बुलबुल ने आधी रात दी दस्तक, चार की मौत
कोलकाता। चक्रवाती तूफान बुलबुल ने शनिवार आधी रात को पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में अपनी दस्तक दे दी है। इसके चलते पश्चिम बंगाल में जगह-जगह भारी बारिश हो रही है और तेज हवाएं चल रही हैं। बंगाल और ओडिशा से भारी बारिश की वजह से अभी तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। केंद्र सरकार भी बुलबुल पर नजर बनाए हुए है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा स्थिति को जानने के लिए सीएम ममता बनर्जी से बात की। पीएम मोदी ने आपदा की इस घड़ी में राज्य को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, भारत के पूर्वी हिस्सों में चक्रवात की स्थिति और भारी बारिश के मद्देनजर उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने केन्द्र द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मैं हर किसी की सुरक्षा और तंदुरुस्ती की कामना करता हूं।
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग ने कहा है कि तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान कमजोर हो सकता है। हालांकि इस दौरान भी 110-120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं, इन हवाओं की गति आगे बढ़कर 135 किमी भी हो सकती है।
Leave A Comment