कामाख्या मंदिर भी आम लोगों के लिए बंद
गुवाहाटी। कोराना वायरस से बचाव के लिए अब असम का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। आगामी आदेश तक इस मंदिर में भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। यह मंदिर देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल है।
पीआईबी, असम ने यह जानकारी अपने अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर दी है। कामख्या मंदिर समिति ने दो दिन पहले ही सौभाग्य कुंड और यात्रा निवास के अलावा भक्तों को दिए जाने वाले भोग को बंद कर दिया गया था। मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान जारी रखे गए हैें, लेकिन उसमें भी आम लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि मंदिर प्रशासन ने पहले ही ऐहतियात के तौर पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था शुरू कर दी थी। साथ ही भक्तों को सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा था।
--
Leave A Comment