देवेंद्र फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, पवार ने हमें सिखाया है कि कम विधायकों में सरकार बनाना
महाराष्ट्रकी राजनीति में बीजेपी और शिवसेना के बीच दोस्ती टूट चुकी है और दोनों ही एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान पर सीएम उद्धव ठाकरे ने इशारों इशारों में निशाना साधा है. पिछले दिनों फडणवीस ने कहा था कि भले बीजेपी सरकार न बना पाई हो, लेकिन महाराष्ट्र में वह सबसे बड़ी पार्टी है. उनके इस बयान पर शरद पवार के सामने उद्धव ने एक कार्यक्रम में कहा, “शरद पवार ने हमें सिखाया है कि कृषि उत्पादकता कैसे बढ़ाई जाए. उन्होंने ही हमें सिखाया है कि कम विधायकों में सरकार कैसे बनाई जाए.”उद्धव ठाकरे पुणे में वसंत दादा सुगर इंस्टीट्यूट की वार्षिक बैठक के दौरान बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में शरद पवार भी मौजूद थे. महाराष्ट्र में हाल में हुए विधानसभा चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ लड़े थे. लेकिन सीएम के मुद्दे पर दोनों में मतभेद हुए गठबंधन टूट गया. शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. इन तीनों दलों ने महा विकास अघाड़ी के नाम से गठबंधन बनाकर सरकार बना ली. माना जाता है कि इस गठबंधन को बनाने में सबसे बड़ी भूमिका एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की रही.बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 के बीच के समय के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया है. हालांकि अब सरकार का कहना है कि वह कर्ज को पूरी तरह माफ करेगी. उद्धव ठाकरे ने कहा, हमने अभी हर किसान का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया है. लेकिन हम उन्हें इस बात का भरोसा देते हैं कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा.
Leave A Comment