अरविंद सावंत ने कंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दिया है. आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावंत ने उस बात की जानकारी दी. सावंत ने 30 मई को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग शिवसेना अलग हो गई है और महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है.अरविंद ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम मोदी को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भरोसे को ठेस पहुंचाई है.बता दें कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. हालांकि वे आज 11 बजे वे इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे , लेकिन किसी कारणवश उन्होंने काफी समय पश्चात इसका ऐलान किया.अरविंद सावंत ने ट्वीट में कहा, शिवसेना सत्य की राह पर चलने वाली पार्टी है. बीजेपी के झूठे दिखावे के साथ वह नहीं चल सकती. इस झूठे माहौल में केंद्र सरकार के साथ क्यों रहना?वंत आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. उनके इस्तीफे के ऐलान के साथ ही बीजेपी, शिवसेना के बीच की राजनीतिक दूरियां स्पष्ठ दिखाई पड़ने लगी है.बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत कुछ ही समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें अपनी इस्तीफा सौंपेंगे. बता दे कि महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए मोदी सरकार में मंत्री और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने ट्विटर पर मंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था.बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्यौता देने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.सरकार गठन को लेकर तनातनी अभी भी जारी है. बीजेपी के सरकार बनाने पर असमर्थता प्रकट करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने कहा, ‘सोमवार शाम 7.30 बजे तक सरकार गठन के बारे में शिवसेना बताए.’







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment