कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए नये दिशा-निर्देश जारी
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि सांस संबंधी गंभीर रोगों, दम फूलने, बुखार और कफ की शिकायत के साथ अस्पताल आने वाले प्रत्येक रोगी की कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से भी जांच की जाएगी।
परिषद के नए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि पॉजिटिव पाए गए रोगियों के संपर्क में आए लोगों की भी पांचवें और 14वें दिन के बीच एक बार जांच की जानी चाहिए।
परिषद ने ये दिशा-निर्देश कोरोना के संदिग्ध मामलों में सभी लोगों को विश्वसनीय जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जारी किए गए हैं।
देश में कोविड-19 के अधिकतर मामले उन लोगों में सामने आए हैं, जो विदेश या अन्य जगहों से संक्रमित होकर लौटे हैं। कई लोग ऐसे लोगों के संपर्क में आने से भी संक्रमित हुए हैं।
Leave A Comment