प्रधानमंत्री ने लोगों से सामाजिक दूरी कायम करने और अलग-थलग रहने का आग्रह किया
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे नोवेल कोरोना वायरस से निपटने में पूरी तरह सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी का सतर्क और सजग रहना बहुत ज़रूरी है।
प्रधानमंत्री ने नोवेल कोरोना से जुड़े मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों पर जानकारी देने के लिए राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। पहला-संकल्प और दूसरा-संयम । उन्होंने कहा कि आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और मजबूत करना होगा कि वे इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते अपने कर्तव्यों और सरकार के दिशा निर्देशों का पालने करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि देशवासियों को यह संकल्प भी लेना चाहिए कि वे स्वयं इस संक्रमण से बचने के उपाय करेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है- हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ । श्री मोदी ने कहा कि इस बीमारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए संयम भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि संयम का तरीका है भीड़ और घर से बाहर निकलने से बचना। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि वे कुछ सप्ताह जहां तक संभव हो घर से बाहर न निकलें। उन्होंने 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से आग्रह किया कि वे भी घर के अंदर ही रहें।
Leave A Comment