अहमदाबाद-मुंबई के बीच 17 जनवरी से तेजस ट्रेन
सूरत। निजी ट्रेन अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन 19 जनवरी से चलेगी। 17 जनवरी को इसका इनॉग्रल रन होगा। आईआरसीटीसी की इस ट्रेन में चेकिंग स्टाफ के साथ ट्रेन होस्टेज रेलवे के नहीं होंगे। पहले से तय शेड्यूल पर ही यह चलेगी। सूरत रेलवे स्टेशन के निदेशक सीआर गरुडा ने बताया कि हमने आईआरसीटीसी को करंट बुकिंग, रिजर्वेशन सेंटर और चेक इन काउंटर के लिए जगह दिखा दी है। अगले एक हफ्ते में सभी सेटअप सूरत स्टेशन पर लगाए जाने हैं। यात्रियों के स्वागत के लिए प्री डिपार्चर वेलकम अरेंजमेंट होगा। टिकट आईआरसीटीसी जारी करेगी। तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे छूटेगी, सुबह 9.35 बजे सूरत और दोपहर 1.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी, शाम 6.47 बजे सूरत और रात 9.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसमें 10 चेयरकार कोच व 2 एग्जीक्यूटिव चेयरकार कोच होंगे। देश की दूसरी निजी ट्रेन तेजस की रेक अहमदाबाद में खड़ी है। बुकिंग 10 जनवरी के बाद शुरू होगी। यात्रा के दौरान अगर कोई दुर्घटना होती है तो रेलवे के नियम के तहत ही यात्रियों को क्लेम मिलेगा। इस नियम में कोई बदलाव नहीं होगा।
Leave A Comment