राजस्थान में लागू नहीं होने देंगे सीएए और एनआरसी- गहलोत
जयपुर। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को राजस्थान में लागू नहीं किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को राजधानी जयपुर में संविधान बचाओ शांति मार्च के बाद गांधी सर्किल पर आयोजित सभा ने इसका ऐलान किया. सीएम गहलोत ने कहा कि वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं. राजस्थान में न एनआरसी लागू होगा और न सीएए गहलोत ने अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने कहा, आप बहुमत से कानून बना सकते हैं, लेकिन लोगों का दिल नहीं जीत सकते. अकेले यूपी में 15 लोग मारे गए. गोली वहीं चल रही है, जहां बीजेपी की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि असम में एनआरसी फेल हो गई. वहां एनआरसी में 16 लाख हिंदू बाहर हो गए. अब नागरिकता संशोधन कानून लेकर आए. यह अव्यवहारिक है.
सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में आरएसएस राज कर रहा है. पीएम आरएसएस के कहने के हिसाब से काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस क्यों नहीं राजनीतिक दल बन जाता है. आरएसएस राजनीति के मैदान में आए.
Leave A Comment