पद्म विभूषण तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ की ख्यातिप्राप्त पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान दिया गया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्म विभूषण तीजन बाई को प्रथम लोक निर्मला सम्मान प्रदान किया। श्री योगी ने यह सम्मान पांच कालीदास मार्ग स्थित अपने आवास पर दिया। इस अवसर पर मालिनी अवस्थी के अलावा अन्य लोक कलाकार भी उपस्थित थे। सभी ने मुख्यमंत्री से लोक संस्कृति पर उपयोगी चर्चा की। इसके बाद लोक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तीजन बाई को लोक निर्मला सम्मान दिया गया।
Leave A Comment