करतारपुर साहिब गुरूद्वारे की तीर्थयात्रा और उसके पंजीकरण पर रविवार मध्यरात्रि से फिलहाल रोक
नई दिल्ली। भारत सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरूद्वारा के लिए तीर्थयात्रा और उसका पंजीकरण रविवार मध्यरात्रि से फिलहाल रोक दिया जायेगा।
यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हर तरह के यात्रियों की आवाजाही भी रोक दी गई है।
इस बीच भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर जांच चौकियों से विदेशी यात्रियों के आवागमन पर रोक लगा दी है।
नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों के साथ लगने वाली 37 सीमा चौकियों में से 18 कल आधी रात से बंद कर दी गईं। पाकिस्तान के साथ लगी सीमा चौकियां भी आज आधी रात से बंद करने का फैसला किया गया है।
इस कदम का उद्देश्य यात्रियों की आवाजाही केवल उन जांच चौकियों से ही सुनिश्चित कराना है, जहां कोरोना संक्रमण के परीक्षण की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों।
--
Leave A Comment