कोरोना वायरस: केंद्र ने राज्यों की मदद के लिए 30 अपर सचिवों, संयुक्त सचिवों को तैनात किया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद के लिए तीस अपर-सचिवों और संयुक्त सचिवों को तैनात किया है। सचिवों की तैनाती राज्यों में की जाएगी और ये राज्यों के अधिकारियों के साथ संक्रमण से निपटने की तैयारियों और उपायों के लिए समन्वय स्थापित करेंगे।
यह फैसला नई दिल्ली में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। समीक्षा बैठक में श्री गौबा ने स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, सामाजिक दूरी के उपायों को अमल में लाने पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न राज्यों की क्वैरंटाइन सुविधाओं, अस्पताल प्रबंधन और जागरूकता अभियानों की तैयारी की भी समीक्षा की।
---
Leave A Comment