बिहार में पलटा ट्रक, 6 बच्चियों की मौत
पटना। बिहार के गोपालगंज में सोमवार सुबह ट्रक की चपेट में आने से छह बच्चियों की मौत हो गई। बरौली इलाके के सरेया गांव में हुई इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार सड़क पर मिट्टी डाली गई थी। जब टाइल्स से लदा ट्रक इस रास्ते से गुजरा तो उसके वजन से मिट्टी धंस गई और ट्रक सड़क किनारे मवेशी चरा रहीं बच्चियों पर पलट गया। पुलिस ने बताया कि दो जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा किया गया। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला। मृतक बच्चियों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी। इनमें अनीता और नीलम नाम की दो सगी बहनें भी थीं। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
--
Leave A Comment