राज मिस्त्री संघ कों दिया गया प्रशिक्षण के साथ उपहार
मैनपुर.तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित सामुदायिक भवन मैनपुर में आज रविवार को बुखारी हार्डवेयर द्वारा डुयूरागाॅड सिमेंट कम्पनी के माध्यम से दिपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और मैनपुर विकासखण्ड के लगभग 150 राज मिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही सभी मिस्त्रियों को उपहार भी भेंट किया गया इस मौके पर कम्पनी के अर्जुन तिवारी, दिनेश साहू , सरफराज मेमन, नोहर पटेल, तेज पटेल, मन्नु पटेल, सागर पटेल, रूपेश कश्यप, खेत्री कश्यप , बलियार धु्रव, टेशू पटेल सहित बंडी संख्या में राज मिस्त्री संघ के लोग उपस्थित थे और सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी किया गया था ।
Leave A Comment