- Home
- छत्तीसगढ़
- -'जान है कीमती, हेलमेट जरूर लगाएं' : मुख्यमंत्री श्री सायरायपुर / सुशासन तिहार के दौरान शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के औचक निरीक्षण हेतु बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के बलदाकछार पहुँचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गाँव के दो युवाओं को अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। उन्होंने बरगद के नीचे लगी चौपाल में बलदाकछार के 24 वर्षीय श्री धनंजय पटेल और 28 वर्षीय श्रीमती हेमलता चंद्राकर को हेलमेट पहनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की जान अनमोल है। सड़क पर वाहन चलाते समय दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट सिर में गंभीर चोटों से बचाता है। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाना न केवल यातायात नियमों का पालन है, बल्कि स्वयं की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
-
रायपुर/ लगभग सुबह 8 बजे रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश उप अभियंता श्री नवीन वर्मा की उपस्थिति में जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत चिकनी मंदिर के पास , बैजनाथपारा ,जवाहर मार्केट के सामने , धोबी गली में सामने सड़क एवं नाली में बाहर रखे टेबल की जप्ती , लगे एंगल आदि अन्य सामानों को तोड़ने एवं जप्ती की कार्यवाही की गई.
-
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 6,951 आवेदनों का हुआ निराकरण*
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज धरसीवा ब्लॉक के ग्राम गोढ़ी के शासकीय मिडिल स्कूल में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आमजनों की मांगों को पूरा कर उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया। शिविर में 6,951 मांगों और शिकायतों का निराकरण किया गया। साथ ही शिविर स्थल में आए गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म हुई, बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया और बालिकाओं को सेनेटरी किट प्रदान किया गया।शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन का असर है कि आज हम जनता के पास उनकी समस्याओं को जानने और उनका निराकरण करने पहुंचे हैं। केवल सुशासन तिहार ही नहीं, आगे भी आमजनों की समस्या का समाधान होता ही रहेगा। शिविर में मांगे ज्यादा और शिकायतें कम है इसका मतलब है कि हम जनता की समस्याओं का समाधान करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं, धरसीवा में सड़क पर दुर्घटना क्षेत्र है, इसीलिए हेलमेट अवश्य लगाएं। आप सभी के सहयोग से हम गोढ़ी को आदर्श ग्राम बनाएंगे।प्रभारी सचिव एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने आज समाधान शिविर पहुंचकर स्वास्थ्य, खाद्य, विद्युत सहित अन्य विभागों के स्टॉल में आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। साथ ही शिविर में लगाए गए स्वास्थ्य कैंप में एआई पद्धति से टीबी परीक्षण कराया। श्रीमती शर्मा ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सुशासन तिहार के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्वक निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। वैसे ही आमजनों की जो मांग के आवेदन आए है, उन्हों पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर डॉ. सिंह की सराहना करते हुए कहा कि आमजनों के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ऋण पुस्तिका बनाने के लिए स्टॉल लगाना एक अच्छी पहल है। हम सभी गोढ़ी ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का प्रयास करेंगे।कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। शिविर में आमजनों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जा रहा है। सुशासन तिहार में यदि आमजनों की समस्या का समाधान नहीं होता तो हम दोबारा प्रयास करेंगे और समस्याओं का निराकरण हो सके। आपके और प्रशासन के बीच केवल एक फोन कॉल की दूरी है। आमजन कभी भी अपनी समस्या को लेकर कलेक्टर कॉल सेंटर में फोन कर सकते है। आपकी समस्याओं का समाधान होगा और आपकी सूचित भी किया जाएगा।एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से प्रशासन जनता के करीब पहुंची है। पुलिस विभाग के पास जो आवेदन आए है उनका हम निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। सामाजिक कुरीतियों से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त होती है, जिसका एक कारण नशा है। हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं और नशे में वाहन न चलाएं। उन्होंने अपील किया कि आप सभी नशे से दूर रहे और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने प्रेरित करें। इसकी शुरुआत घर से करें।समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन, एसडीएम श्री नंदकुमार चौबे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
*कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में 132 आवेदनों का हुआ निराकरण*
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में ग्राम समोदा में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आमजनों की मांगों को पूरा कर उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम समोदा में 132 मांग और शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका आज शत-प्रतिशत निराकरण हुआ।शिविर में आमजनों के आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए उनका आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, किसान किताब (ऋण पुस्तिका) बनाई गई और मंच में उपस्थित जनप्रतिधिनियों द्वारा उन्हें प्रदान किया गया।समाधान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। -
प्रावीण्य सूची के विद्यार्थी को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
दुर्ग /जिला अंतर्गत प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग, पाटन, पिनकापार में संचालित हैं। उक्त विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों को निःशुल्क अध्ययन के साथ ही साथ कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग एवं पाटन तथा पिनकापार (बालोद) के नाम से दुर्ग में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ठ रहा। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत, पाटन का 99 प्रतिशत व पिनकापार 99 प्रतिशत तथा 12वीं का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। प्रयास आवासीय विद्यालय दुर्ग के कक्षा 10वीं के छात्र बिटटू कुशवाहा पिता श्री कमलेश कुशवाहा (कृषक) ग्राम-नमारीकला चांदो, जिला-बलरामपुर का 97.83 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार प्रयास आवासीय विद्यालय की छात्रा कु. भूमिका साहू पिता श्री मनोज कुमार (कृषक) व माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम-मातेखेड़ा छुरिया राजनांदगांव निवासी का 97.66 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में 10वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला प्रशासन को गौरवान्वित किया। अध्यापन एवं परीक्षा की तैयारी में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार श्री हेमन्त कुमार सिन्हा सहायक आयुक्त के मार्गदर्शन में श्री आशीष गुप्ता प्रशासकीय अधिकारी के नियंत्रण एवं कोचिंग हेतु चयनित संस्था के सहयोग से उच्च अंक प्राप्त करने में विद्यार्थी सफल हुए है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं सहायक आयुक्त व प्रशासकीय अधिकारी द्वारा समस्त छात्र/छात्राएं व विद्यालय परिवार को उत्कृष्ठ परिणाम व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी है। -
_कृषि विश्वविद्यालय रायपुर का ऐतिहासिक प्रदर्शन : एक स्वर्ण, एक रजत एवं दो कांस्य पदक जीते_*
रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने एक बार फिर ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, उत्तर प्रदेश में आयोजित 22वीं अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता 2025 में विभिन्न स्पर्धाओं के अंतर्गत एक स्वर्ण, एक रजत तथा दो कांस्य पदक अर्जित किया है। इस प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए कृषि महाविद्यालय, कटघोरा के छात्र श्री अरमान खलखो ने दौड़ स्पर्धा के अंतर्गत 5000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग की दौड़ स्पर्धा में कृषि महाविद्यालय, रायपुर की छात्रा सुश्री बसंती नेताम, कृषि महाविद्यालय, भाटापारा की छात्रा सुश्री संध्या नेताम, कृषि महाविद्यालय, जगदलपुर की छात्रा सुश्री सुमति मंडावी एवं कृषि महाविद्यालय, अम्बिकापुर की छात्रा सुश्री सोमी वस्त्राकर ने 100ग्4 मीटर रिले रेस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, रायपुर के छात्र श्री अक्षय कुमार ने कांस्य पदक अर्जित किया। कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने पदक विजेता खिलाडियों के साथ-साथ दल में शामिल सभी खिलाडियों एवं खेल अधिकारी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की आशा व्यक्त की।उल्लेखनीय है कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा इस वर्ष आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या, उत्तर प्रदेश में 02 से 05 मई, 2025 तक 22वीं अखिल भारतीय अन्तर कृषि विश्वविद्यालयीन खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें देश भर के कृषि विश्वविद्यालय की टीमें शामिल हुई थीं। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का खिलाडियों का दल विश्वविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. आर.के. ठाकुर एवं डॉ. सुबुही निषाद के नेतृत्व में प्रतियोगिता में शामिल हुआ -
जोन 7 द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत शासकीय संपत्ति पर विज्ञापन लेखन चस्पा कर गंदा करने पर फन फेयर प्रबंधक पर 20 हजार रू. का अर्थदण्ड किया गया0*
रायपुर -रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनो के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही व्यापक रूप से की गई।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा ने जोन नगर निवेश विभाग की ओर से जोन क्षेत्र में अग्रसेन चौक समता कालोनी भैसथान मैदान के पास, शासकीय संपत्ति में विज्ञापन लेखन चस्पा कर गंदा करने एवं रायपुर शहर की सुन्दरता को प्रभावित करने पर संबंधित फन फेयर के प्रबंधक को तत्काल 20 हजार रू. का अर्थदण्ड नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग में निगम कोष में जमा करवाने के निर्देश दिये है एवं नियमानुसार शपथ पत्र देने निर्देशित किया है अन्यथा की स्थिति में प्रकरण में संबंधित पर नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही किये जाने निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा संबंधित थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग एवं जोनो के नगर निवेश विभाग की टीमो ने यातायात पुलिस बल सहित मिलकर विभिन्न जोनो में अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की एवं मार्गो के यातायात को सुगम बनाकर नागरिको को त्वरित राहत दिलवायी। जोन 5 नगर निवेश विभाग ने आमापारा चौक में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने एवं अतिकामको पर जुर्माना करने की कार्यवाही की। आमापारा मार्ग में फ्लैक्स निकालने की कार्यवाही की गई। जोन 10 नगर निवेश विभाग ने डुमरतराई थोक सब्जी मार्केट के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। डुमरतराई कौशल्या विहार गेट के सामने से एम्ब्रोशिया अटल परिसर चौक तक अभियान चलाकर नगर निगम जोन 10 नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता ने संयुक्त कार्यवाही की। जोन 8 नगर निवेश विभाग द्वारा वार्ड 70 के सरोना क्षेत्र से मुख्य मार्ग में रखी भवन निर्माण सामग्री रेत को जप्त करने की कार्यवाही की। जोन 5 एवं जोन 7 नगर निवेश विभाग ने मुख्य मार्गो में अतिक्रमण हटाने यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में संयुक्त अभियान चलाकर कार्यवाही की। वहीं नगर निगम जोन 4 नगर निवेश विभाग एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता ने यातायात पुलिस बल सहित डीकेएस सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल से जयस्तंभ चौक मुख्य मार्ग पर अभियान चलाकर मार्ग को अवैध कब्जो से मुक्त करने अभियान पूर्वक कार्यवाही की एवं मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करवाकर वाहन चालको नागरिको को सुगम व सुव्यवस्थित यातायात प्रदत्त कर त्वरित राहत दिलवायी। अभियान निरंतर जारी रहेगा। -
रायपुर - आज रात्रि रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत राजीव गाँधी वार्ड नम्बर 13 के विभिन्न स्थानों पर नालों, नालियों, उद्यानों सहित 10वें वित्त आयोग अंतर्गत प्रगतिरत पेवर ब्लाक लगाने के विकास कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड 13 के पार्षद एवं निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष श्री महेन्द्र खोडियार, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे सहित अन्य सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया. आयुक्त ने देवेन्द्र नगर में विद्यार्थी परिषद कार्यालय के समीप उद्यान के पास किये गए अवैध कब्जोँ को नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत सम्बंधित कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए. आयुक्त ने कार्यपालन अभियंता को 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत प्रगतिरत पेवर ब्लाक लगाने के कार्य को सतत मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए.आयुक्त ने राजीव गाँधी वार्ड नम्बर 13 क्षेत्र में गन्दे पानी की सुगम निकासी प्रबंधन करने सर्वे कर आवश्यकतानुसार नए नाले बनाने प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए.
-
*बैजनाथपारा, अमापारा चौक, घड़ी चौक, आश्रम रोड एवं जवाहर बाजार में टीम प्रहरी की बड़ी कार्रवाई*
रायपुर/ नगर निगम रायपुर द्वारा शहर की सड़कों को अवैध विज्ञापन, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से मुक्त करने हेतु चलाए जा रहे # *“ट्रिपल - जीरो जोन ”* अभियान के अंतर्गत आज नगर निगम रायपुर की टीम प्रहरी ने शहर के कई संवेदनशील और प्रमुख क्षेत्रों में सघन कार्रवाई की।*आज की प्रमुख कार्रवाई स्थल:*बैजनाथपारा: जहाँ सड़कों और फुटपाथों पर फैलाए गए अवैध कब्जे हटाए गए।*आमापारा चौक*: बाजार क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह बने ठेले-गुमटियों को हटाया गया।*घड़ी चौक (डीकेएस अस्पताल के पास):* सार्वजनिक स्थानों पर लगे अनधिकृत विज्ञापन और अतिक्रमण को हटाया गया।*आश्रम रोड* पैदल पथ और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही की गई।*जवाहर बाजार* व्यापारिक अतिक्रमणों पर सख्ती बरतते हुए मार्ग को सुगम किया गया।*ट्रिपल जीरो जोन क्या है?*नगर निगम रायपुर द्वारा लागू की गई यह नीति तीन मुख्य सिद्धांतों पर आधारित है:*1. कोई अवैध विज्ञापन नहीं**2. कोई अवैध सड़क पार्किंग नहीं**3. कोई अतिक्रमण नहीं*इस नीति के अंतर्गत शहर की प्रमुख सड़कें, चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थल चुने गए हैं, जहां सघन जनसंपर्क होता है और यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।*निगम प्रशासन की सख्त चेतावनी*रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के शर्मा के नेतृत्व उपायुक्त डॉ अंजलि शर्मा , नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा , कार्यपालन अभियंता श्री आशुतोष सिंह ,सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता, उप अभियंता श्री अमित सरकार अभियंता की आज की कार्यवाही में स्थल पर उपस्थिति रही। यह अभियान नियमित रूप से चरणबद्ध चलाया जा रहा है। रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की पुनरावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना, जब्ती और लाइसेंस निरस्तीकरण , सीलिंग की कार्यवाही जैसे प्रावधान भी लागू होंगे।*जनभागीदारी का आह्वान*नगर निगम ने नागरिकों, व्यापारियों एवं दुकानदारों से नियमों का पालन करने और शहर को स्वच्छ, सुगम एवं व्यवस्थित बनाने में सहयोग करने की अपील की है।*"ट्रिपल - जीरो जोन"* सिर्फ एक मुहिम नहीं, रायपुर के भविष्य को सुव्यवस्थित दिशा देने की जिम्मेदारी है। -
*0सभी होटलो में वाहन पार्किंग व्यवस्था प्रबंधन करें0*
रायपुर/आज राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शहर के होटल, लॉज संचालको को नगर निगम मुख्यालय में बुलाकर महापौर कक्ष में उनकी बैठक लेकर उन्हें शहर में किसी भी अप्रिय घटनाओं पर कारगर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशित किया कि होटल संचालक उनके होटल, लॉज में बिना आईडी प्रुफ के किसी को भी रूम ना दें, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। महापौर ने होटल संचालको को निर्देशित किया कि अपने होटलो में नियमानुसार व्यवस्थित वाहन कार पार्किंग का प्रबंधन करें।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने नगर निगम अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा स्वच्छ भारत मिशन के सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, सहायक अभियंता नगर निवेश श्री सोहन गुप्ता, उपअभियंता श्री अमित सरकार की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर के होटल लॉज संचालको की बैठक लेकर जनहित में आवश्यक चर्चा व विचार विमर्श करते हुए उन्हे अनेक निर्देश दिये है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में रायपुर शहर की स्वच्छ रैंकिंग बेहत्तर बनाने सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की अपील सभी होटल लॉज संचालको से की है। महापौर ने होटल लॉज संचालको से कहा है कि सिंगल यूज प्लॉस्टिक, डिस्पोजेबल आईटम का उपयोग बंद किया जाये, ताकि इसके पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से शहर को बचाया जा सके। 50 किलोग्राम प्रतिदिन से ज्यादा कूड़ा उत्पन्न करने वाले संस्थान बल्क वेस्ट जनरेटर की केटेगरी में आते हैं और उन्हें अपना गीला कूड़ा स्वयं प्रोसेस करना है। इसकी तैयारी की जाये। प्रत्येक माह जीरो वेस्ट इवेंट किया जाना है।महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने होटल, लॉज संचालको से कहा है कि शौचालय को सीधे नालियों से न जोड़ा जाए। सेप्टिक टैंक की सफाई अनाधिकृत लोगों से न करावे। सी.एस.आर. के अंतर्गत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सहयोग करे। महापौर ने होटल, लॉज संचालको से शहर हित में अपील की है कि आप सभी लोग अलग-अलग देशो, प्रदेशों, शहरों में आते-जाते रहते है। आपको वहां की जो भी कार्य अच्छा लगता है जिसको करने से रायपुर शहर को फायदा हो उसके बारे में अवश्य हमें बताए। ठेलों, गुमटियों में खाद्य पैकेजिंग प्रतिबंधित पॉलिथिन की जगह फूड पैकेजिंग पेपर का उपयोग किया जाना अनिवार्य हो। चाय की दुकानों एवं ठेलों-गुमटियों इत्यादि में नाश्ता, खाना परोसने हेतु चीनी मिट्टी, स्टील के बर्तनों का प्रयोग किया जाए तथा यहाँ विशेष साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाये।महापौर ने होटल, लॉज संचालको से अपील की है कि होटलों के बाहर कचरे का जमाव ना हो, डस्टबीन में रखकर डोर-टू-डोर गाड़ियों में डाला जावे। शहर के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें। होटल, लॉज के अंदर किचन में शुद्ध एवं ताजा खाद्य एवं पेय पदार्थों का उपयोग करें। हाइजीन अनुरक्षण करें। होटल, लॉज संचालक अपने किचन से निकलने वाले वेस्ट को सीधे निगम की नॉलियों में ना जोड़ें। एस.टी.पी. बनाकर सिर्फ पानी को ही बहाया जाये और वे नगर निगम में इसकी सूचना जरूर देवे।महापौर ने होटल लॉज संचालको से कहा कि आपके होटल, लॉज के बाहर निगम की नॉलियों में अतिक्रमण कर निकासी व्यवस्था प्रभावित ना होने पाये। इसको त्वरित संज्ञान में लेकर अतिक्रमण हटवा ले ताकि निकासी व्यवस्था प्रभावित ना हो। वेज व नॉनवेज सामग्री रखने के लिये अलग बर्तनों का उपयोग किया जाये एवं एक ही फ्रीज में वेज, नॉनवेज सामग्री ना रखी जाये। रेस्टोरेंट, बेकरी के किचन कर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। पानी की टंकी की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो एवं रसोईए साफ-सुथरे कपड़े, ग्लब्स व टोपी का उपयोग करे। - -मुख्यमंत्री ने सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों के अधिकारियों की ली बैठक-पेयजल, प्रधानमंत्री आवास और ग्रामीण रोजगार को लेकर दिए आवश्यक निर्देशरायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सभागार में सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने बैठक में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायतों के अनुसार जिन हैंडपंपों में मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें 10 दिवस के भीतर दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हैंडपंपों में राइजिंग पाइप का विस्तार कर जल्द मरम्मत की व्यवस्था की जाए, जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के साथ ही स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और नक्शा बंटांकन जैसे मामलों का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इसकी प्रगति पर विशेष ध्यान रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई हितग्राही प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो उसके द्वारा मकान बनाने के लिए परिवहन की जा रही रेत के वाहन को खनिज विभाग द्वारा नहीं रोका जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जो आवास मित्र अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी में प्रधानमंत्री आवासों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है, ऐसे में अधिक से अधिक प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों की आवश्यकता होगी। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजमिस्त्रियों को भवन निर्माण की सेट्रिंग और मेशन का प्रशिक्षण सुनिश्चित दिया जाए, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और निर्माण कार्य भी तीव्र गति से पूरे होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में गांव, गरीब और किसान हैं, जिनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष श्रीमती इंदुमणी पैकरा, विधायक श्री भैयालाल राजवाड़े, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., जिले के प्रभारी सचिव श्री भुवनेश यादव, सरगुजा संभाग के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
- रायपुर, /बस्तर संभाग में लगभग तीन दशकों से चला आ रहा नक्सली आतंक अब समाप्ति की ओर है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के सकारात्मक परिणाम अब ज़मीन पर दिखाई देने लगे हैं। इस परिवर्तन के साथ ही शासन द्वारा लंबे समय से बंद पड़े शासकीय कार्यालयों की पुनः स्थापना प्रारंभ कर दी गई है, जिससे बस्तर के दूरस्थ अंचलों में विकास की धारा बहने लगी है।वन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर वन विभाग के अधिसूचित मुख्यालयों में पुनः वन विभाग के कार्यालयों की स्थापना की जा रही है। वन विभाग सदैव आदिवासी एवं वनवासी समुदाय को वनों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। नक्सलियों के द्वारा बस्तर संभाग के अंदरूनी क्षेत्रों में स्थापित शासकीय कार्यालयों को निशाना बनाकर व्यापक नुकसान पहुँचाया गया। सुकमा जिले के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम, बीजापुर जिले के गंगालूर एवं पामेड़, तथा नारायणपुर के सोनपुर परिक्षेत्र कार्यालयों को नष्ट किया गया।विश्रामगृहों में तोड़फोड़, काष्ठ कूपों एवं डिपों में आगजनी तथा शासकीय कर्मचारियों पर हमले जैसी घटनाएँ आम हो गई थीं।इन हमलों में वन विभाग के कई समर्पित कर्मचारी कर्तव्य पालन करते हुए शहीद भी हुए। भय और असुरक्षा के चलते इन सभी कार्यालयों को क्रमशः दोरनापाल, कोन्टा, बीजापुर और नारायणपुर जैसे सुरक्षित क्षेत्रों से संचालित किया गया, जिससे शासन की पहुंच स्थानीय वनवासी समुदाय से धीरे-धीरे कम होती चली गई। इन कार्यालयों के दूर चले जाने से बस्तर के वनवासी क्षेत्रों में वानिकी कार्य, वन्यजीव सुरक्षा, एवं रोजगार गतिविधियाँ गंभीर रूप से प्रभावित हुईं। लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी 40 से 50 किलोमीटर दूर शहरों के कार्यालयों तक जाना पड़ता था, जिससे समय, श्रम और संसाधनों की भारी बर्बादी होती थी।छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लगभग 25 वर्षों पश्चात अब जब बस्तर में शांति लौट रही है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने दृढ़ संकल्प के साथ माओवादी आतंक से मुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। वन मंत्री श्री केदार कश्यप के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा बस्तर के इन अंदरूनी क्षेत्रों में पुनः शासकीय कार्यालयों की स्थापना की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए सुकमा के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, किस्टाराम, बीजापुर के गंगालूर एवं पामेड़, तथा नारायणपुर के सोनपुर परिक्षेत्र कार्यालयों को पुनः स्थापित कर शासकीय कार्यों का संचालन शुरू कर दिया है।इन कार्यालयों के पुनः संचालन से अब बस्तर के आदिवासी एवं वनवासी समुदाय को लघु वनोपज संग्रहण, काष्ठ कूप विदोहन, वानिकी कार्यों सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे उनके गांवों में मिलने लगा है। साथ ही, वन्य प्राणी एवं जैव विविधता के संरक्षण के प्रयास भी फिर से गति पकड़ चुके हैं। शासकीय कार्यालयों की पुनः स्थापना सिर्फ एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि बस्तर के वनवासियों के आत्मविश्वास की पुनर्प्राप्ति है। यह पहल दर्शाती है कि बस्तर अब सिर्फ संघर्ष की भूमि नहीं, बल्कि शांति, समरसता और सतत विकास की एक नई गाथा लिख रहा है।
-
-ऐनिमी एनीमेशन श्रेणी में गोल्ड, वेबटून में सिल्वर मेडल भारत की झोली में
रायपुर, /रायपुर के युवाओं ने अपने हुनर और रचनात्मकता से दुनिया को दिखा दिया कि सपने रेत पर नहीं, रंगों में रचे जाते हैं। ‘एंटैंगल्ड स्टूडियो’ के बैनर तले काम करने वाली इस टीम ने वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 में भारत के लिए ऐनिमी एनीमेशन श्रेणी में गोल्ड मेडल और वेबटून श्रेणी में सिल्वर मेडल जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन पहली बार भारत में हुआ। मुंबई में आयोजित चार दिवसीय समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस आयोजन में 90 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों की मौजूदगी में भारत की युवा प्रतिभा ने अपना परचम लहराया।टीम में शामिल ये सितारेगोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शुभ्रांशु सिंह, शेफाली सिंह, निहाल डुंगडुंग और प्रथम विरानी शामिल हैं। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है और ये युवा इंजीनियरिंग व फैशन डिज़ाइन जैसे विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से आते हैं। वे ऐनिमी की उस दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते थे जो अपनी रंगीनता, भावनात्मक गहराई और जीवंत पात्रों के लिए जानी जाती है।वेबटून में भी छत्तीसगढ़ के विजयी रंगवेबटून श्रेणी में सिल्वर मेडल छत्तीसगढ़ के ही एक और प्रतिभाशाली युवा विशाल मरावी ने जीता। वे भी एंटैंगल्ड स्टूडियो से जुड़े हैं और उनकी इस रचनात्मक जीत ने स्टूडियो को दोहरी सफलता दिलाई है।सपनों की यह उड़ान नागपुर से शुरू हुईशुभ्रांशु सिंह ने बताया कि इस रचनात्मक यात्रा की शुरुआत अक्टूबर 2024 में नागपुर में आयोजित रीजनल प्रतियोगिता से हुई। वहां विजयी होने के बाद, टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर 11 शहरों की विजेता टीमों के साथ मुकाबला किया और फाइनल के लिए चुनी गई। WAVES 2025 के मंच पर 20 से अधिक देशों की टीमों को पछाड़कर इन युवाओं ने भारत को स्वर्ण दिलाया।नज़रे अब टोक्यो परगोल्ड मेडल के साथ टीम को 2026 में टोक्यो, जापान में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऐनिमी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। टीम इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित है और मानती है कि यह भारत की ऐनिमी प्रतिभा को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने का सुनहरा मौका है।युवा सपनों का भविष्य है ऐनिमीटीम लीडर शुभ्रांशु सिंह का कहना है कि भारत में ऐनिमी एनीमेशन का भविष्य बेहद उज्ज्वल है और यह युवा वर्ग के लिए एक रचनात्मक व करियर विकल्प बन सकता है। रायपुर के इन रचनात्मक सितारों ने यह साबित कर दिया है कि तकनीक, कल्पनाशीलता और मेहनत का संगम हो तो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य से भी विश्व मंच पर छा जाना मुमकिन है। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री के. आर. पिस्दा के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री के. आर. पिस्दा एक कुशल प्रशासक, कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और लोकप्रिय अधिकारी थे। उन्होंने दंतेवाड़ा और कांकेर कलेक्टर सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए विकास के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने का संबल प्रदान करें।
-
झारखंड में आयोजित नेशनल स्पर्धा में जीता स्वर्ण और कांस्य पदक
एलिट कराटे ऐकेडमी बना फस्ट रनर अप चैंपियन
सिको काई आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में भागीदारी
झारखंड रांची के विश्वनाथ इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में हुई स्पर्धा
भिलाई। छत्तीसगढ़ का बहादुर बालक ओम उपाध्याय के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दिव्यांग ओम ने नेशनल स्पर्धा में अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक के साथ कांस्य पदक हासिल किया है। एलिट कराटे एकेडमी के मार्गदर्शन में झारखंड में आयोजित स्पर्धा में उन्होंने भागीदारी दी थी, जहां एकेडमी फस्ट रनर अप चैंपियन रही। बता दें कि बच्चों की जान बचाने के लिए ओम उपाध्याय को पिछले साल राज्यपाल से राज्य वीरता अवार्ड मिला था।
झारखंड रांची के ठाकुर विश्वनाथ सहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव में दूसरी कराटे चैंपियनशिप स्पर्धा रखी गई। जहां फिनिक्स शितोरियो कराटे डो एसोसिएशन इंडिया के बैनर तले एलिट कराते अकैडमी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
सिको काई कराटे इंटरनेशनल झारखंड के तत्वावधान में 3 और 4 मई को हुई स्पर्धा में सेकंड सिको काई आल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से आए लगभग 400 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जहां छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई से फिनिक्स शितोरियो कराटे डो एसोसिएशन इंडिया के बैनर तले एलिट कराते अकैडमी छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
जहां सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप में ओवर आल फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। यह सभी खिलाड़ी हैंशी अमल तालुकदार, शिहान दीपक गुप्ता और सेंसाई एनके कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन में नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। इस चैंपयनशिप में विशाल कुशवाहा ने एक कुशल टीम कोच की भूमिका का प्रदर्शन किया।
इन खिलाड़ियों को मिला पदक
इस प्रतियगिता में भिलाई से मानवी साहू कांस्य पदक, स्वरा गुप्ता रजत पदक, अविशी भट्ट 2 कांस्य पदक, वेदांता साहू स्वर्ण पदक, कशिका देवांगन रजत पदक, आद्या भट्टाचार्य 2 कांस्य पदक, चेतना साहू स्वर्ण पदक, संजीवनी जना रजत और कास्य पदक, वंश थोर कांस्य पदक, गणेश शर्मा कांस्य पदक, वेद केशरी रजत और कांस्य पदक, ओम उपाध्याय स्वर्ण पदक और कांस्य पदक, जय विश्वकर्मा स्वर्ण पदक और कांस्य पदक, सानिध्य चंद्राकर स्वर्ण पदक और रजत पदक, अर्पित साहू स्वर्ण पदक, वरुण कुमार वर्मा स्वर्ण पदक, मिहीर प्रधान कांस्य पदक, सत्यजीत जना कांस्य पदक, श्रेयस कुमार रजत पदक और कांस्य पदक, धीरज स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
तीन कोचों के साथ 30 खिलाड़ियों ने दी भागीदारी
इस नेशनल चैंपियनशिप में दुर्ग जिले के भिलाई कोहका के एलिट कराते एकेडमी के खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। एकेडमी के मुख्य कोच सेंसाई नंदकिशोर कुशवाहा के मार्गदर्शन में 2 कोच के साथ 30 खिलाड़ियों ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टीम में छत्तीसगढ़ का बहादुर दिव्यांग बालक ओम उपाध्याय ने भी भागीदारी दी। - -माथमौर में महुआ पेड़ की छांव तले लगी सीएम की चौपालरायपुर /सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के जब मुख्यमंत्री माथमौर गांव पहुंचे, तो गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई। अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए ग्रामीणों ने आस-पास लगे फूलों से सुन्दर गुलदस्ता तैयार कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि, नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने चौपाल की शुरुआत भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारों के साथ की। उन्होंने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और पंचायत में विकास कार्यों एवं जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री के आगमान की खबर पाकर आसपास के कोलियारी और कुवांरपुर पंचायत के साथ निकट के कई ग्रामों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीण माथमौर पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी समस्याएं और मांगें मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सामने रखीं।चौपाल में मुख्यमंत्री श्री साय ने राशन दुकान संचालन, महतारी वंदन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति पर ग्रामीणों से फीडबैक लिया। उन्होंने महिलाओं से पूछा कि, क्या उन्हें हर माह हजार रुपये की राशि समय पर मिल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट किया कि जिन नवविवाहित महिलाओं की पात्रता बनती है, उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की होगी स्थापनाजनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी सच्चाई जानने के साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने माथमौर और उसके आसपास के गांवों के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कुवांरपुर में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की घोषणा की। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फुलझर से चंदेला, तिलौली से दर्रीटोला, सनबोरा से पण्डो, कुवांरपुर से गाजर और पटपर टोला से चंदेला तक नई सड़कों के निर्माण की बात कही।राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए लगेगा बंदोबस्त कैंपमुख्यमंत्री श्री साय ने कुवांरपुर में नायब तहसीलदार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी और राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए बंदोबस्त कैंप आयोजित करने एसडीएम को निर्देशित किया। माथमौर में सामुदायिक भवन की भी स्वीकृति दी गई है, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों और बैठकों के लिए एक स्थायी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का जल्द होगा निर्माण, मिल चुकी है स्वीकृतिमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को यह भी जानकारी दी कि जनकपुर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण स्वीकृत हो चुका है, जिससे इस आदिवासी अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुवांरपुर में पढ़कर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से उनके भविष्य की करियर प्लानिंग पर बात करते हुए गांव में स्कूल की व्यवस्था की जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस. सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
- -, सुशासन तिहार के तहत चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया सीधा संवादरायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदिया में सुशासन तिहार के अवसर पर आकस्मिक दौरा कर ग्रामीणों से आत्मीय भेंट की। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर जब अचानक गांव के प्राथमिक शाला परिसर में उतरा तो यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में आश्चर्य और उत्साह का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक रूप से स्थानीय फूलों और पत्तियों से बने गुलदस्तों से उनका आत्मीय स्वागत किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यालय परिसर में स्थित कोसम पेड़ की छांव में चौपाल लगाई, जहां उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सभा की शुरुआत की और उपस्थित ग्रामीणों से आत्मीय संवाद स्थापित किया। उन्होंने सुशासन तिहार के मूल उद्देश्य को रेखांकित करते हुए यह स्पष्ट किया कि यह त्योहार शासन को जनमानस के और अधिक निकट लाने का माध्यम है, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना जैसी प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और इन योजनाओं के प्रभाव को लेकर ग्रामीणों से फीडबैक भी प्राप्त किया।चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न स्थानीय समस्याएं एवं आवश्यकताओं को साझा किया, जिन्हें गंभीरतापूर्वक सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने अनेक घोषणाएं कीं। उन्होंने छिंदिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण की घोषणा की ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकें। साथ ही गांव में दो सीसी सड़कों के निर्माण, एक सामुदायिक भवन के निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 17 में पुलिया निर्माण की स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री साय ने यह विश्वास दिलाया कि सरकार प्रदेश के हर कोने में विकास और सेवा की भावना के साथ कार्य कर रही है और कोई भी गांव या व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे, इसके लिए वे स्वयं जमीनी स्तर पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों तक सुशासन की पहुंच सुनिश्चित करना है। गांवों के चौपालों में बैठकर समस्याओं को सुनना और मौके पर ही समाधान करना, यह हमारी सुशासन की सरकार का हिस्सा है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लें और स्वयं जागरूक होकर अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित करें।मुख्यमंत्री श्री साय के इस अप्रत्याशित दौरे में अपने बीच पाकर काफी खुश थे। ग्रामीणों ने आत्मीय मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री श्री साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहली बार है जब राज्य का कोई मुख्यमंत्री सीधे उनके गांव पहुंचकर बिना औपचारिकता के खाट पर बैठकर उनकी बात सुनने आया है। इस पहल ने शासन और जनमानस के बीच की दूरी को कम किया है और लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास को और सुदृढ़ किया है।
- -उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की घोषणा पर अमल, सुडा ने मंजूर की राशिरायपुर. । राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने मुंगेली नगर पालिका में दो कार्यों के लिए तीन करोड़ 75 लाख 70 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव द्वारा अपने मुंगेली प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को पूर्ण करने सुडा द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है। राशि स्वीकृति के संबंध में सुडा द्वारा मुंगेली नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को परिपत्र जारी किया गया है। सुडा द्वारा मुंगेली नगर पालिका में हाट-बाजार उन्नयन कार्य के तहत बुधवारी बाजार के उन्नयन के लिए एक करोड़ 80 लाख 98 हजार रुपए मंजूर किए गए है। उद्यान उन्नयन कार्य के अंतर्गत पुष्पवाटिका के उन्नयन के लिए भी एक करोड़ 94 लाख 72 हजार रुपए की स्वीकृति सुडा द्वारा दी गई है।
-
रायपुर.। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायगढ़ नगर निगम में सड़क निर्माण तथा स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए दस करोड़ 99 लाख 26 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से यह राशि स्वीकृत की गई है। नगरीय प्रशासन विभाग ने रायगढ़ नगर निगम में घड़ी चौक से केवड़ाबाड़ी होते हुए ढिमरापुर चौक तक बी.टी. सड़क के निर्माण के लिए नौ करोड़ 49 लाख 58 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। विभाग ने रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 49 लाख 68 हजार रुपए मंजूर किए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने दोनों कार्यों में गुणवत्ता एवं निर्धारित मापदंड सुनिश्चित करते हुए समय-सीमा में काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
- -अच्छे अंक लाने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित-अंतिम छोर का गांव, जहां बढ़ रही शिक्षा के प्रति जागरूकता-मध्यप्रदेश की सीमा से लगे माथमौर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरारायपुर /राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र और विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के बच्चों में अब शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। इसकी बानगी राज्य के अंतिम छोर पर बसे एक गांव में संचालित स्कूल से सामने आई है। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा से लगे गांव कुवांरपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बैगा समुदाय की छात्रा कंगना बैगा ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (10वीं) में 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है।कंगना बैगा की इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिजन और स्कूल प्रशासन बल्कि पूरा गांव गर्वित है और परिणाम के बाद से जश्न मना रहा है।इस बीच सुशासन तिहार-2025 की कड़ी में औचक निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी.बी.) जिले के भरतपुर विकासखंड अंतर्गत माथमौर गांव पहुंचे। जैसे ही बच्चों को यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री उनके गांव आए हैं, वे अपनी सफलता की खुशी साझा करने के लिए उनसे मिलने पहुंच गए।मुख्यमंत्री श्री साय ने आत्मीयता और वात्सल्य के साथ बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने अभिभावक के रूप में संवाद करते हुए उनकी शिक्षा और भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से प्रदेशवासियों की समस्याओं, मांगों और शिकायतों के निराकरण की जानकारी दी जा रही है। कई स्थानों पर स्वयं मुख्यमंत्री पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री साय सुदूर अंचलों में शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए आकस्मिक दौरे कर रहे हैं।मुख्यमंत्री के आज माथमौर गांव आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों के साथ कई विद्यार्थी भी प्रदेश के मुखिया से मिलने पहुंचे। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर में पढ़ने वाली 10वीं की टॉपर छात्रा कंगना बैगा (83.67%), मीनाक्षी शुक्ला (82.83%) तथा 12वीं के विद्यार्थी विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और कु. शशि सिंह को मुख्यमंत्री ने पेन देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों से भविष्य की शिक्षा और करियर संबंधी योजनाओं पर संवाद किया।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जहां राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं, वहीं शिक्षा के प्रसार पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी का सकारात्मक परिणाम है कि अब सुदूर वनांचल क्षेत्रों के बच्चे परीक्षाओं में प्रवीण्य सूची में स्थान पा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा 7 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया था।
- -सुशासन लाने हम कर रहे भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद-कुमेली घाट को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने 81.90 लाख और सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रूपए की घोषणा-48 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों को दी मंजूरी-पटना के समाधान शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्रीरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 हजार से अधिक पंचायतों में एक साल के भीतर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नए-नए रिफॉर्म लाकर भ्रष्टाचार के रास्ते बंद कर रही है। भ्रष्टाचार को रोकने भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। वे आज सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम पटना में आयोजित समाधान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर कुमेली घाट को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने 81.90 लाख तथा सरना-देवगुड़ी के विकास के लिए 45.42 लाख रूपए की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न सड़कों, पुल-पुलियों के लिए 48 करोड़ 26 लाख रूपए की मंजूरी दी।मुख्यमंत्री श्री साय ने समाधान शिविर में कहा कि भूमि रजिस्ट्री के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। अब भूमि के ऑनलाइन रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण भी उसी दिन हो जा रहा है। पहले भूमि के रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए महीनों चक्कर काटना पड़ता था। अब रिफॉर्म के बाद एक ओर जहां भूमि की रजिस्ट्री में होने वाली धोखाधड़ी रूकेगी, वहीं लोगों को सुविधा भी मिलेगी। इसी प्रकार पारिवारिक दान और हक त्याग के मामलों को भी आसान किया गया है। अब 500 रूपए के शुल्क के साथ परिवार के सदस्यों को भूमि एवं संपत्ति दी जा सकती है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि पंचायतों में बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराने पहले चरण में राज्य में 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत दिवस के दिन से 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजीटल सेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) शुरू किए गए हैं। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को राशि के लेन-देन तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। दूसरे चरण में 6 माह के भीतर 5 हजार ग्राम पंचायतों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवासहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने के लिए आवास प्लस-प्लस के लिए सर्वे किया जा रहा है। सभी आवासहीन इस सर्वे करा लें, जिससे कि उन्हें आवास मिल सके।मुख्यमंत्री श्री साय ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का तत्परतापूर्वक निराकरण के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा की। उन्होंने शिविर में चार हितग्राहियों को मछली जाल, 5 हितग्राहियों को राशन कार्ड, चार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी। इसी प्रकार उन्होंने चार हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति और दो-दो हितग्राहियों को पशु शेड और बकरी शेड की स्वीकृति आदेश प्रदान किया।कार्यक्रम को खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और 15 ग्राम पंचायतों से आए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- -48 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और सुशासन से मिल रही आमजन को राहतरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत पटना की अमराई में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने 48 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ में सुशासन के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है।इस समाधान शिविर में 15 ग्राम पंचायतों से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिसने इसे उत्सव का रूप दे दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेढ़ साल पहले प्रदेश की जनता ने जो विश्वास जताया था, उसका प्रतिफल अब जनहितैषी योजनाओं के रूप में दिख रहा है। उन्होंने बताया कि किसानों को धान बोनस, तेंदूपत्ता मजदूरों के पारिश्रमिक में वृद्धि, महतारी वंदन योजना, श्रीरामलला अयोध्या धाम दर्शन और मुख्यमंत्री तीर्थ योजना जैसे निर्णयों से लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में 1460 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (सीएससी) स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधी सुविधाएं और जरूरी प्रमाण पत्र सहजता से मिल सकें।मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस-प्लस के तहत चल रहे सर्वे कार्य में छूटे हुए पात्र हितग्राही 15 मई तक नाम जुड़वाएं। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से पानी बचाने के लिए दलहन, तिलहन और मिलेट्स की खेती को अपनाने का आव्हान किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्राम पटना और आसपास के क्षेत्रों के लिए अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं कीं, जिनमें कुमेली घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 81.90 लाख रूपए, सरना देवगुड़ी विकास हेतु 45.42 लाख रूपए, सीसी रोड निर्माण हेतु 10 लाख, विभिन्न मार्गों एवं पुल-पुलियों के निर्माण हेतु 44 करोड़ रूपए से अधिक की राशि शामिल है।इस अवसर पर खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े सहित राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
- रायपुर। जिला न्यायालय परिसर / कुटुम्ब न्यायालय परिसर में 10 मई 2025 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया गया है। नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन न्यू कोर्ट बिल्डिंग के कक्ष क्रमांक 210 में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी।साथ ही गुरुद्वारा धन धन बाबा बुढडा साहिब कमेटी द्वारा नवीन ए.डी.आर भवन के पार्किंग स्थल में लंगर की व्यवस्था भी की गई है।
- बिलासपुर/ तखतपुर विकासखण्ड की 17 ग्राम पंचायतों में पीडीएस राशन दुकान संचालित के लिए 20 मई 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक आवेदक अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय तखतपुर की खाद्य शाखा में उक्त तिथि तक आवेदन दे सकते हैं। सहकारी सोसायटियां, महिला स्व सहायता समूह, ग्राम पंचायत अथवा अन्य सहकारी उपभोक्ता सोसायटियां आवेदन की अर्हता रखते हैं। खाद्य निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत विचारपुर, जोगीपुर, करनकापा, विन्ध्यासर, सैदा, जूनापारा, सकर्रा, पुरेना, घानापार, उड़ेला, कोडापुरी, केकराड़,गनियारी, विजयपुर, सकेरी, बूटेना एवं घुटकू में एक-एक राशन दुकान आवंटित किया जाना है। विस्तृत जानकारी एवं शर्ते आदि का अवलोकन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय, तखतपुर में अवलोकन किया जा सकता है।
- होटलों में मांस - मटन विक्रय करने पर सम्बंधित व्यक्ति पर कार्यवाही होंगीरायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर सम्पूर्ण नगर पालिक निगम रायपुर के परिक्षेत्र में बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा) दिनांक 12 मई 2025 को मांस - मटन का विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस - मटन विक्रय की दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को किसी भी दुकान में मांस - मटन विक्रय करते पाये जाने पर मांस - मटन जप्त करने की कार्यवाही की जायेगी और सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही भी की जायेगी। बुद्ध जयन्ती ( बुद्ध पूर्णिमा ) दिनांक 12 मई 2025 को नगर पालिक निगम रायपुर के जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण, जोन स्वच्छता निरीक्षकगण मांस- मटन के विक्रय पर प्रतिबन्ध के आदेश का व्यवहारिक पालन सुनिश्चित करवाएंगे और इस हेतु अपने - अपने सम्बंधित जोन क्षेत्रों के मांस - मटन की दुकानों का सतत निरन्तर पर्यवेक्षण करेंगे और महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर प्रतिबंध आदेश का व्यवहारिक पालन करवाने होटलों में उक्त पावन पर्व दिवस पर मांस- मटन विक्रय करने पर जप्ती की कार्यवाही कर सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जाएगी।