अयोध्या मामले में शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने तथा शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कल रात वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ विशेष बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। योगी आदित्यनाथ ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों विशेषकर अयोध्या की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला और राज्यस्तर पर तुरंत नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कानून और व्यवस्था संबंधी मुद्दों से निपटने के लिए लखनऊ और अयोध्या में एक-एक हेलीकॉप्टर उपलब्ध रखे जाने को भी कहा। सोशल मीडिया और वेबसाइट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को अवगत कराया जाए कि वे अपने क्षेत्र की किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत 112 नंबर पर दें। उन्होंने नेपाल की सीमा से लगे जिलों में गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी समुदायों के प्रमुख लोगों को शामिल कर शांति समिति बनाने पर भी बल दिया।
Leave A Comment