शिवराज सिंह मिले राज्यपाल से -कमलनाथ सरकार से शक्ति परीक्षण कराने की मांग की
भोपाल। मध्य प्रदेश में, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। उन्होंने बजट सत्र के पहले दिन, 16 मार्च को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को निर्देश देने के अनुरोध वाला एक पत्र भी राज्यपाल को सौंपा।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का अनुरोध भी किया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, भाजपा नेता गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह भी शामिल थे।
गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में 22 बागी कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य की दो सौ 30 सीटों वाली विधानसभा में वर्तमान में कुल दो सौ 28 सदस्य हैं। किसी भी पार्टी के पास बहुमत के लिए कम से कम एक सौ 15 सीटें जरूरी हैं। अभी तक कांग्रेस को एक सौ 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त था, जिनमें से चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी के और एक समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। यदि सभी बागी 22 विधायकों का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो कांग्रेस की सीटें घटकर केवल 92 रह जाएंगी और वर्तमान सरकार अल्पमत में आ जाएगी।
Leave A Comment