केंद्र ने किसान रेल चलाने से संबंधित तैयारियों के लिए समिति बनाई
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसान रेल चलाने से संबंधित तैयारियों के लिए एक समिति का गठन किया है। लोकसभा में पिछले सप्ताह एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस समिति में कृषि और रेल मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि समिति जल्दी खराब होने वाली वस्तुओं के लिए कोल्ड चैन उपलब्ध कराने पर भी विचार करेगी और इसके लिए प्रशाीतन युक्?त कोच वाली एक्सप्रेस और मालगाड़ी चलाई जा सकती है। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास खाली पड़ी जमीन पर सौर पैनल लगाए जाने की भी योजना है।
Leave A Comment