झारखण्ड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु
रांची। झारखंड में तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर को होगी। 28 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। इस चरण में आठ जिलों के 17 निर्वाचन क्षेत्रों कोडरमा, बरक_ा, बरही, मांडू, हजारीबाग, सिमरया, बड़कागांव, रामगढ़, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके में 12 दिसंबर को मतदान होगा। इनमें एक सीट अनुसूचित जनजाति और दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं पहले चरण के मतदान के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। 81 सदस्यों वाली विधानसभा में 30 नवंबर से 20 दिसंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 दिसंबर को की जाएगी।
Leave A Comment