अब घरेलू टर्मिनल से भी यात्रियों की जांच होगी
कोच्चि। केरल में कोरोना वायरस के नये मामलों के मद्देनजर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के साथ-साथ घरेलू टर्मिनल से भी यात्रियों की जांच करने का सोमवार को फैसला किया। हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तीन मार्च को जांच करना शुरू किया गया था। नये मामलों के सामने आने पर सीआईएएल ने घरेलू यात्रियों की जांच करने का भी निर्णय लिया है। नए स्वास्थ्य काउंटरों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों आगमन क्षेत्रों में जोड़ा गया है।'' बयान में कहा गया है, ‘‘औसतन हर दिन 15,000 यात्रियों का हवाई अड्डे पर आगमन होता है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि केरल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। इटली से राज्य लौटे तीन वर्षीय एक बच्चे को इस संक्रमण से पीड़ित पाया गया है।
Leave A Comment