लोकल ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस, 10 यात्री घायल
हैदराबाद। हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच भिड़ंत हो गई। कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच सोमवार को हुए हादसे में दस यत्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद रेल्वे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात मच गए थे। वहीं यात्रियों में चिल्ला पुकार मच गई थी। बताया जा रहा है हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजिन दूसरे में भिड़ गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस को लोकल (एमएमटीएस) ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों का कहना है कि सिग्नल सिस्टम में कुछ दिक्कत आ गई थी। इसकी वजह से लोकल ट्रेन का ट्रैक बदल गया और वह स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस से टकरा गई। ट्रेन की स्पीड धीमी होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी किया गया। कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया।
रेल मंत्री ने किया ट्वीट
हादसे में एमएमटीएस के मोटरमैन (ड्राइवर) समेत रेल क्रू के 3 सदस्य घायल हो गए। मोटरमैन के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- रेल प्रशासन घायलों तक मदद पहुंचाने में जुटा है।
Leave A Comment