22 मार्च को दिल्ली में व्यापार बंद- पीएम ने व्यापारियों के जज्बे को प्रेरित करने वाला कहा
नई दिल्ली। चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई ) ने 22 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान किया है। सीटीआई के संयोजक बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी के जनता कफ्र्यू के आह्वान के समर्थन में हमने दिल्ली व्यापार बंद का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री ने व्यापारियों के इस फैसले को देशव्यापी जंग में मददगार रहने वाला बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- व्यापारियों का ये जज्बा देशवासियों को प्रेरित करने वाला है। कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी जंग में मददगार रहने वाला है
गौरतलब है कि रविवार को पुरानी दिल्ली के अलावा अधिकांश बाजार जैसे गांधीनगर , कृष्णा नगर , करोल बाग , कमला नगर , रोहिणी , पीतमपुरा आदि खुले रहते हैं । इसे देखते हुए व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 22 मार्च को दिल्ली के सभी छोटे - बड़े बाजार बंद रहेंगे, इसके साथ ही सभी 28 औद्योगिक क्षेत्रों की लगभग 5 लाख फैक्ट्रियां और होटल , रेस्टोरेन्ट्स , ट्रान्सपोर्ट आदि भी बंद रहेंगे।
दरअसल प्रधानमंत्री ने नरेन्द्र मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू का पालन करना चाहिए. इस दौरान न सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं।
---
Leave A Comment