सड़क हादसे में 11 की मौत
मुजफ्फरपुर। बिहार में सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। घटना मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुई। यहां स्कार्पियों और टै्रक्टर में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो एनएच-28 पर जा रही थी, तभी ट्रैक्टर से टकरा गई।
मुजफ्फरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी थी। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया था। पुलिस ने कहा कि हादसा शनिवार तड़के हुआ है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि इस दुर्घटना में जो स्कॉर्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है वह उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तर प्रदेश का था। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को एंबुलेंस में रखकर श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया। मरने वाले सारे लोग मुजफ्फरपुर के हथौड़ी के रहने वाले थे।
Leave A Comment