सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के साक्षात्कार स्थगित
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा-2019 के उम्मीदवारों के 23 मार्च से 3 अप्रैल तक के निर्धारित साक्षात्कार स्थगित कर दिए हैं।
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुई मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के उम्मीदवारों के 23 मार्च, 2020 से 3 अप्रैल, 2020 तक होने वाले व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। पत्र सूचना कार्यालय ने जानकारी दी है कि उम्मीदवारों को व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) की नई तारीखों की सूचना यथासमय दी जाएगी।
भारतीय प्रशासनिक सेवाके लिए साक्षात्कार 17 फरवरी को शुरू हुए थे।
---
Leave A Comment