यूपी के कुशीनगर में होगा देश का पहला ट्रांसजेंडर यूनिवर्सिटी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए यूनिवर्सिटी बनाया जाएगा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इसका मकसद ट्रांसजेंडर समुदाय को कक्षा एक से स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) तक की पढ़ाई की सुविधा मुहैया कराना है। साथ ही वे शोध और पीएचडी की डिग्री भी हासिल कर सके। अपनी तरह का यह देश का पहला यूनिवर्सिटी होगा। यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फजीलनगर ब्लॉक में बनेगा। इसे अखिल भारतीय किन्नर शिक्षा सेवा ट्रस्ट बनाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मोहन मिश्रा ने बताया कि यह अपनी तरह का देश का पहला विश्वविद्यालय होगा, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अगले साल 15 जनवरी से इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को दाखिला मिलेगा। फरवरी-मार्च से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय में ट्रांसजेंडर समुदाय कक्षा एक से स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई कर सकेंगे। यहां तक कि शोध भी कर सकेंगे और पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे। विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि समुदाय के सदस्य शिक्षा प्राप्त करेंगे। देश को एक नई दिशा देने में सक्षम होंगे।
Leave A Comment