केंद्र ने फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के वीजा निलंबित किये
नई दिल्ली। भारत ने नोवेल कोरोना वायरस से बचाव की दृष्टि से आठ देशों के नागरिकों के सभी नियमित वीजा और ई-वीजा निलंबित कर दिये हैं। ये देश हैं - फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, चीन, इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी परामर्श में लोगों को इन देशों की यात्रा से बचने को कहा गया है और अनावश्यक विदेश यात्रा पर न जाने की सलाह दी है। अभी तक दुनिया के एक सौ से ज्यादा देशों में कोविड-19 के मामलों की सूचना मिली है।
परामर्श में यह भी कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से भारत लौटने वाले सभी यात्रियों को अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखना होगा और एहतियाती उपाय बरतने चाहिए।
चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी की यात्रा कर चुके लोगों को भी लौटने के बाद 14 दिन तक अलग-थलग रहने का परामर्श दिया गया है।
--
Leave A Comment