ट्रक पेड़ से टकराया, पांच की मौत
टेंगला। असम के उदलगुड़ी जिले में शनिवार को एक ट्रक के सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा कर पलट जाने से उसमें सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 24 अन्य घायल हो गए। टेंगला थाने के प्रभारी ने बताया कि 32 में तीन यात्रियों की नसोनसाली इलाके में मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने मंगलदोई सिविल अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल 14 लोग गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। ये सभी 32 लोग एक नवविवाहिता को उसके ससुराल छोड़कर अपने घर लौट रहे थे। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाला ने लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Leave A Comment