ईरान में फंसे भारतीय श्रद्धालुओं की वापसी के प्रयास जारी
नई दिल्ली। केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ईरान में फंसे भारतीय श्रद्धालुओं की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है और उन्हें स्वदेश वापस लाने की व्यवस्था पर ईरानी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ईरान में भारतीय मछुआरों में किसी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर नहीं है। ईरान उन देशों में शामिल है, जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने एक ट्वीट में विदेश मंत्री से अनुरोध किया था कि वह कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देजनर ईरान में फंसे भारतीयों को चिकित्सा और अन्य सहायता दिलाने की व्यवस्था करें। श्री जयशंकर ने उनके इस ट्वीट को टैग करते हुए कहा कि ईरान में क्यूओम से भारतीय श्रद्धालुओं की वापसी के प्रयास जारी हैं।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कल कोरोना वायरस से 49 और मौतें होने की सूचना दी है। वहां कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद 24 घंटों के भीतर मृतकों की यह सबसे बडी संख्या है।
---
Leave A Comment