- Home
- छत्तीसगढ़
- *कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त आवेदनों का हुआ निराकरण*रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेशभर में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम रायखेड़ा के स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन हुआ। समाधान शिविर के आज आमजनों ने अपनी मांग और शिकायतों के आवेदन प्रस्तुत किए, जिसका त्वरित निराकण किया गया।शिविर में विधायक श्री अनुज शर्मा ने कहा कि संवाद से समाधान तक भी भावना को साकार करती मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर सुशासन तिहार अब गांव-गांव तक पहुंच रही है। आज रायखेड़ा गांव में आयोजित समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी गई और उनकी मांगों का निराकरण किया गया, कुछ का समाधान मौके पर त्वरित किया गया।उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित हुआ जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए हैं। यह आवेदन समाधान पेटी, शिविर और ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से लिए गए। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर के साथ हाट बाजारों में की गई थी।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री संदीप यदु, सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा, श्रीमती सरोज चंद्रवंशी, जनपद सदस्य श्री कुंजलाल वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- दुर्ग/ श्री ऐश्वर्य सिंह अरसनारा गांव का एक मेहनती किसान, वर्षों से खेती कर रहे हैं। लेकिन एक छोटी सी चीज़ फटी-पुरानी ऋण पुस्तिका, उनकी परेशानियों का कारण बन गई थी। बैंक के काम बार-बार अटकते और सरकारी योजनाओं का लाभ भी समय पर नहीं मिल पाता था।श्री ऐश्वर्य ने बताया कि मेरी पुरानी ऋण पुस्तिका इतनी खराब हो चुकी थी कि पन्ने अलग हो जाते थे, हस्ताक्षर और खाते की जानकारी तक पढ़ना मुश्किल था। बैंक में कई बार लौटाया गया। फिर आया साल 2025 और साथ आया सुशासन तिहार। सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर सिरसाखुर्द में श्री ऐश्वर्य ने सबसे पहले आवेदन किया। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी एवं नायब तहसीलदार सुश्री ज्योत्सना कलिहारी ने उन्हें नई, साफ-सुथरी, व्यवस्थित ऋण पुस्तिका प्रदान की। जब श्री ऐश्वर्य ने नई ऋण पुस्तिका हाथ में ली, तो उसे लगा जैसे उसकी पहचान लौट आई हो। अब मेरी ज़मीन की स्थिति भी स्पष्ट है। यह सिर्फ कागज़ नहीं है, ये मेरी मेहनत और हक की पहचान है। इससे अब मुझे सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलने लगेगा। अन्य किसानों ने भी पुस्तिका नवीनीकरण कराया। श्री ऐश्वर्य ने कहा कि सरकार की तरफ से मिला ये एक छोटा-सा कागज़ नहीं, बल्कि किसानों की पहचान है।
- *- एनआईसी दुर्ग की पहल पर आईआरएडी परियोजना के अंतर्गत नई सुविधा*दुर्ग/ आम नागरिकों की सुविधा और सड़क सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य से जिला अस्पताल दुर्ग में एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना (आईआरएडी) के अंतर्गत एक विशेष रिपोर्टिंग काउंटर की स्थापना की गई है। यह पहल राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) दुर्ग के सुझाव पर की गई है। इस विशेष काउंटर की मदद से सड़क दुर्घटनाओं की सूचना त्वरित और सही तरीके से दर्ज की जा सकेगी, ताकि उसे आईआरएडी पोर्टल में समय रहते प्रविष्ट किया जा सके। यह पहल सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी प्रबंधन और रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।*क्या है आईआरएडी परियोजना*एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना(आईआरएडी), भारत सरकार की एक डिजिटल पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है।*इस परियोजना के तहत*पुलिस कर्मी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से दुर्घटना की सूचना फोटो और वीडियो सहित दर्ज कर सकते हैं। हर घटना के लिए एक विशिष्ट आईडी जारी की जाती है। लोक निर्माण विभाग या स्थानीय निकाय के इंजीनियर को उसी क्षण अलर्ट मिलता है, जिससे वे मौके पर जाकर जांच कर सकते हैं। सड़क की बनावट और अन्य तकनीकी विवरण दर्ज किए जाते हैं, जो आगे डेटा विश्लेषण और सुधार कार्यों में सहायक होते हैं।*आईआरएडी से नागरिकों को होने वाले तात्कालिक लाभ*एम्बुलेंस और पुलिस समय पर पहुंचती है, जिससे गंभीर घायलों की जान बच सकती है। आम नागरिक मोबाइल ऐप के ज़रिए सीधे दुर्घटना की सूचना दे सकते हैं। हादसे से संबंधित सटीक जानकारी बीमा दावों व कानूनी कार्यों में मददगार होती है। दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर नागरिकों को सचेत किया जाता है, जिससे आगे दुर्घटनाएं टल सकती हैं।
- दुर्ग/ जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा 09 से 29 मई 2025 तक 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर पूर्णतः निःशुल्क होगा। जिसमें सबजूनियर/जूनियर वर्ग के बालक/बालिकाएं भाग ले सकते हैं। शिविर में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का पंजीयन, संबंधित मैदान पर किया जाएगा, जिसमें पालक की सहमति होना अनिवार्य है। पंजीयन हेतु खिलाड़ी एक नग पासपोर्ट साईज नवीन फोटो के साथ संबंधित खेल मैदान पर प्रशिक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।प्रशिक्षण हेतु विभाग द्वारा निःशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे से 7.30 बजे एवं संध्या सूर्यास्त होने के पूर्व मौसम व गर्मी को देखते हुए बच्चों की सुविधा अनुसार प्रशिक्षक समय निर्धारित करेंगे। प्रशिक्षण पूर्व ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन वर्ष 2025-26 के संबंध में बैठक 07 मई 2025 को आयोजित की गई। शिविर के सुचारु आयोजन हेतु श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग की अध्यक्षता एवं श्री तनवीर अकील जिला क्रीडा अधिकारी जिला दुर्ग, व्यायाम शिक्षकों, खेल संघों एवं खेल प्रशिक्षकों की 07 मई 2025 को कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।जिले के विभिन्न खेल मैदानों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हॉकी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुरूद, समृद्धि बाजार के पास दुर्ग में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह व्हालीबॉल के लिए हॉस्पिटल सेक्टर हुड़कों, बजरंग पारा कोहका में। खो-खो के लिए नेशनल स्कूल मैदान दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला झीट पाटन, खो-खो मैदान पाउवारा में। फुटबॉल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, साइंस कालेज मैदान दुर्ग, हाउसिंग बोर्ड भिलाई में। कबड्डी के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा पाटन, बैगापारा स्टेडियम दुर्ग, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जोन-2 खुर्सीपार, दशहरा मैदान उतई में। साफ्टबॉल के लिए नवीन कालेज मैदान खुर्सीपार में। बेसबॉल के लिए खेल मैदान भिलाई-03 में, साइकल पोलो के लिए साइकल पोलो मैदान भिलाई में। साइक्लिंग के लिए भिलाई निवास के सामने में। भारोत्तोलन के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मर्रा, झीट मैदान में। कुश्ती के लिए महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक शाला दुर्ग में। एथलेटिक्स के लिए खेल मैदान खम्हरियां में। बास्केटबॉल के लिए राजेश पटेल मैदान सेक्टर-02, सेंट थामस कॉलेज मैदान रिसाली में। नेटबॉल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर-06, भिलाई विद्यालय सेक्टर-02 में, ताईकंडो के लिए जे.पी. नगर भिलाई, महावीर खेल मैदान दुर्ग में। मार्शल आर्ट के लिए जुनवानी वार्ड क्र. 01 भिलाई और कुडों के लिए प्राथमिक शाला कसारीडीह दुर्ग में निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी संबंधित मैदान पर उपस्थित होकर पंजीयन करवाने उपरान्त निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- रायपुर/ लगभग सुबह 8 बजे रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव के निर्देशानुसार जोन नगर निवेश उप अभियंता श्री नवीन वर्मा की उपस्थिति में जोन 4 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के अंतर्गत चिकनी मंदिर के पास , बैजनाथपारा ,जवाहर मार्केट के सामने , धोबी गली में सामने सड़क एवं नाली में बाहर रखे टेबल की जप्ती , लगे एंगल आदि अन्य सामानों को तोड़ने एवं जप्ती की कार्यवाही की गई.
- -लगभग 50 से अधिक ठेलों - गुमटियों को हटाया, लगभग 15 से अधिक शेड तोड़े, कूलर, पंखे, अन्य सामान सड़क से हटाकर मुख्य मार्ग यातायात सुव्यवस्थित बनाया0*रायपुर / टीम प्रहरी ने रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप,जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार नगर निगम अपर आयुक्त श्री पंकज के. शर्मा के नेतृत्व एवं उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा, सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता, उप अभियंता श्री अमित सरकार, तेलीबाँधा थाना टीआई, यातायात पुलिस बल, नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता, जोन 3,9 के नगर निवेश विभाग के उप अभियंताओं, श्रमिकों की उपस्थिति में जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने अतिक्रमण, अवैध कब्जे मुख्य मार्गो से हटाकर नागरिकों को त्वरित राहत दिलवाने व्यापक अभियान चलाया.टीम प्रहरी के अभियान के दौरान तेलीबाँधा मरीन ड्राईव में दुकानों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर 15 से अधिक दुकानदारों द्वारा बनाये गए अवैध शेड को थ्रीडी मशीन से तोड़ने और सड़क को कब्जामुक्त करने कड़ी कार्यवाही की गयी. तेलीबाँधा मुख्य मार्ग में तेलीबाँधा तालाब से मेग्नेटो द माल होकर रिंग रोड तक व्यापक अभियान चलाकर लगभग 50 से अधिक अवैध ठेलों और गुमटियों को सड़क से हटाया गया और दुकानदारों द्वारा सड़क पर अवैध कब्जा जमाकर रझे गए कूलर, पंखे और अन्य सामानों को सड़क से हटाकर मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त बनाकर नागरिकों को सड़क यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाकर त्वरित राहत दिलवाई गयी. अभियान आगे भी जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से मुख्य मार्गो को अतिक्रमण और अवैध कब्जे से मुक्त करवाकर सुगम और सुव्यवस्थित यातायात देने जारी रहेगा.
- रायपुर/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कुरुक्षेत्र हरियाणा से लोकसभा सांसद श्री नवीन जिंदल ने सौजन्य मुलाकात की।
-
रायपुर।छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रेस रिलीज जारी करके यह बताया है कि विभिन्न समाचार माध्यमों में आज जो प्रकाशित समाचार है जिसमें यह कहा गया है कि बीजापुर के और तेलंगाना के जो बॉर्डर एरिया है उन बॉर्डर एरिया में कोई संकल्प नाम का अभियान चलाया गया और संकल्प नाम का अभियान पूर्ण हो गया है और इस अभियान में 22 नक्सली मारे गए हैं इस तरह की खबरें सामने आई है । इन्होंने कहा मैं इस बात का पूर्णतः खंडन करता हु की संकल्प नाम का कोई भी अभियान छत्तीसगढ़ की पुलिस अथवा संयुक्त टीम के द्वारा नहीं चलाया जा रहा है तो इसके माध्यम से होने वाली बाकी बातों की जानकारी भी गलत है । इसमें जो 22 का आंकड़ा दिया गया है यह आंकड़ा भी उचित नहीं है । इस आंकड़े से पृथक भी बहुत सारी बातें हैं और इस आंकड़े से पृथक भी आंकड़ा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा अतः इस बात को बड़ी स्पष्टता के साथ में ध्यान रखें मैं इसका खंडन करता हूं कि संकल्प नाम का कोई अभियान है और जो आंकड़ा दिया गया है अनुचित आंकड़ा है।उन्होंने स्पष्ट कहा कि इन सारी चीजों को छोड़कर के नक्सली उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ में अनेक आपरेशन चल रहे है तो यह भी एक ऑपरेशन चल रहा है और जब भी ऑपरेशन पूर्ण हो जाएगा जिसका संचालन विभिन्न हमारे सिक्योरिटी फोर्स जिसमें एसटीएफ है या DRG है, बस्तर फाइटर है , सीआरपीएफ है और कोबरा बटालियन है यह सारे लोग मिलकर कर रहे हैं इसकी पूर्णता पर इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी। -
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने किया उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ
25 गांवों के 40 हजार किसानों और ग्रामीणों को मिली सुविधा
बिलासपुर/सुशासन तिहार में सकर्रा(तखतपुर )के ग्रामीणों को उप तहसील की सौगात मिली। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने समारोह पूर्वक उप तहसील कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप सकरी तहसील के ग्राम सकर्रा को उप तहसील बनाया गया है। यहां नायब तहसीलदार सुश्री नेहा कौशिक की पदस्थापना भी कर दी गई है। तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह के पहल एवं प्रयासों से सकर्रा में उप तहसील का कार्यालय शुरू हो सका है। उप तहसील कार्यालय शुरू होने से ग्रामीणों और किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। राज्य सरकार की प्रशासनिक विकेंद्रीकरण की नीति के फलस्वरूप यह उप तहसील शुरू किया गया है। इससे उस इलाके के 7 पटवारी हल्कों के 25 गांवों के 40 हजार किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। उन्हें अब 25 किमी की लम्बी दूरी तय कर राजस्व संबंधी छोटे-मोटे कामों के लिए सकरी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शुभारंभ के अवसर विधायक श्री धरमजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष माधुरी वस्त्रकार, श्री दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडीएम श्री शिव कुमार बनर्जी, एसडीएम शिव कंवर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राजस्व विभाग के कामकाज में सुधार हुआ है। राजस्व मामलों के जल्द निपटारे के लिए उप तहसील कार्यालय शुरू किया गया है। सुशासन तिहार में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार पूरी रफ्तार से काम कर रही है। हमारी सरकार अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक का विकास हो, उनके सपने पूरे हो, इसके लिए लगातार काम कर रही है। विधायक श्री धरमजीत सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है। सकर्रा पुराना गांव है, अब यहां के लोगों के राजस्व मामले तेजी से निपटेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में विकास की किरण दूरस्थ गांवों में पहुंच रही है। जिला कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकर्रा उप तहसील में अमसेना राजस्व निरीक्षक मण्डल के 7 पटवारी हल्का शामिल होंगे। इनमें पटवारी हल्का 33 के अंतर्गत ग्राम कोड़ापुरी, मेड़पारा बाजार, सकेती, सांवाताल, पटवारी हल्का 34 के ग्राम कुरेली, केकराड़, ठाकुरकांपा, खजुरी, पटवारी हल्का 35 के ग्राम मुरू, पथराली, बुटेना, कबराकांपा, पटवारी हल्का 36 के ग्राम खरकेना, मेड़पार छोटा, डिघोरा, पटवारी हल्का 37 के ग्राम छतौना, बोड़सरा पाली, हल्का नम्बर 38 के ग्राम अमसेना, बेलमुण्डी तथा पटवारी हल्का 39 के ग्राम सकर्रा, कोपरा, सिधिरी, उड़ेला एवं सरसेनी शामिल हैं। नवगठित उप तहसील सकर्रा के उत्तर दिशा में तखतपुर तहसील, दक्षिण में बिल्हा तहसील, पूर्व में सकरी तहसील एवं पश्चिम में मुंगेली जिला का पथरिया तहसील स्थित है। इसका क्षेत्रफल 10433 हेक्टेयर है। नए उप तहसील कार्यालय शुरू होने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। - रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सैन्य बलों द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात चलाए गए "ऑपरेशन सिन्दूर" की सफलता पर असीम प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह देश की जनाकांक्षाओं की मुखर अभिव्यक्ति है और इससे भारत सरकार व सेना की आतंकवाद को समूल खत्म करने की प्रतिबद्धता विश्व मंच पर देश की प्रतिष्ठा को बढ़ा रही है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ देश में उपजा गम और गुस्सा बुधवार सुबह नए जज्बे के रूप में दिखा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने वादे को निभाया है। पूरा छत्तीसगढ़ उनके साथ है। सेना के जवान इसी तरह आगे बढ़कर बदला लेते रहें, जिससे ऐसी घटना दोबारा न घटे। श्री देव ने पहलगाम आतंकवादी हमले में त्वरित न्याय दिलाने वाले देश के बहादुर सैनिकों को सलाम करते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ संकल्प का एक शक्तिशाली प्रतीक है। सैनिकों का साहस हमारी संप्रभुता की रक्षा करता है और हर भारतीय माँ की गरिमा को बनाए रखता है, जो गर्व और स्वतंत्रता के साथ सिंदूर लगाती हैं। ऑपरेशन का नाम सिंदूर देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सिन्दूर मिटाकर पहलगाम के नरसंहार पर अट्टहास करने वाले आतंकी नरपिशाचों और पाकिस्तान को यह दिखा दिया कि वह चुप बैठने वालों में से नहीं है। जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान को जवाब दिया, उसने हमारा भरोसा कायम रखा है। प्रधानमंत्री और सेना ने देश की जनता का दर्द समझा।
- रायपुर / आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए आवश्यक अग्रिम तैयारियों की समीक्षा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा आज मंत्रालय में की गई। उन्होंने किसान पंजीयन से लेकर खरीदी केंद्रों की निगरानी व्यवस्था तक समस्त पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धान उपार्जन के लिए किसानों की पंजीयन प्रक्रिया समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित की जाए। सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि खरीफ सीजन 2025-26 में बोया गया धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। पूर्व वर्ष का या रबी सीजन का धान यदि लाया गया, तो ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि खरीदी के दौरान रैंडम आधार पर धान का सैम्पल लेकर मॉइस्चर मीटर से नमी का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कैमिकल टेस्ट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई पुराना धान समर्थन मूल्य पर न बेचे। रबी सीजन या पूर्व वर्ष का धान पाए जाने पर सभी संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सचिव श्रीमती कंगाले ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त की जाएं, जिससे खरीफ सीजन में सुगम, पारदर्शी और अनुशासित उपार्जन सुनिश्चित हो सके।
- -शिल्प कलाओं के संरक्षण और जागरूकता के लिए संस्कृति विभाग का आयोजनरायपुर // छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक शिल्प और कलाओं के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से इस वर्ष भी "आकार-2025" पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 मई से 31 मई तक राजधानी रायपुर के महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर, सिविल लाइन में दो पालियों में आयोजित होगा। शिविर में प्रशिक्षण सुबह 7 से 10 बजे और शाम 5 से 8 बजे तक दिया जाएगा।इस प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागी फाइन आर्ट, नाटक, स्केचिंग, कैनवास पेंटिंग, जूट शिल्प, मेहंदी आर्ट, गोदना आर्ट, छत्तीसगढ़ी आभूषण एवं ट्राइबल वुड आर्ट, भरथरी गाथा, नाचा-लोकगीत, आदिवासी नृत्य-गीत, सेंड आर्ट, धान ज्वेलरी एवं ड्राई फ्लावर, ढोकरा शिल्प, वाद्य यंत्र निर्माण एवं प्रशिक्षण, टेराकोटा और छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसी विधाओं में पारंगत कला गुरुओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।प्रशिक्षण का पंजीयन शुल्क 200 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसे आकार प्रशिक्षण कार्यालय में जमा कर प्रशिक्षण हेतु आईडी कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए शुल्क में छूट का प्रावधान भी किया गया है। प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई कलाओं की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, साथ ही प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।शिविर से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.cgculture.in से प्राप्त किए जा सकते हैं। इच्छुक लोग संस्कृति विभाग के कार्यालय में या फोन नंबर 0771-2995629, 2537404 पर संपर्क कर भी जानकारी ले सकते हैं।
- रायपुर। . नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर के पंडित आर.डी. तिवारी उच्चतर माध्यमिक शाला में विभिन्न कार्यों के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद संचालनालय द्वारा अधोसंरचना मद से यह राशि स्वीकृत की गई है।नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा मंजूर की गई इस राशि से पंडित आर.डी. तिवारी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, रंगाई, पोताई, वाशरूमों की मरम्मत, सेप्टिक टैंक निर्माण, पाइपलाइन की मरम्मत, खेल मैदान का विकास, फॉल्स-सीलिंग मरम्मत, नए पैनल लाइट्स, सरहदी दीवाल की मरम्मत एवं ऊंचाई बढ़ाने, हैंडवॉश व पेयजल प्लेटफॉर्म निर्माण, खिड़की और दरवाजों की मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।
- - परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कंपनियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश-परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए किया जा सकता है आवेदन-हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में किसी प्रकार की समस्या या असुविधा होने पर अनुबंधित कम्पनी के कंट्रोल रूम के नम्बरों से करें समाधानरायपुर। आज सचिव परिवहन सह परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर द्वारा राज्य में 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त श्रेणी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने हेतु समस्त क्षेत्रीय / जिला परिवहन अधिकारियों एवं अनुबंधित कम्पनियों मेसर्स रोजमार्टा एवं रियल मेजॉन के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक ली गयी। बैठक में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के संबंध में पूर्व समीक्षा बैठक दिनांक 02/05/2025 में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।वर्चुअल बैठक में अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों को कार्य में तेजी लाने हेतु मैनपॉवर बढ़ाने, फिटमेंट सेंटरों की संख्या में वृद्धि करने के साथ प्रत्येक जिले के आरटीओ/डीटीओ को कंपनियों के साथ कैम्प टीम / शिविर लगाने और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट निर्माण सेंटर बढ़ाने के निर्देश दिये गये। अनुबंधित कंपनियों के अधिकृत टीम लीडर / स्टॉफ आवेदकों से उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क कर अथवा एसएमएस के माध्यम से नंबर प्लेट फिटिंग की जानकारी दे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। नंबर प्लेट फिटिंग सेंटर में आवेदकों के बैठने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी किये जाने के निर्देश दिए गए।बैठक में निर्देशित किया गया कि अनुबंधित कम्पनियां इस बात का विशेष ध्यान रखें की आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदकों को बहुत ही सरल, सुलभ तरीके से उनके पंजीकृत वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की व्यवस्था की जाए। किसी प्रकार के अनावश्यक विलंब होने की स्थिति में आवेदकों को पहले ही सूचित कर दिया जाए।बैठक में जानकारी दी गयी कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा होने पर अनुबंधित कम्पनी रियल मेजोन के सम्पर्क नम्बर +911206457502, +911206457503 एवं रोजमाटा कम्पनी के सम्पर्क नम्बर 9818188721 या ई-मेल आई डी [email protected] में सम्पर्क किया जा सकता है।वर्चुअल समीक्षा बैठक में जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत नंबर प्लेट फिटिंग सेंटर का अवलोकन करें तथा साथ ही इस कार्य में परिवहन सुविधा केन्द्रों को भी जोड़कर कार्य में तेजी लाएं। परिवहन कार्यालयों में नंबर प्लेट हेतु स्थाई कैम्प लगायें तथा मोबाईल टीम जिला परिवहन अधिकारियों के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण स्थानों/लोकेशन में नंबर प्लेट लगाने के कार्य संपादित करें।उपरोक्त मीटिंग में परिवहन विभाग की ओर से श्री यू.बी.एस. चौहान संयुक्त परिवहन आयुक्त, श्री मनोज ध्रुव उप परिवहन आयुक्त, सुश्री युगेश्वरी वर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा राज्य के सभी वरिष्ठ क्षेत्रीय / जिला परिवहन अधिकारी भी शामिल हुए। इसके अतिरिक्त हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट हेतु अनुबंधित कम्पनी रियल मेजोन की ओर से श्री आशीष मिश्रा तथा रोजमाटा की ओर से श्री अशोक शर्मा शामिल हुए।
- -समाधान शिविर में शामिल हुए उप मुख्यमंत्रीरायपुर. ।उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के राम्हेपुर (एन) में सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने समाधान शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुंच एवं लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को अन्नप्राशन कराकर सुपोषण टोकरी वितरित किया। उन्होंने 21 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना का बॉन्ड पेपर भी प्रदान किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाधान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर जनता की समस्याओं का समाधान करना ही रामराज्य है, यही विष्णु का सुशासन है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है। समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित हैं, लोगों को अलग-अलग भटकने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अकेले लोरमी जनपद पंचायत में 400 कार्य स्वीकृत किए गए हैं। अभी आवास के लिए सर्वे चल रहा है। सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिलेगा।श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सभी गांरटियों को विष्णु देव साय सरकार पूरा कर रही है। प्रदेश में महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 15 किश्तों की राशि दी जा चुकी है। पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हो रहा है। क्षेत्र में विकास का कार्य सांय-सांय हो रहा है।मुंगेली के कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बताया कि सुशासन तिहार में जिले में एक लाख 29 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से एक लाख 23 हजार आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आवेदनों के निराकरण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय और लोरमी जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में समाधान शिविर में मौजूद थे।
- -संकल्प से 12 विद्यार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में-जशपुर जिले से 14 दसवीं से और एक बारहवीं से टॉप टेन में-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दी बधाई-लगातार तीसरे वर्ष कक्षा 10वीं में प्रदेश टॉपर जशपुर सेरायपुर, /जशपुर जिले के 14 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा और कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा में एक विद्यार्थी ने प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले के विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के पालकों, संकल्प संस्थान और जशपुर के सभी शिक्षकों को भी बधाई दी है। प्रदेश में 10 वीं प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले जिलों में लगातार तीसरे वर्ष जशपुर जिला अव्वल रहा है। राज्य की प्रावीण्य सूची में सम्मिलित विद्यार्थियों मे 11 संकल्प जशपुर, 01 संकल्प पत्थलगांव, 01 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम जशपुर, 01 प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से हैं।कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ संकल्प जशपुर के नमन खुंटिया ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पत्थलगांव शहर के रहने वाले नमन के पिता अर्जुन यादव दुकान चलाते हैं। उनके पिता और माता श्रीमती हरावती यादव ने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है।इस वर्ष कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में इन विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है- संकल्प जशपुर से 99.17 प्रतिशत के साथ नमन खुंटिया ने प्रथम स्थान, टीपेश प्रसाद यादव 98.83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, युवराज पैंकरा 98.50 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान, 98.17 प्रतिशत के साथ पुर्णिमा पैंकरा सातवां स्थान, 98 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से अंकित कुमार यादव, हर्षिता सिंह, जितेंद्र बंजारे, पूजा चौहान ने आठवां स्थान, 97.83 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से करिना टोप्पो, रितु कुर्रे ने सातवां स्थान, 97.67 प्रतिशत के साथ माही डनसेना ने दसवां स्थान, संकल्प पत्थलगांव से संजना पैकरा ने 98 प्रतिशत के साथ आठवां स्थान, सेजेस अंग्रेजी माध्यम जशपुर से 98.17 प्रतिशत के साथ सेजेज अंग्रेजी माध्यम जशपुर से अनुष्का सिंह ने सातवां स्थान, प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर से स्तुति पांडेय ने 98 प्रतिशत के साथ आठवां संजना पर स्थान प्राप्त किया हैं।कक्षा 12 वीं में डीपीएस जशपुर से 98.70 प्रतिशत के साथ पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया हैं। पहाडी कोरवा समुदाय से आने वाले संकल्प जशपुर के छात्र अंबीराज पहाड़िया ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संकल्प जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के उन होनहार विद्यार्थियों को, जिन्होंने आज जारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, शिक्षकों एवं पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है, को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता राज्य की शैक्षणिक गुणवत्ता और का परिचायक है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हाई स्कूल परीक्षा में शासकीय माध्यमिक शाला, गोंडाहूर (कांकेर) की प्रतिभावान बिटिया ईशिका बाला ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर बस्तर अंचल की प्रतिभा को राज्य स्तर पर पहचान दिलाई है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कोडागांव (कांकेर) के अखिल सेन ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो कांकेर और समूचे बस्तर अंचल के लिए गर्व की बात है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नक्सल प्रभावित अंचलों से आने वाले इन विद्यार्थियों ने विपरीत परिस्थितियों और चुनौतियों के बावजूद हार नहीं मानी और परिश्रम, संकल्प एवं जुनून से सफलता की नई मिसाल कायम की। इनकी यह उपलब्धि लाखों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से हाई स्कूल परीक्षा में 25 एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा में 19 विद्यार्थियों ने टॉप-10 सूची में स्थान बनाया है। यह प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को रेखांकित करता है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इन होनहार विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बस्तर अंचल के इन बच्चों ने यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। उनकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास हम सभी के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार ऐसे होनहारों को हरसंभव सहयोग देगी, ताकि वे और ऊँचाइयाँ छू सकें। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों और अभिभावकों को भी इस सफलता के लिए बधाई दी है।
- -अंडर-15 स्टेट टीम में इचकेला छात्रावास की 9 बालिकाएं सलेक्ट-अंडर-19 टीम के लिए 6 बालिकाएं ट्रायल के अगले दौर में-मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं को दी बधाईरायपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्टेट टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल स्पर्धा में जशपुर जिले के शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास इचकेला की 9 बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-15 टीम में अपनी जगह बनाई है। जशपुर के इचकेला छात्रावास की ही 6 छात्राएं अंडर-19 की ट्रायल स्पर्धा के अगले दौर में पहुंची हैं। इचकेला छात्रावास की कुल 15 छात्राओं ने अपनी क्रिकेट प्रतिभा की बदौलत जशपुर जिले का नाम रौशन किया है।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले की बेटियों की क्रिकेट प्रतिभा की सराहना की है और उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल जशपुर, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद दे रही है।स्टेट अंडर-15 टीम के लिए इंजील लकड़ा, जिज्ञासा कुजूर, अमीषा लकड़ा, रितु भगत, पूर्वांशी साहू, साक्षी यादव, गायत्री बाई, अभिलाषी बड़ा और संतोषी बाई चयनित हुईं हैं। इसी तरह अंडर-19 टीम के लिए आकांक्षा रानी, वर्षा बाई, नितिका बाई, झूमूर तिर्की, तुलसीका भगत और अलका रानी कुजूर ट्रायल के अगले दौर में पहुंच गई हैं, यह ट्रायल 08 मई को प्रातः 7 बजे से आरडीसीए ग्राउंड रायपुर में होगा।गौरतलब है कि इचकेला छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई केे समर्पण से छात्रावास में न केवल खेल को बढ़ावा मिला, बल्कि वहां की आदिवासी बेटियां क्रिकेट के खेल में जशपुर जिले को गौरान्वित करने लगी है। यहां यह उल्लेखनीय है कि अधीक्षिका श्रीमती पंडरी बाई की बेटी आकांक्षा रानी, जो पहाड़ी कोरवा समुदाय से हैं और अंडर-19 बीसीसीआई टी-20 ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ टीम की प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। आकांक्षा रानी के शानदार प्रदर्शन ने छात्रावास में रहने वाली अन्य बालिकाओं को क्रिकेट के खेल के प्रति आकर्षित किया, जिसके चलते इचकेला छात्रावास क्रिकेट खेल को लेकर प्रसिद्ध हो गया है। यहां अध्ययनरत बालिकाओं के क्रिकेट कोच श्री संतोष कुमार, मेंटोर श्री शंकर सोनी और छात्रावास वार्डन श्रीमती पंडरी बाई की अहम भूमिका रही है।यह उल्लेखनीय है कि यह छात्रावास मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के गृह जिले में स्थित है। उनके नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा और खेल के समन्वित विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा और राज्य सरकार की योजनाओं का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ की बेटियाँ क्रिकेट के मैदान में राज्य और देश का नाम रौेशन कर रही हैं।
- रायपुर. । उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी के राम्हेपुर (एन) में आयोजित समाधान शिविर में 20 करोड़ 22 लाख रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नौ करोड़ 84 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और दस करोड़ 38 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 164.37 लाख रुपए की लागत से राम्हेपुर (एन.), तेलीखम्ही, मनोहरपुर, चेचानडीह और खैरवारखुर्द में 2.40 किलोमीटर लम्बे मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 298.27 लाख रुपए की लागत से मनियारी जलाशय अंतर्गत डी-3 शाखा नहर की सूरजपुरा माइनर नहर में पुराने पक्के कार्यों का नवीनीकरण व नए पक्के कार्य तथा नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य, 294.83 लाख रुपए की लागत से डी-2 शाखा नहर की बघमार माइनर नहर में पुराने पक्के कार्यों का नवीनीकरण व नए पक्के कार्य एवं नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य और 227.12 लाख रूपए की लागत से मनकी माइनर नहर में पुराने पक्के कार्यों का जीर्णाद्धार, नए पक्के कार्यों एवं नहर में सी.सी. लाइनिंग कार्य का शिलान्यास किया।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने 232.78 लाख रुपए की लागत से गबदा जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, मुख्य नहर एवं शाखा नहर में सी.सी लाइनिंग कार्य, 232.67 लाख रुपए की लागत से कन्हैया नाला जलाशय योजना के शीर्ष कार्य का जीर्णोद्धार, मुख्य नहर एवं शाखा नहर में सी.सी लाइनिंग कार्य, 541.86 लाख रुपए की लागत से मनियारी जलाशय योजना के डी-03 शाखा नहर की रतियापारा माइनर नहर के 6.50 किलोमीटर अंतिम छोर तक सी.सी लाइनिंग एवं पुराने पक्के कार्यों का पुनरूद्धार तथा नवीन पक्के कार्यों का निर्माण कार्य, जनपद पंचायत अंतर्गत पांच लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र, राम्हेपुर में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, पांच लाख रुपए की लागत से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, 6.50 लाख रुपए की लागत से ग्राम भस्करा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य, पांच लाख रुपए की लागत से ग्राम सेनगुड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य और दस लाख रुपए की लागत से ग्राम खपरीखुर्द में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री श्रीकांत पाण्डेय और जनपद पंचायत लोरमी की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह भी लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद थीं।
- महासमुंद // महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में कार्यरत रोजगार सहायक श्री टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया है।श्री गिलहरे पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों से जियो टैगिंग एवं 90 दिवस के मस्टररोल जारी कर भुगतान कराने के एवज में अवैध रूप से राशि लेने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के बाद आरोपों को सत्य पाया गया।इस संबंध में कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद को आज पत्र के माध्यम से सेवा समाप्ति की अनुशंसा भेजी गई थी। जिसके उपरांत, जिला पंचायत महासमुंद द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 की कंडिका 11 के तहत श्री गिलहरे को सेवा से पृथक करने का निर्देश जारी किया।कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के अनुमोदन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री एस. आलोक के निर्देशानुसार श्री टेमन गिलहरे को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है।
- - दो दिवसीय इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं- रायपुर। जिला शतरंज संघ और चेस शाला के संयुक्त तत्वाधान में आयु वर्ग 7, आयु वर्ग 11 और आयु वर्ग 15 के बालक बालिकाओं के लिए शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन 11 और 12 मई को रायपुर स्थित रिवर डेल वल्र्ड स्कूल में किया जाएगा। इस स्पर्धा में केवल रायपुर जिले के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।सचिव रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला ने बताया कि स्पर्धा क्लासिकल फॉर्मेट में स्विस लीग पद्धति से खेली जाएगी जिसमें खिलाडियों को 30 मिनट तथा प्रत्येक चाल पर 30 सेकेंड का इंक्रीमेंट मिलेगा ,आयु वर्ग 7 व 11 के चयनित 2- 2 खिलाड़ी (2 बालक व 2 बालिका ) का चयन आगामी राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा जो कि बेमेतरा में 15/16 मई को आयोजित है के लिए किया जाएगा,वहीआयु वर्ग 15 के लिए भिलाई में 17 से 20 मई तक आयोजित राज्य चयन स्पर्धा के लिए किया जाएगा , प्रतियोगिता के संयोजक फीडे इंस्ट्रक्टर रोहित यादव है,तथा मुख्य निर्णायक सीनियर नेशनल ऑर्बिटर अनूप झा रहेंगे,साथ में सहयोगी के रूप में हेमा नागेश्वर , तुषार गुप्ता ,अक्षत महोबिया व प्राची यादव रहेंगी।उक्त स्पर्धा के लिए आयु वर्ग 7 में 1 जनवरी 2018 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। वहीं आयु वर्ग 11 में 1 जनवरी 2014 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, तथा आयु वर्ग 15 में 1 जनवरी 2010 या उसके बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैंप्रतियोगिता की जानकारी हेतु अनूप झा व रोहित यादव से संपर्क किया जा सकता है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 8 मई शाम 5 बजे तक है।
- -प्रथम चरण में जोन 2 को प्राप्त सभी 3583 आवेदनों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समाधान-सुश्री ऋतु चातुरे का लर्निंग लाईसेंस तत्काल बनाकर दिया गया, 5 नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न-अधिकारी, आमजनों की समस्याएं सुने और त्वरित निदान करेंः विधायक श्री पुरंदर मिश्रा-सुशासन तिहार से आमजनों की समस्याओं का हो रहा समाधान: महापौर श्रीमती मीनल चौबे-सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के मामले में रायपुर अव्वलः कलेक्टर डॉ. गौरव सिंहरायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। नगर निगम रायपुर के जोन 2 में शहीद स्मारक भवन में आज सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकांत राठौड, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जोन 2 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनों से प्राप्त सभी 3583 आवेदनों, 3420 मांगों, 163 शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया गया।शिविर में रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार का उद्देश्य आमजनों को राहत पहुंचाना है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आमजनों को राहत देने सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के आयोजन से आमजनों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविर में आमजनों को लाभ मिल रहा है।कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस का जीवंत उदाहरण है- सुशासन तिहार। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश और मार्गदर्शन में 08 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आमजन तक पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनना और उनका त्वरित निराकरण करना है। उन्होंने बताया कि हर वार्ड और क्षेत्रों में शिविर लगाकर लगभग जिले से लगभग 3 लाख आवेदन प्राप्त किए गए। अब इन आवेदनों का निराकरण कर अब हितग्राहियों को जानकारी दी जा रही है। आज रायपुर जिला आवेदनों के निराकरण के मामले में राज्य में प्रथम स्थान पर है।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में दुर्ग/भिलाई नगर में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे आपातकालीन स्थितियां निर्मित की गई, जो ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक जारी रही। ’’रेड अलर्ट’’ सायरन बजने पर प्रारंभ होकर ’’ऑल क्लियर’’ सायरन बजने तक नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान जो नागरिक रोड पर थे, वे सड़क पर लेट कर मुंह में कपड़ा या रुमाल दबा कर दोनों हाथों से कान को ढक लिये थे, जो लोग वाहनों पर थे, वे भी अपने वाहन को वही रोड किनारे पर खड़े कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट बंद कर वाहनों से निकल कर सड़क पर लेट गये। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल भी मॉकड्रिल में शामिल हुए। सेक्टर-6 भिलाई पुलिस कंट्रोल रूम के बाजू पुलिस पेट्रोल पम्प के सामने चौक पर पूर्व सैनिक श्री हरप्रीत सिंह छ.ग. आर्मी फाउण्डेशन द्वारा नागरिकों को मॉकड्रिल करायी गई। बीएसपी सेक्टर एरिया, सूर्यामॉल, सराफा बाजार, पावर हाउस, पुलगांव चौक दुर्ग, इंदिरा मार्केट दुर्ग, नल घर काम्प्लेक्स इमरजेंसी हॉस्पीटल मेडिकल कॉलेज आदि स्थानों पर मॉकड्रिल करायी गई। सायं 7.30 बजे से 7.45 बजे तक भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में ’’रेड अलर्ट’’ सायरन बजने से प्रारंभ कर ’’ऑल क्लियर’’ सायरन बजने तक ’’ब्लैक आउट माकड्रिल’’ का आयोजन किया गया। इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद किये। सड़क पर चल रहे वाहन रेड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन खडे़ कर हैडलाइट और बैकलाइट भी बंद कर दी गई। ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” बजने के बाद लाइट्स आन की गई। यह मॉकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है। मॉकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू थी। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगॉर्ड, एनसीसी के कैडेट्स, सेना के भूतपूर्व सैनिक, पुलिस बल तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन व बीएसपी के अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे।
- रायपुर,। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के अन्य नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की है। मुख्यमंत्री साय ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘हर हर महादेव, वंदे मातरम् ऑपरेशन सिंदूर।''एक अन्य पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को भावनात्मक पंक्तियां समर्पित करते हुए साय ने लिखा, “लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में, होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में, तुमने कहा “मोदी को बोलो” मृत्यु के उपहास में, अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में।'' उन्होंने कहा, ‘‘गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए ये पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।'' उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से हमारे बहादुर सैनिकों ने दुश्मन के इरादों को ध्वस्त किया है, वह हमारी सैन्य ताकत और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह कार्रवाई सिर्फ जवाबी हमला नहीं है, बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का बदला है, जिनके सिंदूर को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले में मिटा दिया गया था।'' उन्होंने कहा, ‘‘जब उनके पतियों, बेटों, भाइयों को निर्दोष लोगों के सामने गोलियों से छलनी कर दिया गया तो देश की आत्मा रोई थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर' उस दर्द का जवाब और उस पीड़ा का बदला है।'' उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जब नाश मनुज पर छाता है। पहले विवेक मर जाता है। पाक पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर भारत की बेटियों के 26 ‘‘सिंदूर'' उजाड़े थे, आज मां भारती के लालों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत नापाक आतंकवादियों के बड़े ठिकानों को ही उजाड़ दिया है। ये नया भारत है, ये मोदी का भारत है। घर में घुसकर मारता है। जय हिंद की सेना। वंदे मातरम्।'' राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंह देव ने कार्रवाई की सराहना की और कहा कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान और पीओके से आने वाले आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक रुख अपनाया है। राष्ट्रीय हित से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के बाद से ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से सरकार और हमारी सशस्त्र सेनाओं को हर आवश्यक और सख्त कदम उठाने में पूरा समर्थन दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह एकता और एकजुटता का समय है। हम अपने वीर जवानों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प को नमन करते हैं और दोहराते हैं कि हमारे लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है।''