- Home
- छत्तीसगढ़
- 0- वूमेंस सिंगल के फाइनल में हुए कांटे की टक्कर में कंचन ठा कुर रही विजेता0- मेंस सिंगल के लंबे चले संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में प्रमोद पाटिल ने हेमराज को हरायारायपुर। महराष्ट्र मंडल में आयोजित दो दिवसीय कैरम स्पर्धा के मेंस डबल में एनपी गनबीर और प्रमोद कुमार पाटिल की जोड़ी ने अरुण कुम्बाले और उदय बेडेकर की टीम को बेस्ट आ॓फ थ्री के एकतरफा हुए मुकाबले में 9-12-, 24-0 और 22-9 से शिकस्त दी। वूमेंस सिंगल में कंचन ठाकुर ने अंजली बहाड़ को 5-13, 14-10 और 21-5 से हराया। वहीं मेंस सिंगल के सबसे समय तक लंबे मुकाबले में फाइनल मुकाबले में प्रमोद पाटिल ने अपने प्रतिद्वंदी हेमराज बावने को 12-11, 9-16 और 21-1 से परास्त किया।स्पर्धा के समापन समारोह में मंडल की उपाध्यक्ष व खेल समिति की समन्वयक गीता श्याम दलाल, मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन, सचिव चेतन दंडवते, खेल समिति की सदस्य और अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नीता डुमरे और छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने अतिथियों को प्रमाणपत्र, पदक, शील्ड और नकद पुरस्कार सहित महाराष्ट्र मंडल का ब्रोशर प्रदान किया गया।मंडल की उपाध्यक्ष और खेल समिति की समन्वयक गीता दलाल ने बताया कि रविवार को हुए प्रमुख मुकाबलों में से वूमेंस फाइनल में कंचन ठाकुर ने अंजली बहाड़ को हराया। इससे पहले वूमेंस के पहले रोचक सेमीफाइनल में कंचन ठाकुर का मुकाबला निशा मेश्राम के साथ हुआ। इसमें कंचन ने निशा को कड़ी टक्कर देते हुए 14-10, 12-19 और 14-9 से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अंजली बहाड़ ने एकतरफा मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी सुषमा किलेदार को 25-0 और 24-0 से शिकस्त दी। इधर मेंस सिंगल का पहला सेमीफाइनल मुकाबला हेमराज और शशांक के बीच खेला गया। इसमें हेमराज ने 22-1 और 20-1 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमी फाइनल में प्रमोद पाटिल ने नितिन तंबोली को 20-1 और 21-4 से शिकस्त दी।छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन के सचिव विजय कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल की ओर से आयोजित संस्था व समाज स्तरीय कैरम स्पर्धा की परिकल्पना और आयोजन प्रशंसनीय है। ऐसे आयोजन मंडल की ओर से लगातार होते रहना चाहिए। छत्तीसगढ़ प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से तीन मई से आयोजित कैरम प्रतियोगिता में हमें इस स्पर्धा के माध्यम से कई अच्छे प्रतिभागी मिलेंगे। हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र मंडल के विभिन्न वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को कैरम एसोसिएशन की प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश दे सकें।
- रायपुर/ विगत दिनों रायपुर नगर निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के समक्ष पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड 34 के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने ऐतिहासिक राजातालाब के नव स्वरूप के लिए पूरे राजातालाब में फैली जलकुंभी एवं पूरे तालाब के गहरीकरण सहित पूरे तल्ले से सफाई की मांग की थी उस कार्य के लिए आयुक्त श्री विश्वदीप ने तत्काल निर्णय लिया एवं आज जलकुंभी हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया उक्त जलकुंभी हटाने के कार्य का पार्षद श्री आकाश तिवारी ने राजातालाब पहुंच कर सफाई का जायजा लिया.पार्षद श्री आकाश तिवारी ने वार्ड की समस्त जनता से ऐतिहासिक राजातालाब के सफाई में अपना पूरा सहयोग करने की अपील की है
- बिलासपुर/ जिले के नए कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने सवेरे कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने उन्हें कार्यभार सौंपी। श्री अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे राजनांदगांव में कलेक्टर थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर नए कलेक्टर का अधिकारी कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद कलेक्टर सीधे मंथन सभाकक्ष पहुंचे और टीएल बैठक लेकर सुशासन तिहार सहित महत्वपूर्ण लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में आम जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं भी सुनी।
- महापौर मीनल चौबे, उत्तर विधायक पुरंदर. मिश्रा, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष हियाल ने किया सादर नमन रायपुर/ उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास का जयन्ती पर महिला पुलिस थाना के समीप चौक के किनारे स्थित उनके मूर्ति स्थल के समक्ष सादर नमन करने नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जोन क्रमांक 4 के सहयोग से संक्षिप्त पुष्पांजलि आयोजन रखा गया. पुष्पांजलि आयोजन में पहुंचकर राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास का समस्त राजधानी वासियों की ओर से जयन्ती पर मूर्ति स्थल में सादर नमन किया. पुष्पांजलि कार्यक्रम में उत्कल गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मधुसूदन दास का जयन्ती पर मूर्ति स्थल पर पहुंचकर प्रमुख रूप से रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि श्री संतोष संजना हियाल सहित बड़ी संख्या में नगर के विशिष्टजनों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों ने सादर नमन किया.
- रायपुर/ रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ के आदेशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम के सचिवालय द्वारा नगर पालिक निगम रायपुर की विशेष सामान्य सम्मिलन की बैठक 29 अप्रैल.2025 मंगलवार को प्रातः 11.00 बजे शहीद स्मारक भवन रजबंधा मैदान जीई मार्ग रायपुर मे एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पर अनुमोदनार्थ आहुत की गयी है. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने विशेष सम्मिलन की बैठक हेतु शहीद स्मारक भवन के हाल में आमंत्रित अति विशिष्ट जनों, नगर निगम सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष के पार्षदगणों, प्रिंट/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, दर्शकदीर्घा, नगर निगम अधिकारीगणों हेतु रखी गयी बैठक व्यवस्था और अन्य आवश्यक प्रबंध के सम्बन्ध में जानकारी दी. विशेष सामान्य सम्मिलन की बैठक नगर निगम मुख्यालय भवन के सामान्य सभा सभागार में आवश्यक कार्य चलने के कारण शहीद स्मारक भवन के हाल में आहुत की गयी है.उद्देश्यःएक राष्ट्र एक चुनाव" का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभा के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है। ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनी रहे।प्रशासनिक और आर्थिक दक्षताःबार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशासनिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्चों में कमी आएगी और सुरक्षा बलो, शिक्षको और प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा एवं प्रशासनिक कार्य में गति आयेगी।विकास कार्यों में निरंतरताःबार-बार लगने वाले आदर्श आचार संहिता के कारण विकास कार्यो परियोजनाएँ, शासकीय भर्तिया रूक जाती हैं। एक साथ चुनाव होने से बाधा दूर होगी और सरकारे अपने विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।राजनीतिक स्थिरताःएक साथ चुनाव राजनीतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा, जिससे नीति निर्माण में स्थिरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा।मतदाताओं की जागरूकता और भागीदारीःएक साथ चुनाव से मतदाताओं में अधिक जागरूकता और उत्साह पैदा होगा, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा।चुनावी खर्च में कटौतीःचुनाव आयोग व राजनीतिक दलो को बार-बार चुनाव प्रचार करने के लिए भारी धनराशि खर्च करनी पड़ती हैं। एक साथ चुनाव खर्च में कटौती होगी, जिससे धन का अधिक सदुपयोग हो सकेगा।"एक राष्ट्र एक चुनाव" एक क्रांतिकारी कदम है, जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी, और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आएगी, बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता भी सुदृढ़ होगी।
- ‘मन की बात’ के प्रेरक संदेशों से जागरूक होते हैं देशवासी, रचनात्मक विकास और सहभागिता के लिए होते हैं प्रेरित – श्री अरुण सावबिलासपुर/ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रविवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में प्रदेशभर से आए शासकीय अधिवक्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का प्रसारण सुना। उन्होंने ‘मन की बात’ सुनने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित साइंस सेंटर की सराहना की है। यह प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। प्रधानमंत्री ने इसे उम्मीदों की नई किरण बताया है।श्री साव ने कहा कि हमारी सरकार बस्तर की शांति और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार बनने के बाद वहां शांति स्थापित हो रही है और बस्तर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक हो या बस्तर पंडुम, या फिर दंतेवाड़ा का साइंस सेंटर, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान का स्पष्ट असर बस्तर में देखने को मिल रहा है।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ की यह कड़ी भी हमेशा की तरह प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक है। यह कार्यक्रम रचनात्मक परिवर्तन और देश के विकास में नागरिकों की सक्रिय सहभागिता को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से आने वाले 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने को जो आह्वान किया है, वह लोगों को जरूर प्रेरित करेगा। ‘मन की बात’ के माध्यम से देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी देशवासियों तक पहुंचती है। इससे देशभर के लोग जागरूक होते हैं और उनमें ऊर्जा का संचार होता है।
- भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निर्माणाधीन केनाल रोड के सीमांकन हेतु सर्वे जारी। आज सुबह 8 बजे से 18 नबंर रोड राजीव चौंक से आगे का सर्वे शुरू हुआ। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं मौके पर पहुंचकर उसका निरीक्षण किए। केनाल रोड से प्रभावित हो रहे लोगो से बात किए। जिसका मकान पुरी तरह प्रभावित हो रहा है, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किफायती दर पर आवास आबंटन किया जायेगा, इसके लिए उन्हे आवेदन करना होगा। सर्वे के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम फार्म लेकर चल रही है। केनाल रोड का निर्माण पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा किया जाएगा, जो सड़क के मध्य से 12 मीटर दाये एवं 12 मीटर बाये के क्षेत्रफल में बनेगा, 24 मीटर का सुविधा युक्त सड़क बनेगा। नीचे से पाईप लाईन होगा, जिसके माध्यम से नाली, पानी का बहाव होगा, उपर से सड़क जायेगी। स्थानीय निवासियों के लिए यह एक बहुत उपयोगी होगा।नगर निगम भिलाई द्वारा नहर के उपर हुए अवैध कब्जो को रिक्त कराकर पी.डब्लू.डी. विभाग को सौंप दिया जायेगा। नंदनी रोड से लेकर अवंती बाई चौंक तक सड़क निर्माण पी.डब्लू.डी. विभाग द्वारा किया जायेगा। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी से अपील की जाती है कि लाल मार्किग के अंदर जो भी मकान या कब्जे आयेगे, उसे खाली कराया जायेगा। स्वयं के द्वारा खाली कर ले तो अच्छा है, बारिश के पहले सभी नहर के उपर से अवैध कब्जे रिक्त किए जायेगे। कब्जेधारी द्वारा स्वयं से खाली करने पर कम नुक्सान होता है, जे.सी.बी से करने पर अधिक नुक्सान होने की संभावना होती है। केनाल रोड के सीमांकन के दौरान पी.डब्लू.डी. विभाग के इंजीनियर शबनम निशा अपने दल के साथ एवं निगम के जोन क्रं. 02 आयुक्त येशा लहरे, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे अपने दल के साथ उपस्थित रहे। बरसात आने से पहले आगे का काम शुरू हो जाएगा।
- -टी सहदेवभिलाई नगर। पहलगाम के बैरसन घाटी में आतंकवादियों द्वारा 27 बेगुनाह सोलानियों की नृशंस हत्या करने पर तालपुरी के जूही हाइट्स के निवासियों ने रविवार को एक शोकसभा आयोजित की। इस शोकसभा में लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ तीव्र रोष प्रकट करने के साथ-साथ निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गमगीन माहौल में आयोजित शोकसभा में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से पाकपरस्त इन आतंकवादियों और उनके अड्डों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है। पहले कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया गया था, लेकिन तेज हवा चलने और बूंदाबांदी होने के कारण इसके स्थान पर शोकसभा आयोजित की गई।शोकसभा को संबोधित करते हुए पार्षद सविता ढवस ने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ सारा देश इस दर्द से गुजर रहा है। इस बर्बर हमले से देश की आत्मा भीतर तक आहत हुई है। अब वक्त आ गया है कि आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए। पूर्व अध्यक्ष बीए नायडु ने कहा कि हमारा जूही परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने इस हमले में हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। नायडु ने इस मौके पर श्रद्धांजलि के तौर पर 'वो हृदय विदारक पल, इंसानियत के दुश्मनों का छल' कविता का पाठ भी किया। अध्यक्ष दुर्योधन रेड्डी ने कहा कि पीड़ित परिवार जिस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके साथ जूही परिवार पूरी संवेदना के साथ खड़ा है। सीटू के महासचिव एसपी डे ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ये आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं, इनका कोई मजहब नहीं होता। श्रद्धांजलि देने वालों में नोहर सिंह गजेंद्र, नंद कुमार परगनिया, विनायक जैन, राजकुमार चौबे, ललित साव, महिमा धोबले, श्वेता सिन्हा, थान सिंह साहू, गीतेंद्र चंद्राकर आदि शामिल हैं।
- रायपुर। नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया के कमांडर का पदभार संभाला. ब्रिगेडियर बावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला से प्रशिक्षण प्राप्त कर 131 वायु रक्षा रेजिमेंट में जून 1995 मे कमिशन हुए. उन्होंने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान विभिन्न कमांड, स्टाफ और अनुदेशात्मक पदों पर कार्य किया है, जिसमें वायु रक्षा रेजिमेंट तथा बख्तरबंद ब्रिगेड की कमान महत्वपूर्ण हैं. कमान संभालने पर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने सब एरिया के सभी पदों को उनके अच्छे काम के लिए बधाई दी और आगे भी राष्ट्र तथा सेना के लिए ऐसे ही लगन के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।
- -कुपोषण के खिलाफ जंग तब होगी सफल-गृह भेंट के माध्यम से जिले के बच्चों के पोषण व्यवहार में लाया जा रहा सुधारदंतेवाड़ा । महिला बाल विकास विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार जिले में कुपोषण के मध्यम और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर प्रत्येक माह उनके घर जाकर पोषण संबंधी जानकारी दी जा रही है और पोषण व्यवहार में सकारात्मक बदलाव पर जोर दिया जा रहा है। विशेषज्ञों के मतानुसार 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अधिकतर कुपोषण के शिकार होते हैं, जबकि उनका अधिकांश समय घर पर ही बीतता है और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी परिवार की ही होती है। और बाल पोषण की जानकारी के अभाव में परिवारजन बच्चे की सही देखभाल नहीं कर पाते, जिससे बच्चा धीरे-धीरे कुपोषण का शिकार हो जाता है।इस क्रम में सेक्टर नकुलनार, अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षिकाओं द्वारा ग्राम पंचायत श्यामगिरी के घर-घर जाकर गृह भेंट के माध्यम से बच्चों के पालकों को बालकों के खान-पान से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इस दौरान ग्राम श्यामगिरी के ही 2 माह के आयुष नामक शिशु की माता मीना को गृह भेंट के दौरान समझाया गया कि बच्चे के छह माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। इस अवधि में बच्चे की पानी की आवश्यकता भी माँ के दूध से पूरी हो जाती है, इसलिए अलग से पानी देने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, बच्चे के सभी निर्धारित टीकाकरण समय पर कराना जरूरी है।मीना को यह भी सलाह दी गई कि वह अपने आहार में हरी साग-भाजी, मुनगा (सहजन) और मौसमी फल जैसी उपलब्ध पोषक चीजों को शामिल करें। सेक्टर नकुलनार में सुपोषण अभियान के तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं और कुपोषित बच्चों को प्रतिदिन गर्म भोजन भी प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में मीना ने बताया कि वह नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र जाकर भोजन ग्रहण कर रही हैं।उल्लेखनीय है कि कुपोषण के खिलाफ जंग तभी सफल होगी जब माता-पिता और परिवारजन अपने पोषण व्यवहार में बदलाव लाएंगे। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, सभी सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित किया गया कि गृह भेंट के दौरान कुपोषित बच्चों को रेडी-टू-ईट खाद्य सामग्री की निर्धारित मात्रा वितरित करने के लिए परिवारों को प्रेरित किया जाए।
- दंतेवाड़ा, । जिला प्रशासन एवं समग्र शिक्षा दंतेवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में “जिला स्तरीय बाल समागम 2025” का भव्य आयोजन 27 अप्रैल को ऑडिटोरियम जावंगा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री चैतराम अटामी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा उपस्थित रहे। इसके अलावा जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ज्ञात हो कि यह आयोजन जिले के पोटाकेबिन एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में 12 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह था, जिसमें बच्चों ने संगीत, नाटक, नृत्य, मलखम्ब, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग-पेंटिंग, कंप्यूटर साक्षरता एवं खेलकूद जैसे विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रशिक्षण हेतु विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर्स का सहयोग लिया गया था, जिससे बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भागीदारी की थी।कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाई गई गतिविधि-आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा तथा आयोजकों के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर के दौरान हुई गतिविधियों का संकलित वीडियो भी प्रस्तुत किया गया, जिसे खूब सराहा गया। अपने संबोधन में विधायक श्री चैतराम अटामी ने बच्चों की प्रतिभा और सीखने की लगन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस क्रम में उनके द्वारा मलखम्ब में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पोटाकेबिन कुआकोंडा-2 के बच्चों एवं उनके मास्टर ट्रेनर को 5000-5000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा ने आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताते हुए विभागीय अधिकारियों एवं अधीक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने ग्रीष्मकालीन शिविर में सीखे नृत्य, गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए, जिसे सभी उपस्थित अतिथियों ने भरपूर सराहा। श्रेष्ठ आयोजन के लिए अधीक्षक पोटाकेबिन गोडरे, कुआकोंडा-1, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गीदम एवं पोटाकेबिन कारली को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.के. अंबस्ट, जिला मिशन समन्वयक श्री हरीश प्रताप सिंह गौतम, सहायक परियोजना समन्वयक श्री राजेंद्र पांडेय द्वारा किया गया।
-
धमतरी. जिले के एक जंगल में सुरक्षाकर्मियों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गए नौ आईईडी जब्त किए हैं। धमतरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि राज्य पुलिस की दोनों इकाइयों, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को खल्लारी पुलिस थाने के अंतर्गत चामेंडा और साल्हेभाट गांवों के जंगल में छिपाकर रखे गए आईईडी का पता लगाया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि टीम ने जंगल की घेराबंदी करते हुए इसे देखा और तीन कुकर बम, मिल्क पाउडर बॉक्स में रखे तीन आईईडी, दो पाइप बम और एक टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, बर्तन, राशन और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की। उन्होंने बताया कि सामग्री को दो प्लास्टिक के ड्रम में भरकर जंगल में अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था। माओवादी अक्सर गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगलों में सड़कों और कच्चे रास्तों के किनारे आईईडी लगाते हैं।
-
अब 30 दिन में मिलेगी जरूरी सेवाएं
रायपुर/ छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब सभी लिफ्ट और एस्केलेटर का पंजीकरण, नवीनीकरण और निरीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह नियम के तहत लिफ्ट और एस्केलेटर का संचालन उच्च सुरक्षा मानकों के अनुसार जरूरी है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा कम होगा और व्यवसायों को कानूनी परेशानियों से भी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर सरकार ने लिफ्ट और एस्केलेटर से जुड़ी सभी सेवाओं को पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट में शामिल कर दिया है। अब इन सेवाओं को अधिकतम 30 दिन के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा। अगर तय समय में काम नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इससे उद्योगों और व्यावसायिक संस्थानों को समय पर सेवा मिलेगी ।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि आम जनता की सुरक्षा और सुविधाओं हमारी सरकार की प्राथमिकता है। लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करना जरूरी है। इसलिए हमने इस सेवा को लोक सेवा गारंटी अधिनियम में शामिल किया है, ताकि हर लोगों को समय पर सेवा मिले और उनका भरोसा बना रहे।
मुख्य विद्युत निरीक्षणालय ने सभी बिल्डरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और लिफ्ट संचालकों से अपील की है कि वे नए नियमों का कड़ाई पालन करें और सुरक्षित रूप से लिफ्ट और एक्सलेटर की सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इससे बीमा का खर्च भी घटेगा और कारोबार का जोखिम कम होगा।
- - बाल विवाह की जानकारी तुरंत दें- डॉ .दिनेश मिश्ररायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा कि बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है । शिक्षा का प्रचार प्रसार न होने जागरूकता की कमी , पुरानी परम्पराओ को पालन करने के नाम पर होने वाले बाल विवाहों को रोकना सभी जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है,वैसे तो बाल विवाह भी साल भर होते है पर रामनवमी से अक्षय तृतीया के बीच में अधिकाधिक संख्या में बल विवाह संपन्न होते है ,जिनमे कई बार तो वर वधु बने बच्चे अंगूठा चूसते हुए माँ की गोद में बैठे रहते है तो अनेक मामलों में दस ग्यारह वर्ष की उम्र में ही शादी कर जाती है ,इस आयु में बच्चे न तो शारीरिक तथा मानसिक रूप से विवाह जैसी गंभीर जिम्मेदारी निभाने के लायक होते है। बाल विवाह से बालिकाओ की पढाई लिखाई बंद हो जाती है बल्कि उन्हें कम उम्र से ही मातृत्व का बोझ उठाना पड़ता है जिसके लिए वे शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार नहीं होती। बाल विवाह की प्रथा न ही धार्मिक रूप से सही है और न ही सामाजिक रूप से पुरातन भारतीय व्यवस्था में भी व्यक्ति के शिक्षा पूर्ण करने के बाद युवावस्था में ही विवाह कर गृहस्थ आश्रम में प्रवेश को उचित बताया गया है किसी भी धर्मं ने नन्हे बच्चों की शादी को उचित नहीं ठहराया है बल्कि अल्पव्यस्क बालिकाओ की मृत्यु भी प्रसूति के समय हो जाती है।डॉ. मिश्र ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने आसपास अगर कोई भी नाबालिग बच्चे की शादी होते देखें तो तुरंत पुलिस प्रशासन एवं समिति को सूचित करें ताकि उस पर समय रहते समझाईश एवं कार्यवाही हो सके।डॉ. दिनेश मिश्र अध्यक्ष अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति
- -विधायक, कलेक्टर,एसएसपी डीआरएम एवं अधिकारियो ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षणरायपुर, । विधायक श्री राजेश मूणत कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह, डीआरएम श्री दयानंद एवं नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप ने आज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 तथा उसके आस पास क्षेत्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म-7 की ओर सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके पश्चात सभी ने शुक्रवारी बाजार से पहाड़ी चौक तक प्रस्तावित पीडब्ल्यूडी के सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे और पीडब्ल्यूडी के बीच सड़क के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।विधायक श्री मूणत सहित कलेक्टर, एसएसपी, डीआरएम और निगम आयुक्त ने भी अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।निरीक्षण के दौरान रायपुर की आगामी वर्षों की ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई। इस योजना का उद्देश्य प्लेटफॉर्म-7 को गुढ़ियारी, रामनगर, कबीरनगर, कोटा समेत रायपुर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों से सीधा जोड़ना है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक आवागमन उपलब्ध हो सकेगा और ट्रैफिक जाम की समस्याओं का स्थायी समाधान भी संभव होगा। साथ ही, पश्चिम रायपुर और गुढ़ियारी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए विकास के अवसर भी पैदा होंगे।विधायक श्री मूणत ने कहा कि इस परियोजना से लाखों नागरिकों को लाभ मिलेगा, जो वर्तमान में एक्सप्रेस-वे तक पहुंचने के लिए फाफाडीह और तेलघानी मार्ग का लंबा रास्ता तय करते हैं। गुढ़ियारी क्षेत्र में लंबे समय से बनी ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान भी इस योजना से संभव होगा।
- -प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे : मुख्यमंत्री-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने रायपुर ग्रामीण में सुनी मन की बात-क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने रायपुर उत्तर में सुनी मन की बात-संगठन महामंत्री पवन साय ने गुढ़ियारी मंडल में सुनी मन की बात-नान अध्यक्ष संजय ने शंकरनगर में प्रसारण सुना-बिल्हा में भी सुनी गई मन की बातरायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश के हर नागरिक को गहरा दु:ख पहुंचाया है। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति की वापसी हो रही थी, जिसे जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों ने अपनी साजिश से बाधित करने का प्रयास किया।'मन की बात' में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, 'मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दु:ख पहुँचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। भले वह किसी भी राज्य का हो, वह कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वह उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है। मुझे अहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है।'प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे जम्मू-कश्मीर की प्रगति के बारे में बात करते हुए कहा, 'पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक रौनक थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, तब देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, यह रास नहीं आया।'प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आतंकी और उनके आकाओं का मकसद कश्मीर को फिर से अशांत करना है, जिसके लिए वे बड़ी साजिशें रचते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।देश के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, 'हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प और मजबूत करना होगा। हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देना होगा। आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।'श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कई देशों ने देश के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, 'दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं, वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया है, पत्र लिखे हैं और संदेश भेजे हैं। सभी ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।' श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और हमले के दोषियों को सख्त से सख्त जवाब दिया जाएगा।प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे : मुख्यमंत्रीछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मन की बात का श्रवण करने के बाद कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121 वाँ एपिसोड का प्रसारण हुआ। यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि वे छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा में विज्ञान केंद्र बने की बात चल रही है, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए श्री साय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को श्री मोदी करते हैं। नई-नई बातें सीखने और सुनने को हमें मिलती है। नए-नए नवाचार करते हैं जिसकी जानकारी होती है और प्रेरणा भी मिलती है और इसका लाभ समस्त देशवासियों को हो रहा है। श्री साय ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब लगातार छत्तीसगढ़ के बारे में प्रधानमंत्री जी कहते हैं। पिछले तीन चार मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ का लगातार जिक्र किया है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने रायपुर ग्रामीण में सुनी मन की बातभाजपा प्रदेश श्री किरण सिंह देव ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में मन की बात कार्यक्रम सुना। विधायक मोतीलाल साहू,पूर्व विधायक नंदे साहू,csidc के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ,प्रवक्ता अमित साहू,निशिकांत पांडे सहित वरिष्ठ कार्यकर्तागण मौजूद रहे।इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देश से लेकर विदेश तक की घटनाओं का जिक्र होता है। इसके कई अच्छे पहलू हैं, जिसको कई लोग देख नहीं पाए हैं, उसके बारे में जानते नहीं है, उससे देशवासियों को श्री मोदी अवगत कराते हैं। हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा के बच्चों के लिए विज्ञान केंद्र के बारे में कहा है। पहले वहां पर अशांति, असुरक्षा और भय का वातावरण रहता था, अब वहां से पढ़ने वाले अध्यनरत शिक्षार्थी हैं। उन लोगों की रुचि विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे अनेक विषयों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज उठाया है। श्री देव ने कहा कि जो हृदय विदारक घटना कश्मीर के पहलगाम में हुई है, उसको लेकर पूरे देश के लोग उद्वेलित हैं। आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस उपाय देशवासियों की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री कर रहे हैं।जम्वाल ने रायपुर उत्तर में सुनी मन की बातक्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक–60 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा, बूथ अध्यक्ष किरण सागर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गंडेचा, वार्ड पार्षद कृतिका जैन सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।संगठन महामंत्री साय ने गुढ़ियारी मंडल में सुनी मन की बातप्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें संस्करण को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बूथ क्रमांक-121, वीर शिवाजी वार्ड, गुढ़ियारी मंडल, रायपुर पश्चिम विधानसभा में श्रवण किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सहित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।नान अध्यक्ष संजय ने शंकरनगर में प्रसारण सुनाभाजपा प्रदेश महामंत्री और नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने शंकरनगर (रायपुर उत्तर वि.स. क्षेत्र) में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात का श्रवण किया। इस दौरान पार्षद कैलाश बेहरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।बिल्हा में भी सुनी गई मन की बातबिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक एक एवं विधानसभा बूथ क्रमांक 200 पंडित रामकुमार अवस्थी जी के निवास स्थान में नगर पालिका बोदरी के समस्त मंडल अध्यक्ष पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।
-
कोरबा. जिले में जंगली सुअर के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कोरबा वन मंडल के फुलसरी गांव के बंधु राम कंवर (56) की जंगली सुअर के हमले में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कंवर शुक्रवार निकटवर्ती जोगिन गांव के जंगल में गया था तब एक जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि सुअर ने कंवर को घायल कर दूर तक घसीटा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए दी गई है तथा शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी। - रायपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार मिर्धा के पदभार ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने श्री मिर्धा को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री ध्रुव कुमार मिर्धा के जनसेवा के दीर्घ अनुभव का लाभ निश्चित रूप से पूरे समाज को मिलेगा। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है और आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। निश्चित ही, इस नई भूमिका के माध्यम से श्री मिर्धा रविदास समाज के लोगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने अपेक्षा जताई कि श्री मिर्धा बोर्ड के माध्यम से भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में योगदान देंगे।उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि आज परंपरागत कार्यों से जुड़े समाज को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के माध्यम से इन चुनौतियों को दूर कर समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और तरक्की के पथ पर अग्रसर करने का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, विधायक श्री सुनील सोनी, गुरु खुशवंत साहेब सहित विभिन्न मंडल आयोगों के अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
- भिलाई,। आज सुबह 7 बजे नगर निगम भिलाई का का अमला सुपेला संडे बाजार में सड़क के ऊपर बैठकर के व्यापार करने वालों पर कार्रवाई की। एक दिन पहले ही सभी को चेता दिया गया था, कि कोई भी सड़क के ऊपर बैठकर सामानों का बिक्री नहीं करेगा। फिर भी फुटकर व्यापारी पसारा लगाने वाले, फेरी वाले, कपड़ा बेचने, फल बेचने, जूता चप्पल, सामान बेचने वाले सभी ने सड़क के ऊपर फैला करके बिक्री कर रहे थे। नगर निगम की वहां पहुंची कुछ लोग भाग गए। जो पकड़ में आए उनसे 5600 का चालान काटा गया। उन्हें समझाइस दी गई की सभी लोग अपने हद में रहे। जितना उनको मार्किंग करके दिया गया है उतने में ही व्यापार करें ।नगर निगम भिलाई लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके लिए जन जन प्रतिनिधि भी सहयोग कर रहे हैं। वहां की हालत ऐसी हो जाती है कि अगर दिन में एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड लेकर के जाना पड़ जाए तो नहीं गुजार सकता है। प्रमुख रूप से व्यापारियों पर कार्रवाई की गई मोनू आहता सेंटर, सीताराम आहता सेंटर, जानकी साहू किराना स्टोर, नमाज कपड़ा, साजिद भाई गारमेंट, किस फल ठेला, अब्दुल, दुर्गा फल ठेला, सरस्वती दोसा सेंटर, मामा भांजा, सूर्यास्त दोसा सेंटर, देवराज नाश्ता होटल, सुमित कुमार, फल सेंटर, सोनू चौहान फल सेंटर, से सिंगल युज प्लास्टिक प्लास्टिक का उपयोग करना एवं सड़क बाधाशूल ले करके रसीद दिया गया। कार्रवाई के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, अंजनी सिंह, तोड़फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी, गवकरण कुर्रे, संजय गायकवाड, राजेंद्र सिंह, दिनेश, पिंटू, दीपक सम्मिलित हुए।
-
- विधायक श्री मूणत ने सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण, रेनोवेशन उद्यान हेतु विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने की घोषणा की
सभापति सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य, जोन 8 अध्यक्ष,पार्षद भी उपस्थित थे। .
- सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण, रेनोवेशन, उद्यान हेतु 25 लाख की घोषणा
रायपुर । आज प्रदेश के पूर्व मन्त्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत आने वाले पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के अंतर्गत मीडिया सिटी में पहुंचकर रायपुर पश्चिम विधायक निधि मद में 20 लाख 35 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया।
नगर निगम महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 8 जोन अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड नम्बर 2 के पार्षद श्री भगतराम हरवंश, मीडिया सिटी रहवासी संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेम पाठक, रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, मीडिया सिटी के रहवासी रायपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री बृजेश चौबे, वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री संजय शुक्ला, सुशील अग्रवाल, दान सिंह देवांगन,संजीव वर्मा, चन्दन साहू, भोलाराम सिन्हा, अजित परमार, विजय मिश्रा, कौशल तिवारी, सुश्री सगुप्ता सीरीन, वरिष्ठ छायाकार श्री संतोष साहू, मीडिया सिटी के रहवासी वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधियों, महिलाओं, नवयुवकों, बच्चों सहित नगर निगम जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन और बड़ी संख्या में नगर के सामाजिक कार्यकत्र्ताओं की उपस्थिति के मध्य शानदार सौगात दी है. पूर्व मन्त्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने सामुदायिक भवन में अतिरिक्त निर्माण, रेनोवेशन उद्यान हेतु विधायक निधि से 25 लाख रूपये देने की मंच से घोषणा की है. पूर्व मन्त्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने रायपुर शहर को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित करने के कार्यों में मीडिया प्रतिनिधियों से सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की मंच से विनम्र अपील की है. मंच में मीडिया सिटी के रहवासी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चंदूलाल चंद्राकर हिन्दी प्रिंट मीडिया पत्रकारिता अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित दैनिक नवभारत रायपुर के श्री भोलाराम सिंहा को श्रीफल और शाल प्रदत्त कर पूर्व मन्त्री एवं पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने सम्मानित किया. मीडिया सिटी रहवासी संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेम पाठक सहित संघ के सभी संचालकगणों, , मीडिया प्रतिनिधियों, रहवासीगणों ने मीडिया सिटी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने हेतु मीडिया सिटी में पहुंचने पर पूर्व मन्त्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य श्री दीपक जायसवाल, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद श्री भगतराम हरवंश का बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया. प्रदेश के पूर्व मन्त्री और रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने मीडिया सिटी में नवीन सामुदायिक भवन का पूर्ण सदुपयोग करने और इसके अच्छे संचालन हेतु सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने की विनम्र अपील सभी रहवासियों, मीडिया प्रतिनिधियों, उनके परिवारजनों से की है, ताकि सबके सहयोग से नया सामुदायिक भवन सभी रहवासियों के लिए लम्बे समय तक उपयोगी बना रह सके.पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड पार्षद श्री भगतराम हरवंश ने नगर निगम जोन 8 के अंतर्गत पण्डित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में रायपुर पश्चिम विधायक निधि मद से नवीन सामुदायिक भवन मीडिया सिटी में बनवाये जाने पर सभी वार्डवासियों की ओर से रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, एमआईसी सदस्य श्री दीपक जायसवाल, जोन 8 अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ठाकुर सहित मीडिया सिटी रहवासी संघ अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रेम पाठक, रहवासी संघ के संचालक गणों, मीडिया प्रतिनिधियों, रहवासियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.
- भिलाई। पूर्व विधायक स्वर्गी विद्यारत्न मशीन के विधायक निधि से निर्मित सायन सदन वार्ड क्रमांक 30 प्रगति नगर कैंप 1 में लोकार्पण दुर्ग सांसद विजय बघेल के द्वारा लोकार्पण किया गया। इससे इस क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों में बहुत खुशी है। 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक रामकुमार वर्मा एवं राजकुमार साहू ने बताया कि हम लोगों की बड़ी अभिलाषा थी कि यहा पर सयान सदन बने जहां पर हम लोग बैठकर अपना दुख तकलीफ आपस में साझा करें। आज हम सबको बहुत ही प्रसन्नता हो रही है। यह मांग जब हम लोग स्वर्गीय भसीन जी से किए थे उन्होंने कहा था हम पूरा करेंगे। वहां उपस्थित 35 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान शाल श्रीफल के साथ किया गया। सांसद विजय बघेल ने कहा स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन के विधायक निधि से निर्मित तीसरा सयान सदन का उद्घाटन कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी होती है जब कोई उनका नाम लेता है। कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, जोन अध्यक्ष जालंधर सिंह, वार्ड पार्षद सत्या देवी जयसवाल, संतोष मौर्या, स्वर्गीय विद्या रत्न मशीन की पुत्री दिव्या भसीन, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, भिलाई महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, नगर निगम अभियंता संजय अग्रवाल, नितेश मेश्राम, अर्पित बंजारे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेंद्र बंजारे, जनप्रतिनिधि राजकुमार जायसवाल, प्रभु नाथ मिश्रा, धर्मेंद्र दिवाकर, धनराजू, भोला साहू, अशोक कुमार, पप्पू यादव, राजमणि दुबे, टाट पट्टी सेवा संघ के पदाधिकारी, स्थानीय नागरिकगण अच्युतानंद पांडे, राकेश अग्रवाल, मुन्ना मौर्या, अभिषेक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।
- - दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का छठा दिनभिलाई। जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज की प्रमुख प्रचारिका सुश्री श्रीश्वरी देवीजी के 13 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला के छठें दिन भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ प्रवचन स्थल पहुंची।आज सुश्री श्रीश्वरी देवी जी ने संसार के स्वरूप बताते हुए कहा कि संसार में कोई भी जीव किसी अन्य जीव के मुआफिख (अनुकूल) एक सेकंड को भी नहीं रह सकता क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर माया के तीन गुण प्रतिक्षण बदल रहे हैं। सत्वगुण, रजोगुण और तमोगुण यदि दो व्यक्तियों के गुण एक से हुए तो आपस में दोस्ती हो जाएगी और गुण अगर अलग-अलग हुए तो बनी बनाई दोस्ती भी समाप्त हो जाएगी। वेद इत्यादि से प्रमाण प्रस्तुत करते हुए देवी जी ने कहा कि संसार में कोई किसी के सुख के लिए कुछ नहीं कर सकता। जब तक मनुष्य स्वयं आनंद मय नहीं हो जाता अर्थात ईश्वर प्राप्ति नहीं कर लेता तब तक वो जो भी कार्य करता है स्वयं के आनंद के लिए ही करता है।संसार में ना ही कहीं सुख है ना ही कहीं दु:ख हैं। यदि संसार में किसी भी व्यक्ति या वस्तु से सबको एक समान सुख मिलता और सदा सुख मिलता परन्तु ऐसा तो नहीं होता। हम जहाँ सुख मान लेते हैं वो अपना ही माना हुआ सुख हमको संसार से प्राप्त होता है और जब वही वस्तु या व्यक्ति हमसे छिन जाता है तो उतनी ही मात्रा का दु:ख होता है जितना हमने उससे सुख की आशा की थी। यदि संसार में हम कहीं भी सुख ना माने किसी भी व्यक्ति या वस्तु में तो हमे संसार छिनने पर दु:ख भी नहीं होगा और इस प्रकार से हम संसार से राग और द्वेष से रहित हो जायेंगे ।गीता के आंठवे अध्याय का सोलहवां श्लोक में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं ब्रम्हलोक तक माया का राज्य है अतएव ब्रह्मलोक तक जाकर पुन: मृत्युलोक में लौटना पड़ेगा, क्योंकि हमारी दिव्य आत्मा का विषय दिव्य वस्तु ही हो सकती है, प्राकृत जगत दिव्य आत्मा का विषय नहीं हो सकता। अतएव हमारी तृप्ति ब्रम्हलोक तक जाकर भी नहीं हो सकती है दिव्य आत्मा का विषय दिव्य भगवान ही हो सकते हैं , अतएव भगवान को प्राप्त करके ही आत्मा सदा -सदा के लिए आनंदमय हो सकती है।गौरतलब है कि सुश्री श्रीश्वरी देवीजी द्वारा 13 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का आयोजन दिनांक 22 से 5 मई तक शाम 6 से रात 8 बजे तक उमरपोटी श्रीजी पैलेस के सामने में किया जा रहा है।
- -आवेदनों की गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर ध्यान देवे अधिकारी- कलेक्टर श्री सिंह-निराकृत आवेदनों की हुई रेंडम जांच-आवेदनों के निराकरण के प्रति उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों को जारी होगी नोटिसदुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभाग वार समीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई और रिसाली के अंतर्गत मांग एवं शिकायत संबंधी प्राप्त आवेदनों की निराकरण के संबंध में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान निगमों द्वारा आवेदनों के निराकरण की रेंडम जांच भी की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने रेंडम जांच के दौरान आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निगमों में प्राप्त मांग संबंधी आवेदनों पर औचित्य पूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देवे। राशनकार्ड एवं पेंशन के प्रकरणों पर आवश्यक दस्तावेज के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करें। अतिक्रमण हटाने के पूर्व और बाद की स्थिति का निराकरण पत्रक में फोटो अपलोड जरूर करें। इसी प्रकार शासन को प्रस्तावित कार्यों में यह सुनिश्चित करें कि उक्त कार्य से कितनी आबादी लाभान्वित हो रही है, इसका उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कम लागत में अधिक से अधिक लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना है, अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवेदनों के निराकरण आवेदक के लिए संतोषप्रद होना चाहिए। उन्होंने निगम अंतर्गत आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की जांच स्वयं निगम कमिश्नर को करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निगमवार शिकायत के निराकरण के संबंध में संक्षिप्त समरी भी तैयार करने कहा। ज्ञात हो कि निगमों में अतिक्रमण, आवास योजना, पेय जल की शिकायत, पोषण आहार गुणवत्ता की शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, रोजगार उपलब्ध कराने की मांग, रोड एवं बिल्डिंग निर्माण में गुणवत्ता की शिकायत, विद्युत बिल संबंधी शिकायत, रोड निर्माण, वृद्धावस्था सहायता, सड़क-भवन-पुलिया की मांग, संपत्ति कर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्ट्रीट लाईट, स्वच्छता, हैंडपंपों की सुधार एवं नल कनेक्शन संबंधी आवेदन प्राप्त हुए है। नगर निगम रिसाली में मांग एवं शिकायत संबंधी 995 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें 705 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। नगर निगम भिलाई में प्राप्त 1678 आवेदनों में से 1034 आवेदन निराकृत कर लिए गए है। इसी प्रकार नगर निगम दुर्ग में मांग व शिकायत संबंधी 2375 आवेदन में से 1019 आवेदनों का निराकरण हो चुका है। बैठक में सुशासन तिहार के जिला नोडल अधिकारी एडीएम श्री अरविन्द एक्का, सहायक कलेक्टर श्री बबन अभिजीत पठारे, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री राजीव पाण्डेय, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, नगर निगम रिसाली की आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव सहित तीनों निगमों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- - राज्य भर के 79 गाइडर ने लिया भागबिलासपुर / भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव के नेतृत्व व निर्देशन एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ राज्य संघ के तत्वाधान में स्काउटिंग को और बेहतर बनाने की दिशा में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरुप छत्तीसगढ़ राज्य संघ नित नए-नए आयाम को छू रहा है । इसी कड़ी में ग्राम जलकी ,सिरपुर महासमुंद में 22 से 24 अप्रैल तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2 राज्य प्रभारियों सहित छत्तीसगढ़ राज्य भर के विभिन्न जिलों के 79 गाइडरों ने भाग लिया। जिसमें उन्होंने ग्राम जलकी के सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में न केवल विभिन्न प्रकार के वनस्पतियों का अध्ययन किया बल्कि विभिन्न रोमांचक साहसिक कार्यो जैसे जिप लाइन ,जॉइंट स्विंग ,रोपब्रिज ,मंकी ब्रिज, टायर वॉल क्लाइंबिंग आदि उत्साह पूर्वक में भाग लेकर अपने व्यक्तित्व का भी विकास किया।हाईक में इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ (दक्षिण कौशल ) की प्राचीन राजधानी सिरपुर (श्रीपुर) के पुरातात्विक एवं इतिहास स्थलों जैसे लक्ष्मण मंदिर ,गंधेश्वर मंदिर सुरंग टीला सहित विभिन्न प्राचीन स्थलों का अवलोकन भी करने का अवसर प्राप्त हुआ । जिला संघ बिलासपुर के जिला मुख्य आयुक्त चन्द्र प्रकाश बाजपेयी एवं पदेन जिला आयुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.अनिल कुमार तिवारी एवं राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है । साथ ही जिला संघ बिलासपुर के सभी पदाधिकारियों एवं सक्रिय स्काउटर एवं गाइडर में हर्ष व्याप्त है। जिला संघ बिलासपुर की 18 गाइडर के रूप में कल्पना सिंह,अपर्णा सारखेल, रागिनी चौधरी , रत्ना कश्यप, डॉ.पूनम सिंह, संध्या तिवारी, रेवती साहू,आरती राय, ममता यादव,निधि कश्यप, निशा साहू,रश्मि गुप्ता, कौशल्या साहू, चेतना सिंह,उषा रानी नेताम, शकुन चौहान, अनीता दान, संगीता सिंह भाग लिया।
-
महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष ने संत ज्ञानेश्वर स्कूल में अभिभावकों से की बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील
रायपुर। अभिभावक अपने बच्चों को चाहे जितनी भी शिक्षा दें... संस्कार दें, बच्चों पर उसका खास प्रभाव नहीं पडता, बल्कि बच्चे अपने माता-पिता का अनुसरण करते हैं। अभिभावक यदि चाहते हैं कि उनके बच्चे सुबह जल्दी उठें, तो उन्हें स्वयं जल्दी उठना होगा। यदि वे मोबाइल से दूरी बनाकर रखेंगे, तो बच्चे भी मोबाइल फोन के उपयोग में मितव्ययी होंगे। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर स्कूल के पेरेंट्स मिटिंग में इस आशय के विचार मंडल अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने व्यक्त किए।काले ने अभिभावकों को महाराष्ट्र मंडल के गौरवशाली 90 साल का इतिहास बताते हुए उसके क्रमबद्ध विकास की संघर्षपूर्ण यात्रा का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को दान, त्याग, अनुशासन के संस्कार देना चाहिए। यह तभी संभव हो पाएगा, जब स्वयं अभिभावकों में ये सारे सद्गुण उनके बच्चे देखेंगे। काले ने कहा कि बच्चे स्कूल में सिर्फ छह घंटे रहते हैं, जबकि बाकी ये समय वे घर पर परिजनों के बीच होते हैं। ऐसे में बच्चों के लालन- पालन से लेकर शिक्षा व संस्कार की बुनियादी जिम्मेदारी उनकी होती है। हर बात को लेकर स्कूल या वहां के शिक्षकों को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है।अध्यक्ष काले ने कहा कि महाराष्ट्र मंडल जितनी गौरवशाली संस्था है, उतनी ही विश्वसनीय और प्रसिद्ध संत ज्ञानेश्वर स्कूल भी है। यहां से निकले बच्चे इसरो से लेकर सरकार के विभिन्न विभागों में देशभर की जानी- मानी संस्थाओं में स्कूल, प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में हम अपने बच्चों को पढ़ाई व कॅरियर को लेकर कैसे प्रेरित कर सकते हैं। इस पर परिजनों व शिक्षकों की भूमिका पर हमें विचार करना चाहिए। इस मौके पर अनेक पालकों ने स्कूल में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिन पर अमल करने का भरोसा स्कूल प्रभारी परितोष डोनगांवकर व प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने दिया। सह प्रभारी नवीन देशमुख के आभार प्रदर्शन करने के साथ ही पेरेंट्स मिटिंग का समापन हुआ।