मुख्यमंत्री भूपेश यूपी में लेंगे चुनावी सभाएं
रायपुर। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। इसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे। उत्तरप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चुनाव प्रचार के लिए उत्तरप्रदेश रवाना हुए। श्री बघेल कांग्रेस के स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। श्री बघेल बाराबंकी जिले के सिद्वौर, मोहद्दीपुर के हरख, कांधरपुर बाजार के प्रतापगढ़ सहित मऊ कर्वी के चित्रकूट़ इलाके में आयोजित आमसभाओं को संबोधित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री बघेल शाम को दिल्ली लौट आएंगे और छत्तीसगढ़ सदन में विश्राम करेंगे।
Leave A Comment