एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेंद्र ने सीएम को सौंपा 7.5 करोड़ का चेक
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में सहयोग राशि
रायपुर। तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन 27 दिसंबर से किया जा रहा है। महोत्सव के लिए एनएमडीसी ने राज्य सरकार को 7.5 करोड़ रुपए का डीडी सौंपा है। एनएमडीसी के सीएमडी एन बैजेंद्र कुमार ने एनएमडीसी के निदेशकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डीडी सौंपा। मुख्यमंत्री और श्री कुमार ने आदिवासी नृत्य महोत्सव को लेकर चर्चा की।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दो दर्जन से भी अधिक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और अन्य देशों के लगभग 80 जनजातीय नृत्य दलों के 1200 कलाकार शामिल हो रहे हैं। महोत्सव में अन्य देशों के कलाकार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 27 दिसंबर को उद्घाटन सत्र के बाद विदेशी नृत्य दलों में से थाईलैंड, श्रीलंका और बेलारूस के दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भोजन अवकाश के बाद युगांडा, मालदीव और बांग्लादेश के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति होगी।
सुबह 9 से रात 9 बजे तक आयोजन
महोत्सव में 27 से 29 दिसंबर तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। साइंस कॉलेज मैदान स्थित आयोजन स्थल में एक हाट-बाजार भी रहेगा, जिसमें जनजातीय लोक शिल्प के उत्कृष्ट और कलात्मक उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा फूड जोन में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे।
Leave A Comment