ कुछ लोगों ने काट दिया था।
हरजीत सिंह को प्रमोट करके सब इंसपेक्टर बनाया गया। अब हॉस्पिटल से उनका नया वीडियो आया है। इस वीडियो में मुस्कुराते हुए हरजीत सिंह सैल्यूट करते हुए उन सभी लोगों को हौसला दे रहे हैं, जो मुश्किल वक्त में भी ड्यूटी पर तैनात हैं। पीजीआई चंडीगढ़ में डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे की मशक्कत के बाद हरजीत सिंह का हाथ जोड़ दिया था। अब दो हफ्ते बाद उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सब इन्स्पेक्टर हरजीत सिंह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सामने वाला शख्स हरजीत सिंह से उनका हालचाल पूछता है तो वह सैल्यूट करके कहते हैं, सब बढिय़ा है, कोई दिक्कत नहीं है। उनके हाथ की ऊंगलियों में हरकत भी हो रही है।
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को हरजीत सिंह पटियाला शहर में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात थे। इसी बीच एक वाहन में सवार कुछ लोग बैरिकेडिंग के पास पहुंच गए। हरजीत सिंह की टीम ने पास दिखाने को कहा तो झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में कुछ लोगों ने ड्यूटी पर तैनात जवानों पर हमला कर दिया। इस दौरान एक हमलावर ने तलवार से हरजीत सिंह का एक हाथ काट दिया था। इसके बाद पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च में डॉक्टर्स के तमाम प्रयासों के बाद हरजीत का हाथ जोड़ दिया गया था।
हरजीत सिंह को सम्मान देने के लिए पंजाब पुलिस ने अनोखा कैंपेन चलाया। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने 80 हजार पुलिसकर्मियों के साथ अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम का बैच लगाया और मैं भी हरजीत कैंपेन की अगुआई की। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, हरजीत सिंह पुलिस और दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हो रहे हमले के खिलाफ सिंबल बन चुके हैं। इस मौके पर डीजीपी ने हरजीत सिंह के समर्थन में एक दिन के लिए उनके नाम का बैच अपनी यूनिफॉर्म में लगाया।
---
Leave A Comment