कर्नाटक चुनाव के दौरान 53 प्रेशर कुकर जब्त
बेंगलुरु। चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने मतदान केंद्र होसकोट (बैंगलोर ग्रामीण जिला) में एक घर से 53 प्रेशर कुकर जब्त किए। दरअसल, स्क्वाड को सूचना मिली थी कि मतदाताओं को कुकर वितरित किए जा रहे हैं। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार को छापेमारी कर इन्हें जब्त कर लिया। गौरतलब है कि होसकोट में भी विधानसभा उपचुनाव होना है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में 5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। 5 दिसंबर को वोटिंग होने के बाद 9 दिसंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी। 11 नवंबर से ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।
Leave A Comment