पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर अनेक विपक्षी सदस्य नारे लगाते हुए सदन से बाहर चले गये।
श्री नायडु ने विपक्ष के विरोध को अनुचित बताया। विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सदन में पूर्व न्यायाधीशों को सदस्य बनाने की परम्परा है, ताकि वे अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकें। (साभार- एआईआर)
Leave A Comment