- Home
- छत्तीसगढ़
- -नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा कलेक्टरों को निर्देश जारी-रायपुर, भिलाई समेत आठ निकायों में बीपीसीएल और गेल कंपनी लगाएगी प्लांटरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-सीएनजी प्लांट लगाए जाएंगे। रायपुर, भिलाई समेत आठ निकायों में जमीन का चिन्हांकन किया जा चुका है। इन स्थानों पर बीपीसीएल और गेल 800 करोड़ का प्लांट लगाएंगे।उल्लेखनीय है कि पिछले 17 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बायो- सीएनजी संयंत्रों के लिए सार्वजानिक उपक्रमों को एक रुपये प्रति वर्गमीटर की रियायती दर पर भूमि आबंटित किए जाने का निर्णय लिया गया था। कैबिनेट के निर्णय के बाद नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को जमीन आबंटन को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।बीपीसीएल और गेल कंपनी को एक रुपए वर्गमीटर में 10 एकड़ जमीन 25 साल की लीज पर दी जाएगी। जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट का प्रसंस्करण इन संयंत्रों में किया जाएगा।भारत में उपयोग होने वाले सीएनजी का लगभग 46 फीसदी वर्तमान में आयात किया जाता है और सरकार का लक्ष्य बायो-सीएनजी के उत्पादन और खपत के माध्यम से इस निर्भरता को कम करना है। बायो सीएनजी, जिसे बायो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस भी कहा जाता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से वाहनों के ईंधन आऔर घरेलू ऊर्जा के रूप में किया जाता है। साथ ही सीएनजी वाहनों को ईंधन देने के लिए, एलपीजी के विकल्प के रूप में खाना पकाने और हीटिंग के लिए, बिजली उत्पादन के लिए, कुछ उद्योगों में हीटिंग और अन्य प्रक्रियाओं के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है।केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का अनुमान है कि भारत में बायो-सीएनजी उत्पादन की क्षमता लगभग 70 मिलियन मीट्रिक टन है। इसका उत्पादन बाजार की मांग के अनुरूप है, जिससे यह आर्थिक रूप से पूरी तरह व्यवहारिक है।क्या है बायोसीएनजी?बायोसीएनजी का उत्पादन जैविक अपशिष्ट पदार्थों जैसे पशु अपशिष्ट, खाद्य अपशिष्ट और औद्योगिक कीचड़ को बायोगैस और डाइजेस्टेट में तोड़कर किया जाता है। यह प्रक्रिया एक सीलबंद, ऑक्सीजन रहित टैंक में होती है, जिसे एनारोबिक डाइजेस्टर भी कहा जाता है। फिर बायोगैस को संसाधित किया जाता है, जिससे 95 फीसदी शुद्ध मीथेन गैस प्राप्त होती है। इस प्रक्रिया से उच्च गुणवत्ता वाला सांद्रित तरल उर्वरक प्राप्त होता है।महीनेभर के भीतर टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी शुरूनगरीय प्रशासन विभाग के अनुसार प्रदेश के आठ स्थानों पर जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक महीने के भीतर ही इसका टेंडर फाइनल करने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।(प्रतीकात्मक फोटो)
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज 12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर समर्पण और सेवाभाव की प्रतिमूर्ति सभी नर्सों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का हमेशा से महत्वपूर्ण स्थान रहा है। चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है। हमारी नर्स बहनें भी देवी स्वरूप होती हैं, जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सच्ची सेवा कर दूसरों के जीवन को खुशियों से भर देती हैं।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सभी बौद्ध धर्मावलम्बियों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा, समानता और विश्व बंधुत्व का संदेश दिया। उनकी शिक्षा को विदेशों में भी लोगों ने अपनाया और लाखों अनुयायी उनके दिखाये मार्ग पर चलकर देश-दुनिया को शांति का संदेश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गौतम बुद्ध के उपदेश हर परिस्थिति और काल में प्रासंगिक हैं। उनकी दी गई शिक्षा हमें संयम से आगे बढ़ने का संदेश देती है। महात्मा बुद्ध के विचार और जीवन मूल्य एक बेहतर समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा मार्गदर्शक रहेंगे।
- -सामुदायिक शेड के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की, बागबाहरा से पिथौरा मार्ग में बनेगा भव्य स्वागत द्वाररायपुर।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव रविवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। समारोह में समाज के 28 जोड़ों का विधिवत विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वर्ष 1975 में इस आयोजन की नींव रखने वाले वरिष्ठ दंपत्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन सामाजिक समरसता, एकजुटता और पारिवारिक मूल्यों का अद्भुत उदाहरण है। पिछले 50 वर्षों से निरंतर इस परंपरा को निभाना अनुकरणीय है। समाज में एकजुटता और सहयोग का यह स्वरूप हमें भविष्य के लिए नई प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद, समृद्ध और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में घोयनबहारा में सामुदायिक शेड के निर्माण के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बागबाहरा से पिथौरा मार्ग में भव्य स्वागत द्वार के निर्माण की भी घोषणा की। यह द्वार क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को और सुदृढ़ करेगा।सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1975 में शुरू किया गया यह सामूहिक विवाह आयोजन आज एक सामाजिक आंदोलन बन चुका है। यह केवल विवाह नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सह-अस्तित्व और समानता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए समाज की इस सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया। विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहू, पूर्व सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री धरमदास साहू, जिला स्काउट गाइड संघ के अध्यक्ष श्री येतराम साहू, सूरमाल साहू समाज के संरक्षक श्री नारायण लाल साहू, श्री भेखलाल साहू और श्री देवेश साहू सहित समाज के सैकड़ों गणमान्यजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित थे।
- -मंदिर परिसर में अहाता निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा कीरायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव रविवार को महासमुंद के बसना विकासखंड के बोहारपार में कर्मा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने वहां नवनिर्मित कर्मा माता मंदिर में पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बोहारपार में बहुत ही सुंदर एवं भव्य कर्मा माता मंदिर की स्थापना की गई है। इस मंदिर के निर्माण से सनातन की परंपरा और सनातन का विचार अवश्य ही फलीभूत होगा। उन्होंने भक्त माता कर्मा की महिमा बताए हुए कहा कि इस मंदिर का निर्माण केवल पूजा-अर्चना के लिए ही नहीं हुआ है। इस मंदिर से सनातनी संस्कार को मजबूती भी मिलेगी।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मंदिर परिसर में अहाता निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की की घोषणा की। सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री संपत अग्रवाल और श्री संदीप साहू भी कार्यक्रम में शामिल हुए।विधायक श्री संपत अग्रवाल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने वाले सभी लोगों को मैं आज प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष श्री टहल सिंह साहू ने मंदिर निर्माण के लिए शुभकामना देते कहा कि आज के समय में घर में संस्कार बचाना जरूरी है, तब जाकर एक बेहतर समाज का निर्माण होगा। तभी माता कर्मा मंदिर का लक्ष्य सही मायनों में पूर्ण होगा। तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र साहू, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री मालकराम साहू और जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री धरम दास साहू सहित साहू समाज के अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।
- - विज्ञान की ओर एक नई उड़ानरायपुर / कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित शासकीय आदर्श रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल के मिनी स्टेडियम में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहाँ विज्ञान और खगोलशास्त्र के प्रति जिज्ञासा की चमक बच्चों की आँखों में स्पष्ट दिखाई दी। जिले के 500 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ आयोजित मेगा स्काई वॉचिंग कार्यक्रम विज्ञान शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि इसमें विद्यार्थियों ने केवल वैज्ञानिक तथ्यों को सुना ही नहीं, बल्कि उन्हें प्रत्यक्ष रूप से अनुभव भी किया। टेलीस्कोप की सहायता से चंद्रमा, मंगल और बृहस्पति ग्रह का प्रत्यक्ष अवलोकन करना विद्यार्थियों के लिए किसी रोमांचक यात्रा से कम नहीं था। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से ब्रह्मांडीय घटनाओं का प्रदर्शन भी बेहद आकर्षक और शिक्षाप्रद रहा।कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन कोरिया, जूनियर रेड क्रॉस सोसाइटी तथा ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना, तार्किक सोच को प्रोत्साहित करना तथा खगोल विज्ञान जैसे विषयों में रुचि उत्पन्न करना था।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी रहीं, जिनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुर्रे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना रजवाड़े भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने बच्चों की उत्सुकता और सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से नई पीढ़ी में वैज्ञानिक चेतना और सोच को मजबूती मिलती है।कार्यक्रम में शामिल वैज्ञानिक प्रतिनिधियों श्री पतित पावन कुइला, श्री विजय कुमार, सुश्री पूजा शर्मा और श्री कमल डडसेना ने ब्रह्मांड से जुड़े रोचक तथ्यों को सरल भाषा में विद्यार्थियों के समक्ष रखा। टेलीस्कोप विशेषज्ञ जीवन साहू और नीरज कुमार ने तकनीकी व्याख्यान के साथ-साथ उपकरणों की व्यवहारिक जानकारी भी दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता की उपस्थिति से शिक्षा जगत की सहभागिता और अधिक सशक्त हुई।कार्यक्रम में जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ संस्था प्रमुख, शिक्षकगण और अभिभावकों की भी भागीदारी रही। शाम 5 बजे शुरू हुए इस आयोजन में सभी आयु वर्ग के लोगों ने खगोल विज्ञान की इस अनोखी यात्रा का आनंद लिया।इस विशेष पहल ने विद्यार्थियों को न केवल आकाशगंगा और सौरमंडल से जोड़ा, बल्कि उनके भीतर विज्ञान के प्रति एक नई ऊर्जा और जिज्ञासा का संचार भी किया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ।कार्यक्रम का मूलमंत्र मानवता के लिए विज्ञान, समाज के लिए विज्ञान, सोच में विज्ञान को न केवल समझा गया, बल्कि उसे जिया भी गया। जिला प्रशासन द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं से अधिकतम विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील भी रंग लाई, जिससे विज्ञान एक जटिल विषय नहीं, बल्कि अनुभव करने योग्य जीवंत विषय बनकर सामने आया।इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि विद्यार्थियों को सही मंच और अवसर मिले, तो वे विज्ञान की दुनिया में भी आकाश की ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं।
- - शौर्य,तनीषा,भव्यम,रिदान, विराज ,युवान, धानवी, प्रांजल , सावि 3 अंकों के साथ बढ़त पर-स्पर्धा में 14 अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाडिय़ों सहित कुल 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैंरायपुर। रायपुर जिला शतरंज संघ व चेस शाला द्वारा ,रिवर डेल वल्र्ड स्कूल में आयोजित शतरंज चयन स्पर्धा में 3 चक्रों के बाद आयु वर्ग 7 से वल्लरी, व संस्कृति आगे चल रहे हैं ,वहीं बालक वर्ग में युवान रिदान व विराज 3 अंकों पर हैं।अंडर 11 बालक वर्ग में प्रांजल भव्यम,व बालिका वर्ग में सावी धानवी 3अंकों के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं ।वहीं अंडर 15 बालक वर्ग में विवान व बालिका वर्ग में तनीषा ड्रोलिया 3अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए है ।रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा में आज 12 मई को बालक वर्ग में 3 व बालिका वर्ग में 2 राउंड खेला जाएगा , तत्पश्चात विजेता का फैसला किया जाएगा ।स्पर्धा आयु वर्ग 7 ओपन,11 ओपन और बालिका, आयु वर्ग 15 ओपन व बालिका स्विस लीग पद्धति खेली जा रही है, वही आयु 7 बालिका वर्ग में राउंड रॉबिन पद्धति से क्लासिकल फॉर्मेट में आयोजित है।रविवार को स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर रिवर डेल वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर आकांक्षा गोयल और सौरभ अग्रवाल उपस्थित थे।जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा में 14 अंतराष्ट्रीय रेटेड खिलाडिय़ों सहित कुल 100 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हंै, जिनमें से विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा ।स्पर्धा के मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा है,हेमा नागेश्वर,प्राची यादव ,तुषार गुप्ता, अक्षत महोबिया व उत्कर्ष यादव सहयोगी के रूप में है,स्पर्धा के संचालक फिडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव हैं ।
- भिलाई । भिलाई नगर निगम भिलाई में खुले में मांस मछली बेचा जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इसके लिए नगर निगम भिलाई के सभी जोन के स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया है, कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं पर भी खुले, सार्वजनिक स्थल पर मांस मछली बेची जा रही है। वहां पर कार्रवाई करें। आदेश प्राप्त होते ही सभी जोन में कार्रवाई शुरू हो गई है। देखने में आ रहा है कि रविवार एवं बुधवार को अधिकांश जगहों पर खुले में मांस मछली की दुकान खुल जाती हैं। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें प्रश्रय दिया जाता है। यदि स्थानीय लोग ऐसी दुकानों का विरोध करेंगे, वहां पर खरीदने नहीं जाएंगे यह दुकान नहीं लगेगी। छत्तीसगढ़ नगर निगम अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उक्त व्यवसाय के लिए निर्धारित बेंडिंग जोन प्रदान करके दिया जाना है। जिससे वे व्यापारी वहीं पर व्यवसाय कर सके। जोन के सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी से समन्वय बनाकर के बेंडिंग जोन का प्रस्ताव बना करके नजरी नक्शे सहित मंगलवार को शाम 4:00 बजे तक प्रस्तुत करेंगे। इस बात का ध्यान रखा जाएगा की जहां पर वेंडिंग जोन बनाई जाए वहां पर किसी प्रकार का धार्मिक स्थल ना हो, आसपास के लोगों को किसी प्रकार का आपत्ति भी ना हो। कहीं पर भी खुले में मांस मछली विक्रय करने वालों वालों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। कुछ जगहों पर निर्धारित स्थल बनाया गया है। इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुसार दुकान खुल जा रही हैं। सभी जोन में कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कार्य में जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, वीरेंद्र बंजारे, हेमंत माझी, वी के सैमुअल, अपने क्षेत्र के प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, शरद दुबे, बसंत देवांगन, बालकृष्ण नायडू के साथ समन्वय बना कार्य कर रहे हैं।
-
रायपुर - पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी के साथ जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव स्वास्थ अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर ने अरमान नाला का निरीक्षण किया. पार्षद आकाश तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से नई बस्ती में बारिश में जलभराव होता है, तो उसके लिए जो उचित प्रयास किए जाने चाहिए उस ओर क़दम बढ़ाया जा रहा है आने वाले सालों में इस परेशानी से निजात दिलाना प्रथम प्राथमिकता है इसी कार्य प्लानिंग के तहत कार्य किए जा रहे हैं, जिसमे नाला सफाई नाला निर्माण किया जाएगा. अरमान नाला ऑक्सीजोन रविनगर नूरानी चौक नई बस्ती पंडरी शंकर नगर होते हुए छोकरा नाला में मिलता है तो इस नाले की सफाई होने से यहां के चार वार्डो को जल भराव से निजात मिलेगी. यदि अरमान नाले की अच्छे से सफाई की जाती है तो आसपास के चार वार्डो में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी. पार्षद आकाश तिवारी ने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों से अपील की है कि अरमान नाले की पूरे तल्ले से लद्दी निकाल कर सफाई की जाए जिससे आने वाली बारिश में जनता को जलभराव की परेशानी ना हो और इस समस्या का पूरी तरह निदान करने की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास किया जाये.
-
खरोरा के पास बड़ा हादसा, पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे ग्रामीण
रायपुर। रायपुर जिले में खरोरा के पास सड़क हादसे में 14 ग्रामीणों की मौत हो गई। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्यमार्ग पर रविवार की देर रात करीब 12.30 के आसपास हुए एक सड़क हादसे में 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं, दर्जनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ, जब ग्राम चटौद (थाना विधानसभा क्षेत्र) के ग्रामीण स्वराज माजदा वाहन से पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर खरोरा थाना क्षेत्र के ग्राम बाना बनारसी से लौट रहे थे। मृतकों में 10 महिलाएं, दो बालिकाएं, एक बालक और एक छह माह की बच्ची शामिल है।सारागांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पहले माजदा की टक्कर हाईवा से हुई थी, जिसके बाद वह ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा वाहन में सवार लोगों में से कई की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक साल से कम उम्र के बच्चे की भी मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय माजदा वाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे, जो एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग वाहन में फंसे रह गए, जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने समस्त नगरवासियों को बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 के अवसर पर अग्रिम शुभकामनायें देते हुए बौद्ध धर्म के सभी अनुयायियों सहित समस्त नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने हेतु और रायपुर को स्वच्छ, सुन्दर, हरित, विकसित और सुव्यवस्थित नगर बनाने सकारात्मक ऊर्जा शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान बुद्ध के दिव्य श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना की है. महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश वर्तमान समय में और अधिक प्रासंगिक हैँ.नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे और सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रायपुर नगर के हित में स्वच्छता एप्प डाउनलोड कर मोबाइल पर स्वच्छता फीडबैक देने की एक बार पुनः विनम्र अपील की है.
- रायपुर ।नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के परिक्षेत्र में बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा) दिनांक 12 मई 2025 को मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस - मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को किसी भी दुकान में मांस - मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस - मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने - अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस - मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे और महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवस पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।
- -बालोद जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति का किया सराहना--जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसपी एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि-4714 आवेदनों का किया गया निराकरण, ग्रामीणों एवं हितग्राहियों को मिली सौगातबालोद। संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता से प्राप्त प्रत्येक आवेदनों का गुणवत्तायुक्त एवं समुचित निराकरण किया जाएगा। श्री राठौर आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम जुंगेरा में सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर अपना उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन का अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं अभिनव कार्य है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के समुचित निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई की भी भूरी-भूरी सराहना की। बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया सहित राकेश यादव छोटू, पे्रम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री सुरेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री राठौर ने शिविर स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण कर वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से प्राप्त आवेदनों एवं इसके निराकरण हेतु की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान संभाग आयुक्त ने समाज कल्याण विभाग के स्टाॅल में ग्राम तरौद के दिव्यांग बुजुर्ग श्री दिलीप कुमार को बैसाखी एवं श्रवणबाधित श्री सम्पत लाल को श्रवण यंत्र प्रदान किया। इसके अलावा उन्होंने मछली पालन विभाग के स्टाॅल में ग्राम खैरतराई के दो मत्स्य पालक कृषक श्री मुकेश ढीमर एवं श्री राकेश ढीमर को मछली जाल प्रदान किया। इसके अलावा शिविर में आज अतिथियों के द्वारा ग्राम पाररास के कृषक श्रीमती चंद्रिका बाई को किसान क्रेडीट कार्ड एवं नैनो युरिया लिक्विड खाद, ग्राम जंुगेरा की बिमला बाई को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र एवं श्रीमती महेश्वरी को नया राशन कार्ड, मनीषा, नूतन बाई एवं गंगेश्वरी को को मनरेगा जाॅब कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह राजस्व विभाग के अंतर्गत ग्र्राम अमलीडीह के शत्रुघन को जाति प्रमाण पत्र एवं दैहान के पुनुराम को किसान किताब प्रदान किया गया। इसके अलावा श्रीमती रेखा शर्मा, गोपी चंद, रेखा बाई सहित 10 हितग्राहियों को किसान क्रेडीट कार्ड के अलावा खाद वितरण सहित हितग्राहियों एवं ग्रामीणों को शासन के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुंगेरा सहित जुंगेरा कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत जुंगेरा के अलावा ग्राम परसदा, सांकरा (ज), दरबारी नवागांव, जगन्नाथपुर, घुमका, कोहंगाटोला, तरौद, मनौद, खेरथाडीह, भोथली, ओरमा, बघमरा, डेंगरापार, खैरतराई सहित कुल 16 ग्राम पंचायतों के लोगों के द्वारा प्रस्तुत किए गए 4714 आवेदनों का परीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों के द्वारा सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें-मुन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री राठौर ने राज्य में सुशासन तिहार के आयोजन की सराहना करते हुए इसे आम जनता के वाजिब मांगों एवं समस्याओं के पड़ताल करने का अत्यंत कारगर माध्यम बन रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शासकीय कार्यों में पारदर्शिता आने के साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति एवं जरूरतमंद लोगों तक शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी। श्री राठौर ने जिले में चलाए जा रहे जल संरक्षण के अभियान की सराहना करते हुए जिले वासियों से इस कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री तोमन साहू ने राज्य शासन के सुशासन तिहार के इस आयोजन को अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं लोक हितैषी बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार सही मायने में प्रशासन को जनता तक ले जाने का एक अभिनव प्रयास है। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने सुशासन तिहार में उपस्थित संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं ग्रामीणजनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्रीमती मिश्रा ने सुशासन तिहार को शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं समयबद्ध तरीके से आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करने का अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान जिले में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 01 लाख 33 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्राप्त सभी आवेदनों का समुचित परीक्षण कर गुणवत्तायुक्त निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने पूरे देश और दुनिया की तरह बालोद जिले में भी जल संकट एवं लगातार घटते भूजल स्तर पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने आने वाले समय में पानी की इस भीषण संकट से निपटने हेतु समय रहते जल के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बालोद जिले के सभी नागरिकों से जल संरक्षण के कार्य में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने तथा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पौधरोपण कर उनकी देखभाल की समुचित व्यवस्था करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल ने सुशासन तिहार के आयोजन को राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी, जनहितैषी एवं दूरगामी कार्य बताते हुए इसकी सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने आम नागरिकों को साईबर फ्राॅड से बचाव के उपाय के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने शिविर में उपस्थित आम नागरिकों को आश्वास्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव आम जनता के सेवा एवं सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री पटेल ने सुशासन तिहार के अंतर्गत पुलिस विभाग को प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित करने की भी बात कही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू सुशासन तिहार के आयोजन को आम जनता के समस्याओं को सरल कर निर्धारित समयावधि में उनका निराकरण सुनिश्चित करने का राज्य शासन का महत्वपूर्ण अभियान बताया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया ने सुशासन तिहार के आयोजन की सराहना करते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का प्रतिवेदन वाचन करते हुए एसडीएम श्री सुरेश साहू ने सुशासन तिहार के प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की स्थिति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के अभियान में अपनी अनिवार्य भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई।शिविर में आज विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा सुशासन तिहार के पहले चरण के दौरान जुंगेरा कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों के आवेदकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों एवं निराकरण के संबंध में बारी-बारी से जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के अंतर्गत जुंगेरा कलस्टर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 3041, राजस्व विभाग को 253, महिला एवं बाल विकास विभाग को 221, विद्युत विभाग को 130, श्रम विभाग को 48, शिक्षा विभाग को 88, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी 40, परिवहन विभाग को 20, लोक निर्माण विभाग को 26, जल संसाधन विभाग को 26, पशुपालन विभाग को 12, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र 07 सहित विभिन्न विभागों से प्राप्त 4714 आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर विधायक, संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों द्वारा स्थल में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया।
- बालोद,। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुँचाने शुरू की गई ’सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मैदान सुरेगांव तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल मैदान ओडारसकरी में 13 मई 2025 को ’समाधान शिविर’ का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल मैदान सुरेगांव में डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बीजाभांठा, हथौद, डेंगरापार, रानीतराई (कि), किसना, सिंगारपुर, भालूकोन्हा हड़गहन, भुरकाभाट, मनकी (क), केवट नवागांव, सुरेगांव, झिटिया, परसाडीह (सु), फरदफोड़, भण्डेरा पसौद, परसुली, मुढ़िया, भेड़ी (सु) अहि. नवागांव के निवासी शामिल होंगे। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल ओडारसकरी में गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम माहूद (अ), डुड़िया, मटिया (अ), देवगहन, ओड़ारसकरी, चीचा, भिलाई, तिलखैरी, गुरेदा, भरदाखुर्द, डंगनिया, नाहंदा, देवरी (ख) के निवासी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन निर्धारित तिथि को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा।
- - रामनगर कबीर चौक में आवश्यक सुधार मरम्मत कराने दिए निर्देश-रामनगर मुख्य मार्ग नाली पर से मुर्गी दुकान तत्काल हटाने कहा- निगम ने मुर्गी दुकान तत्काल हटाकर किया 5000 रूपये सडक़ बाधा जुर्मानारायपुर। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 7 के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल और संत रामदास वार्ड में 1 करोड़ 18 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से 6 विविध नवीन विकास कार्यों को शीघ्र कराये जाने नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, निगम जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, निगम अपर आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ श्री यू. एस. अग्रवाल , प्रभारी अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे, श्री अतुल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं,महिलाओं, नवयुवकों,आमजनों की उपस्थिति में श्रीफल फोडक़र और कुदाल चलाकर भूमिपूजन कर कार्यारम्भ किया. सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 के क्षेत्र में अधोसंरचना मद से 40 लाख रूपये की लागत से वार्ड के विभिन्न स्थानों में जीआई पाईप लाईन विस्तार कार्य, 20 लाख रूपये की लागत से वार्ड के शीतला माता मन्दिर के समीप शेड निर्माण कार्य,3 लाख रूपये की लागत से वार्ड के गोकुल नगर लक्ष्मी चौक में कक्ष निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा. इसी प्रकार संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के क्षेत्र में 35 लाख रूपये की लागत से कर्मा चौक में सौंदर्यीकरण कार्य,10 लाख रूपये की लागत से वार्ड में रामनगर पुलिस चौकी के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, 10 लाख रूपये की लागत से वार्ड के भवानी नगर भरत नगर में जय माँ भवानी दुर्गा भैंसासुर मन्दिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीघ्र कराये जायेंगे.प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कबीर चौक रामनगर में आवश्यक सुधार मरम्मत कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ को दिए.प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर कब्जा जमाकर लगाई गयी मुर्गी दुकान को हटाने के निर्देश स्थल पर नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए और सडक़ पर कब्जा जमाकर व्यवसायरत बिरयानी दुकान संचालक को दुकान तत्काल दुकान की सीमा में सडक़ के किनारे लगाने की तत्काल कड़ी हिदायत देने कहा, अन्यथा की स्थिति में बिरयानी दुकान सडक़ से हटाने के निर्देश नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर को दिए. नगर निगम जोन 7 की टीम द्वारा रामनगर मुख्य मार्ग में नाली पर से मुर्गी दुकान को तत्काल हटाया गया और सम्बंधित दुकानदार से तत्काल 5000 रूपये सडक़ बाधा जुर्माना वसूला.
-
भिलाई नगर। समाज सेविका और लेखिका सरस्वती धानेश्वर का प्रथम काव्य संग्रह 'लम्हों का आईना' का शनिवार को सांसद विजय बघेल ने अपने निवास पर विमोचन किया। सरस्वती धानेश्वर पिछले एक दशक से अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ जुड़कर शांति एवं मानवता के लिए सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मेंअपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं, साथ ही वे लेखिका और कवियत्री भी हैं। विदित हो कि सम सामयिक विषयों पर उनके लेख और कविताएं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। श्री नर्मदा प्रकाशन, लखनऊ के सौजन्य से प्रकाशित उनके पहले काव्य संग्रह 'लम्हों का आईना' में जीवन के अलग-अलग भावों और विषयों को समेटा गया है।
इनकी कविताएं समाज को सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उम्मीद की किरण भी दिखाती हैं। इसके अलावा ये कविताएं व्यक्ति, परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए एक सही दिशा भी देती हैं। अब तक वे 13 बार सम्मानित हो चुकी हैं, जिनमें प्रमुख रूप से दुर्गा सम्मान, आदर्श कवि, अतुल्य नारी शक्ति, शक्ति स्वरूपा, नारी सम्मान, बेटी दिवस सम्मान, नारी शक्ति सम्मान तथा तेजस्विनी एवार्ड शामिल हैं। पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर रजनी बघेल, आदर्श एकता मंच के अध्यक्ष संतोष किचलू, सुनील सन्नी पसीने, जयश्री पवार, शेखर सिंह पवार, कल्पना सिंह, रविन्द्र कुमार धानेश्वर और अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।
-
बालोद/ सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत बालोद जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में जिला जनसंपर्क कार्यालय बालोद द्वारा विभाग की मासिक पत्रिका ’जनमन’ का वितरण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर में जिला जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा अतिथियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को जनमन पत्रिका का वितरण किया। जुंगेरा समाधान शिविर में जनसंपर्क विभाग के स्टाॅल में जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर, सोशल मीडिया समन्वयक श्री तनवीर खान सहित श्री राजेन्द्र कुंजाम, श्री कृष्णशरण साहू, श्री घनश्याम चन्द्राकर, श्री हुलेश रजक, श्री सुरेन्द्र साहू सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित लोगों को जनमन पत्रिका का वितरण कर शासन के योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।
-
नगर पंचायत चिखलाकसा में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए सांसद, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं आला अधिकारी
698 आवेदनों का किया गया निराकरण, हितग्राहियों को मिली सौगात
बालोद/कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार शासन-प्रशासन के आम जनता के द्वार तक ले जाने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अभिनव कार्य है। श्री नाग जिले के डौण्डी विकासखण्ड के नगर पंचायत चिखलाकसा में सुशासन तिहार के अंतर्गत आज आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के महत्व एवं उद्देश्य के संबंध में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। समाधान शिविर में नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजू रावटे, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख, जनपद अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो, एसडीएम श्री नूतन कंवर, तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अरविंद नाथ योगी सहित अन्य अधिकारियों के अलावा पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा के निवासियों के द्वारा विभिन्न कार्यों से संबंधित प्राप्त कुल 698 आवेदनों का गहन परीक्षण के उपरांत सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों के द्वारा 11 हितग्राहियों को आधार कार्ड एवं आयुष्माना कार्ड, 05 हितग्राहियों का श्रम पंजीयन, 02 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं 04 हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान करने के अलावा हितग्राहियों को शासन के अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा नन्हें बच्चों को स्वादिष्ट खीर खिलाकार उनका अन्नप्राशन कराने के साथ-साथ गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंट कर उनके गोदभराई रस्म को पूरा किया गया। इस अवसर पर सांसद एवं अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शासकीय योजनाओं में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका दूरगामी परिणाम देखने को मिलेगा। समारोह में सांसद श्री नाग ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जल संरक्षण के कार्य में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत चिखलाकसा के अध्यक्ष श्रीमती कुंती देवांगन ने सुशासन तिहार के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन ने राज्य में सुशासन तिहार के महत्वपूर्ण आयोजन की भूरी-भूरी सराहना करते हुए इसे लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी कदम बताया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर ने सुशासन तिहार को आम जनता के मांगों एवं समस्याओं का पड़ताल कर समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण करने का महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए इसकी भूरी-भूरी सराहना की। वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आम जनता को अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए शासकीय कार्यालयों के अलावा जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय तथा अन्य स्थानों के चक्कर लगाने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का समुचित निराकरण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा में परिवहन विभाग से 07, आबकारी 01, स्वास्थ्य विभाग से 08, खाद्य विभाग से 07, राजस्व विभाग से 11 एवं नगरीय प्रशासन से 11 सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 698 आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। -
बालोद/सुशासन तिहार 2025 बालोद जिले के ग्राम जुंगेरा की श्रीमती गनेश्वरी बाई और नूतन बाई के जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आया है। क्योंकि आज उनकी एक समस्या का त्वरित समाधान हो चुका है। गनेश्वरी और नूतन ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत जुंगेरा में मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। उनके इस आवेदन पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका मनरेगा जाॅब कार्ड बना दिया। जिसे आज ग्र्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें प्रदान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि वे गृहिणी है और अब तक वह अपने घर के कामकाज तथा खेती कार्य में मजदूरी करती थी। लेकिन मनरेगा जॉब कार्ड मिलने के बाद अब उसके पास बाहर काम करने का अवसर होगा। इस जॉब कार्ड के जरिए वे मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में हिस्सा ले सकेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह आय का एक नया स्रोत उसके परिवार को मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिल रहा है, जिसके तहत उन्हें प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। इस योजना ने उनके परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद की है, और अब मनरेगा जॉब कार्ड के साथ वह अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही हैं। अपने आवेदन का त्वरित समाधान होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। -
सुशासन तिहार में शीघ्रता से काम होने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
बालोद/सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर में किसान किताब की द्वितीय प्रति मिलने पर किसान श्री पुनुराम ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में पहुंचे ग्राम दैहान के किसान श्री पुनुराम ने बताया कि उनका पहले जो किसान किताब था, वह बहुत पुराना होने के कारण उसे उपयोग में नहीं ला पा रहे थे, जिससे बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। नया किसान किताब बनाने के लिए काफी समय से सोंच रहे थे, लेकिन नहीं बनवा पा रहा था। श्री पुनुराम ने बताया कि सुशासन तिहार की जानकारी गांव में मुनादी द्वारा मिलने पर उन्होने पंचायत में जाकर नया किसान किताब बनाने के लिए आवेदन किया और आज उन्हें समाधान शिविर में निःशुल्क नया किसान किताब मिल गया। नया किसान किताब के लिए किसी प्रकार की राशि भी नहीं लगा है। श्री पुनुराम ने कहा कि सुशासन तिहार बहुत मददगार साबित हुआ है। उन्होंने सुशासन तिहार आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। किसान श्री पुनुराम ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर सभी किसानों के लिए बहुत अच्छा है। उनके आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से बहुत सारी योजनाओं की जानकारी मिली है। - *विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को किया गया लाभान्वित**बुजुर्गो को मिला आयुष्मान कार्ड, मिली सेहत की सुरक्षा*बिलासपुर / जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत शिवतराई में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में 10 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से प्राप्त सभी मांगों एवं शिकायत के आवेदनों का निराकरण किया गया। 1944 आवेदन मिले थे जिनमें से 1808 का निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, मछली पालन, पशुधन विकास, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, आबकारी विभाग, जिला सहकारी, वन विभाग, श्रम विभाग, खाद्य विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई। सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। समाधान शिविर में श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, कोटा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधे लाल भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम श्री नितिन तिवारी, सीईओ श्री युवराज सिंहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।समाधान शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास आवास की चाबी, कृषि विभाग द्वारा स्प्रेयर और लपेटा पाइप, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, एनआरएलएम के तहत समूह की दीदियों को बैंक लिंकेज का चेक से लाभान्वित किया गया।विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अवलोकन किया। स्टॉल में अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।*बुजुर्गो को मिला आयुष्मान कार्ड, मिली सेहत की सुरक्षा*समाधान शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। श्रीमती आस बाई, श्रीमती गंगा बाई, कौशल्या बाई जगत और नेम सिंह जगत को आयुष्मान कार्ड मिला है। प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के तहत उन्हें यह कार्ड दिया गया। कार्ड मिलते ही 77 वर्षीय शिवतराई निवासी श्रीमती आस बाई की बूढ़ी आंखों में चमक आ गई। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में यह कार्ड हमारे लिए बहुत बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हम बुजुर्गो की सुध ली है। उनका आभार जताते हुए कहा कि किसी बड़ी बीमारी में यह आयुष्मान कार्ड हमारे बहुत काम आएगा। हम जैसे गरीबों के लिए महंगा इलाज करा पाना संभव नहीं होता है।
- महासमुंद / जिले में सुशासन तिहार का तीसरा और अंतिम चरण 30 मई तक चलेगा, जिसके अंतर्गत जिले में कुल 49 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 5 मई से अब तक जिले में 12 समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।आगामी समाधान शिविर 12 मई को महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोडार ग्राम पंचायत कौवाझर में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 13 मई को 4 स्थानों पर शिविर आयोजित है। जिसमें पिथौरा विकासखंड अंतर्गत पिरदा हाई स्कूल भवन में, बसना अंतर्गत ग्राम बरोली पूर्व माध्यमिक शाला में, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरीपठारीमुडा में तथा सरायपाली विकासखंड अंतर्गत हाई स्कूल सिंघोड़ा में समाधान शिविर का आयोजन होगा।
- मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में "ऑपरेशन बाज" अभियान के तहत मुंगेली पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए एक और सफलता हासिल की है।थाना लालपुर क्षेत्र में पुलिस ने 42.5 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सत्यप्रकाश टोण्डे, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम इंदलपुर थाना लालपुर का रहने वाला है। आरोपी से 4250 रुपये मूल्य की शराब तथा तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की स्पलेण्डर मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 60,000 रुपये) को भी जब्त किया गया है।इस कार्रवाई के संबंध में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पुलिस को यह कार्रवाई 09 मई को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सांवतपुर नहर रोड में घेराबंदी कर सफलता पूर्वक अंजाम दी गई।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता (थाना प्रभारी लालपुर), सउनि दिलीप प्रभाकर, प्रआर रामशंकर साहू, आरक्षक मनीष गेंदले, तोरण सोनवानी, अशोक जोशी, देवेन्द्र नागरे, गुलाब रात्रे एवं सैनिक दूजराम का सराहनीय योगदान रहा। मुंगेली पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
-
बिलासपुर/ यह कहानी तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुण्डा के आश्रित ग्राम भौवाकापा की है। भौवाकापा एक छोटा सा ग्राम है जिसमें 151 परिवार रहते हैं। जल जीवन मिशन आने के पहले गांव के लोगों को पेय जल सम्बंधित समस्या बनी रहती थी। भौवाकापा के लोगों को पीने के पानी के लिए हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था और गर्मी के दिनों में भू जल स्तर में गिरावट की समस्या के कारण हैण्डपंप से भी पानी नहीं मिल पाता था, तब गांव में हैण्डपंप होने के बाद भी पेयजल संबंधित समस्या बनी रहती थी। अब जल जीवन मिशन के तहत भौवाकापा में एकल ग्राम योजना अंतर्गत 44.16 लाख रूपये की लागत से पूरे गांव में 151 टेपनल कनेक्शन दिए जाने के लिए 40,000 लीटर का उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया एवं 1894 मीटर यू.पी.वी.सी. पाइप लाइन ग्राम में बिछाया गया है।भौवाकापा में जल जीवन मिशन का पानी पहुंचने से लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है, अब भौवाकापा के लोगों को पेयजल संबंधित समस्या से निजात मिल गई है।
जल जीवन मिशन के तहत हितग्राही कुमारी सुरूज लहरे का कहना है कि जल जीवन मिशन से पहले उन्हें पेयजल के लिए हैण्डपंप पर निर्भर रहना पड़ता था और अपनी बारी के इंतजार में बहुत समय व्यतित हो जाता था जिससे वे अपने घरेलु कार्यों को करने में पिछड़ जाती थी और कई महत्वपुर्ण कार्य समय के कमी के कारण चुक जाता था। कुछ साल पहले हैण्डपंप पर पावर पंप लगाया गया जिससे पानी निकालने में लगने वाला श्रम का बचत तो हुआ परंतु शुद्ध पेयजल के लिए घर से बाहर दूर ही जाना पढ़ता था और पंप खराब होने कि स्थिति में पानी की गंभीर समस्या होती थी, जल जीवन मिशन के तहत अब घर पर ही टेप नल लगाये जाने से पानी भरने हेतु बाहर दूर जाना नहीं पड़ता, अब घर का सारा काम सही समय पर हो जाता है।
हितग्राही श्री हरप्रसाद चतुर्वेदी का कहना है कि इस योजना से पहले पानी भरने के लिए उन्हे दुसरे मोहल्ले जाना पड़ता था वहां लोगों की भारी भीड़ हुआ करता था जिसके कारण पानी भरने में बहुत मशक्कत करनी पड़ता था कई बार इनही लोगों से लड़ाई हो जाया करती थी परंतु अब जल जीवन मिशन योजना से घर पर ही शुद्ध पेयजल पाप्त हो रहा है जिससे मैं बहुत खुश हूं।
भौवाकापा के ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन ने भौवाकापा के लोगों के जीवन स्तर में काफी परिवर्तन लाया है, जहां लोग पहले पेयजल के लिए अपना मुख्य कार्य भी छोड़ देते थे परंतु अब घर पर नल से जल मिल जाने से लोग अपने मुख्य कार्य जैसे कृषि एवं अन्य व्यवसाय आदि पर ध्यान दे पाते है जिससे लोगों के आर्थिक स्थिति में सुधार संभव हुआ। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद दिया। - -तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राईव में विद्युत तारों में लटकते फ्लैक्स हटाए, रामनगर बाजार, जीई मार्ग, एम्स हॉस्पिटल, समता कॉलोनी मुख्य मार्ग, तेलीबाँधा एक्सप्रेसवे को कब्जामुक्त करवायारायपुर -रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप और रायपुर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनो के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही व्यापक रूप से निरन्तर जारी है।टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा तेलीबाँधा तालाब मरीन ड्राईव में विद्युत तारों पर लटकते फ्लैक्स को हटाने की अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी. वहीं रामनगर बाजार मार्ग, जीईमार्ग, एम्स हॉस्पिटल टाटीबंध मुख्य मार्ग, समता कॉलोनी मुख्य मार्ग, तेलीबाँधा एक्सप्रेस वे के नीचे, सहित राजधानी शहर रायपुर के अन्य विभिन्न मुख्य मार्गो और बाजारों को अतिक्रमण और अवैध कब्जोँ से ठेले गुमतियाँ सड़क बाधा, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स को हटाकर नागरिकों को जनहित में सुगम और सुव्यवस्थित यातायात दिलवाकर त्वरित राहत दिलवाने का कार्य यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में किया ।इस प्रकार नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग एवं जोनो के नगर निवेश विभाग की टीमो ने यातायात पुलिस बल सहित मिलकर विभिन्न जोनो में अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की एवं मार्गो के यातायात को सुगम बनाकर नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी। अभियान निरंतर जारी रहेगा।