पेट्रोल की कीमतों के बहाने राहुल का मोदी पर तंज
नई दिल्ली। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे बाद आज राहुल गांधी ने ट्वीट करके तेल की कीमतों के घटने के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा।
राहुल ने अपने ट्वीट में सिंधिया के कांग्रेस छोडऩे के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करते हुए एक तीर से दो निशाने साधे। उन्होंने पेट्रोल के दाम के बहाने मध्यप्रदेश की सियासत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा है।
राहुल ने पीएम ऑफ इंडिया को हैशटैग करते हुए ट्वीट पर लिखा - जब आप (मोदी सरकार) कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं, तब यह देखने में चूक गए कि दुनिया में तेल की कीमतों में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। क्या आप पेट्रोल की कीमतों को 60 रुपए प्रति लीटर कर देश के लोगों को राहत दे सकते हैं? इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करके मध्यप्रदेश के हालात पर चर्चा की।
Leave A Comment