ब्रेकिंग न्यूज़

   टॉप 10 विंटेज कारें जो आज भी लोकप्रिय हैं
 विंटेज कारें अतीत और तकनीकी विकास की गवाह हैं।  कुछ ऐसी ही लोकप्रिय कारें हैं- 
    1. फोर्ड मॉडल टी (1908)- हेनरी फोर्ड ने फोर्ड मॉडल टी के जरिये परिवहन में क्रांति की। यह पहली कार थी, जिसे आम लोग खरीद सकते थे। हेनरी फोर्ड ने कनवेयर बेल्ट का इस्तेमाल कर फैक्ट्रियों की तस्वीर भी बदली।  तब की आधुनिक फैक्ट्री के चलते मॉडल टी का खूब उत्पादन हुआ। शौकीन आज भी इस कार को सबसे ज्यादा चाहते हैं। 
2. रोल्स-रॉयस फैंटम (1925)- वर्ष 1920 के दशक में रोल्स-रॉयस ने अपनी लक्जरी कार फैंटम उतारी।  इसने बाजार में धूम मचाई। फैंटम नाम भी खूब चर्चित हुआ और कंपनी ने अगले आठ मॉडल भी फैंटम नाम से पेश किए।  40 हॉर्स पावर की इस कार का इंटीरियर मालिक की पसंद के मुताबिक बनाया जाता था।   
3. अल्फा रोमियो 8सी (1938)- इसे फैमिली कार भी कहा जाता था लेकिन इसका इस्तेमाल रेसिंग में भी होता रहा। अल्फा रोमियो ने 8सी के जरिये इटैलियन ब्रांड के तौर पर अपनी पहचान बनाई।  इटैलियन कारों को तेज और सेक्सी माना जाने लगा।  वर्ष 1930 के दशक की इस कार में 8 सिलेंडर थे।  शुरू में बहुत कम कारें बनाई गईं ताकि लोगों में इसे पाने की होड़ बनी रहे। 
4. मर्सिडीज बेंज 300एसएल (1957)-पंछी के पंख की तरह ऊपर की ओर खुलने वाले दरवाजों के जरिये मर्सिडीज 300एसएल ने आम सड़कों की रेसिंग कार के रूप में पहचान बनाई।  यह दुनिया की पहली कार है जिसमें डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन लगा था।  पूरी तरह अल्युमिनियम बॉडी वाली 300एसएल के सिर्फ 29 मॉडल बनाए गए।  आज ये मॉडल विटेंज कारों की लिस्ट में खासे मशहूर हैं। 
5. कैडिलैक एल्डोराडो (1959)- वर्ष 1980 के दशक में यह कार कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में दिखाई पड़ी।   पुरानी एल्डोराडो आज भी कार डिजायनिंग का अहम प्रतीक है। 
6. जैगुआर ई-टाईप (1961)- सदाबहार डिजायन, शानदार डिटेल और जबरदस्त क्षमता, जैगुआर ई-टाईप के जरिये ब्रिटेन ने कार निर्माण में खासी शोहरत पाई।  ई-टाईप को अमेरिका में एक्सके-ई के नाम से भी जाना जाता है। वर्ष  1960 के दशक में आई इस कार ने डिजायनिंग का चेहरा बदल दिया।  इसे आज भी दुनिया की सबसे खूबसूरत 100 कारों में गिना जाता है।   
7. एस्टन मार्टिन डीबी5 (1964)- नाम मार्टिन, पूरा नाम एस्टन मार्टिन. जेम्स बॉन्ड के डायलॉग की तरह यह कार भी बॉन्ड सिरीज की फिल्मों की पहचान है. डीबी5 के सिर्फ 1000 मॉडल बाजार में आए लेकिन इन्होंने कार डिजायन को नई दिशा दी. 
8. फोर्ड शेल्बी जी टी 350 मुस्टांग (1965)- मुस्टांग सैलिस को फोर्ड के दमदार डिजायन के लिए जाना जाता है. लेकिन असल में यह शेल्बी जीटी350 का ही डिजायन है. इसे रेसर और डिजायनर कारोल शेल्बी ने डिजायन किया. यह आज भी शौकिया डिजायनरों को लुभाती है. समय के साथ इस कार का बोनट लंबा और उसके भीतर छुपा इंजन भी ताकतवर होता गया.
9.  शेवरले कैमारो आरएस/एसएस (1969)-यह कार फोर्ड मुस्टांग को सीधी टक्कर देने के इरादे से उतारी गई।  पहले इसका नाम पैंथर रखा गया, लेकिन लॉन्च से कुछ ही दिन पहले शेवरले ने नाम बदल दिया।   
10. एमजी एमजीबी रोडस्टर- विंटेज कारों की रैली में आम तौर पर एमजीबी सबसे ज्यादा नजर आती है।  यह पहली कार थी जिसमें टक्कर का असर कम करने के लिए क्रम्पल जोन था।  ब्रिटेन की यह हल्की स्पोर्ट्स कार आज भी कई नई स्पोर्ट्स कारों पर भारी पड़ती है। 
--------------

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english