यूपी में जारी है सर्दी का प्रकोप, 48 घंटों में 38 लोगों की मौत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश समेत समूचा उत्तर भारत इन दिनों जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. ठंड के प्रकोप के चलते प्रदेश में बीते 48 घंटों में 38 लोगों की मौत हो गई है। अकेले कानपुर में 14 लोगों ने इस वजह से जान गंवाई है। हालांकि राज्य सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 1997 में दिसंबर के महीने में इतनी लंबी शीतलहर चली थी। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है। 10 जनवरी के बाद ही हालात में सुधार की उम्मीद है।
इस बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूलों को 28 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, रायबरेली, कौशांबी, बरेली समेत इन तमाम जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
Leave A Comment