राजस्थान में आज से पूर्ण लॉकडाउन
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राज्य में आज से पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिये हैं। लॉक डाउन के तहत ज़रूरी सेवाओं को छोड़ सभी राजकीय तथा निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें तथा फैक्ट्रियां के अलावा सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेगा। श्री गहलोत ने इस बारे में अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक अपील भी पोस्ट की है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को मई माह तक नि:शुल्क गेहूं दिया जाएगा जबकि शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेण्डर्स, दिहाड़ी मजदूर तथा ऐसे जरूरतमंद परिवारों को एक अप्रैल से दो माह तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट नि:शुल्क बांटे जायेंगे। लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निजी संस्थाओं से अपील की है कि लॉक डाउन के दौरान रहने वाली फैक्ट्रियों में किसी भी मजदूर को नौकरी से न निकाला जाए।
---
Leave A Comment