मप्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच भाजपा और कांग्रेस ने अपने विधायकों को गुरूग्राम और जयपुर भेजा
भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच सत्तारूढ कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का फैसला किया है।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरियाणा में गुरूग्राम जबकि कांग्रेस विधायक राजस्थान में जयपुर भेजे गए हैं।
मध्यप्रदेश में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद राजनीतिक अनिश्चितिता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस बीच कांग्रेस ने अपने दो नेता सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह को बंगलुरू में ठहरे अपने बागी विधायकों को समझाने के लिए बेंगलुरू भेजा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
इस बीच कल भोपाल और दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां तेज रही और बैठकों का दौर चलता रहा। कांग्रेस छोडऩे के ज्योतिरादित्य सिंधिया की घोषणा के बाद उनके कई समर्थक विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिये।
Leave A Comment