- Home
- छत्तीसगढ़
-
जांजगीर-चांपा. जिले में पत्नी और तीन पुत्रियों की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी मानसिक तौर पर अस्वस्थ है तथा पिछले लगभग 10 वर्ष से उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरी गांव में मोंगरा बाई (40) और तीन पुत्रियों की हत्या के आरोप में पुलिस ने देशराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच ने बुधवार रात पुलिस को सूचना दी कि आरोपी देशराज का घर पिछले दो दिनों से बाहर से बंद है और परिवार के सदस्यों का भी कुछ पता नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस जब घर के भीतर पहुंची तब वहां मोंगरा बाई और तीनों बच्चों के शव बरामद किए गए। शव पर चोटों के निशान थे। उन्होंने बताया कि घर में आरोपी देशराज मौजूद नहीं था। बाद में पुलिस ने हत्या के आरोप में देशराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी देशराज मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा पिछले लगभग 10 वर्षों से उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि 31 जुलाई की रात आरोपी देशराज ने पत्नी और तीनों बेटियों की फावड़ा मारकर हत्या कर दी और घर को बाहर से बंद करके फरार हो गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। - -नए बैच का वरिष्ठों ने तिलक लगाकर और गुलाब से स्वागत कियारायपुर। रायपुर स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग द्वारा गुरुवार को नए छात्रों के स्वागत के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम MATS टावर के इम्पैक्ट सेंटर में आयोजित किया गया था।अंग्रेजी विभाग के एमए और बीए छात्रों के नए बैच का उनके वरिष्ठों ने तिलक लगाकर और गुलाब से स्वागत किया। इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना दास सर्खेल ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें विभाग और पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डॉ. दास ने उन्हें आनंदपूर्वक अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री जी.एन. पांडा ने अपने आशीर्वाद और सकारात्मक शब्दों से नवागंतुकों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन छात्रों की बात सुनने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने छात्रों से अपने छात्र जीवन के इस चरण की सराहना करने और इसका आनंद लेने के लिए भी कहा।प्रो वीसी डॉ. दीपिका ढांड ने भी विद्यार्थियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। उन्होंने एक छात्रा के रूप में अपने अनुभवों के बारे में बताया और छात्रों से अपने प्रति हमेशा ईमानदार और जिम्मेदार रहने को कहा। उन्होंने युवा छात्रों को एक विषय के रूप में अंग्रेजी की भविष्य की संभावनाओं के बारे में भी मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर अन्य विभागों के प्रमुख, संकाय सदस्य और विभाग के छात्र उपस्थित थे। माननीय कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया जी, कुलपति प्रो. (डॉ.) के.पी. यादव एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया जी ने भी विभाग के नये विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रेषित किया।धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री दर्शिका चौधरी ने दिया।
- रायपुर। जाने- माने भारतीय गायक और संगीतकार दर्शन रावल अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने राजधानी रायपुर में 6 अगस्त को पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन Encore Experience एवं ITM यूनिवर्सिटी द्वारा किया जा रहा है।सिंगर दर्शन रावल 6 अगस्त को नवा रायपुर के I.T.M यूनिवर्सिटी परिसर में लाइव परफॉरमेंस देने वाले हैं। दर्शन रावल ने हिमेश रेशमिया, प्रीतम, अमित शरद त्रिवेदी, राहुल मुंजारिया, ऋषि-सिद्धार्थो, मेहुल सुरती जैसे संगीतकारों के साथ काम किया है। हिन्दी फिल्मों के अलावा उन्होंने गुजराती और तेलुगू फिल्म के लिए भी गाने गाए हैं। उनके गाये हिन्दी गानों में मुख्य रूप से पहली मोहब्बत , तेरा जिक्र , बारिश लेते आना , बॉलीवुड में छोगाड़ा तारा , मेहरामा और हाल ही में आई फि़ल्म रॉकी और रानी में ढिंढोरा बाजे रे के अतिरिक्त और भी अनेक गीत शामिल हैं।रायपुर में लाइव कंसर्ट के लिए आयोजकों द्वारा बारिश को देखते हुए वाटर प्रूफ डोम एवँ अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं ताकि दर्शकों को किसी प्रकार से असुविधा ना हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए Encore experience एवम् ITM University द्वारा व्यापक प्रचार किया जा रहा है ।
- दुर्ग / कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 10 अगस्त 2023 को लाईवलीहुड कॉलेज सेक्टर 6, भिलाई में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला में नियोजक नीड्स मैनपॉवर सपोर्ट सर्विस प्रा. लि. द्वारा लाईन ऑपरेटर के 1000 पद, क्वालिटी चेकिंग ऑपरेटर के 500 पद, इलेक्ट्रिशियन व टेक्निशियन के 2000 पद एवं रोबो ऑपरेटर व इलेक्ट्रिशियन के 2000 पदों की पूर्ति की जाएगी।जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ लाईलीहुड कॉलेज भिलाई में 10 अगस्त को समय प्रातः 10.30 बजे से उपस्थित हो सकते है। पद, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक रोजगार मेला स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।
- -साढ़े 10 लाख से अधिक किसान करा चुके हैं फसल बीमा-सभी किसानों से 16 अगस्त तक फसल बीमा कराने की अपीलरायपुर / कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू 4 अगस्त को दुर्ग स्थित अपने निवास कार्यालय से पूर्वान्ह 11 बजे राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा के प्रचार-प्रसार के लिए 8 जागरूकता रथों को रवाना करेंगे। राज्य में खरीफ फसलों का बीमा ज्यादा से ज्यादा किसान कराएं, इसके लिए यह जागरूकता रथ गांव-गांव घूमकर किसानों को बीमा संबंधी जानकारी देंगे।यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के कारण फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों को बीमा कव्हरेज और इसकी सहायता प्रदान की जाती है, ताकि कृषि में होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। राज्य में खरीफ फसलों के अंतर्गत धान सिंचित एवं असिंचित, मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग एवं उड़द अधिसूचित फसलें हैं, जिनका बीमा किसान करा सकते हैं। उक्त फसलों का बीमा कराने के लिए किसानों को प्रीमियम राशि का मात्र 2 प्रतिशत राशि देनी होती है, शेष राशि का वहन शासन द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के राज्य प्रभारी ने बताया कि अब तक राज्य के 10 लाख 52 हजार 308 किसान अपनी फसलों का बीमा करा चुके हैं। कृषि विभाग ने शत्-प्रतिशत किसानों से अपनी फसलों का बीमा 16 अगस्त तक कराने जाने की अपील की है, ताकि जोखिम से बचा जा सके।
-
-खाद, बीज और कीटनाशक की क्वालिटी कंट्रोल को लेकर शासन-प्रशासन सख्त
-गड़बड़ी के मामले में 6 दुकानें सील, 14 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित-74 विक्रेताओं को नोटिसरायपुर / छत्तीसगढ़ में किसानों को मानक स्तर के रासायनिक उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर शासन-प्रशासन ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। पूरे राज्य में खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेता प्रतिष्ठानों की जांच पड़ताल का अभियान तेजी से जारी है। जिलों में कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम अपने-अपने इलाके में खाद-बीज विक्रेता प्रतिष्ठानों एवं कृषि सेवा केन्द्रों में औचक रूप से दबिश देकर वहां बेची जा रही खाद एवं बीज के सैम्पल लेने के साथ ही स्टाक पंजी, बिल बुक सहित अन्य दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है। बीते दो दिनों में राज्य में खाद-बीज और कीटनाशक औषधि विक्रेता प्रतिष्ठानों की औचक जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर तीन प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है। 14 के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं और 74 विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इस मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई गरियाबंद जिले में हुई है। गरियाबंद जिले में 62 कृषि सेवा केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस, तीन प्रतिष्ठानों में खाद-बीज विक्रय को प्रतिबंधित किए जाने के साथ ही 13 दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।इसी तरह सक्ती जिले में अमानक खाद का मामला पकड़ में आने पर कृषि सेवा केन्द्र सक्ती, किसान बीज भण्डार सक्ती तथा ज्ञानीराम चंदगीराम सक्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बिलासपुर जिले के कोटा में मेसर्स रमेश कृषि सेवा केन्द्र में जांच पड़ताल के दौरान बिना लाइसेंस कीटनाशक की बिक्री एवं अन्य गंभीर अनियमितता का मामला पकड़ में आने पर इस प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। रायपुर जिले के अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम पचेड़ा में यदु ट्रेडर्स तथा ग्राम हसदा में चन्द्राकर कृषि केन्द्र में गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर वहां भंडारित उर्वरक को जब्त करने के साथ ही दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है।बेमेतरा जिले के खण्डसरा स्थित बाबा कृषि केन्द्र में बिना लाइसेंस खाद एवं कीटनाशक बेचे जाने के मामले में इस प्रतिष्ठान को सील किया गया है। कसडोल में रूबी कृषि सेवा केन्द्र तथा सिमगा ब्लॉक के ग्राम कामता में योगेश कृषि सेवा केन्द्र में जांच पड़ताल के दौरान गड़बड़ी का मामला पकड़ में आने पर दोनों फर्मों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ठेलकाडीह में बनुठिया कृषि केन्द्र, किसान कृषि केन्द्र, लक्ष्य कृषि केन्द्र, भूमि कृषि केन्द्र तथा साहू कृषि केन्द्र को अनियमितता के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रायपुर के आरंग ब्लॉक के चंदखुरी स्थित वर्मा कृषि केन्द्र के लाइसेंस को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। तिल्दा स्थित केशरवानी कृषि सेवा केन्द्र में बिना वैध लाइसेंस के खाद विक्रय की मामला पकड़ में आने पर इस दुकान को सील कर दिया गया है। धरसींवा ब्लॉक के सिलयारी स्थित वर्मा कृषि केन्द्र एवं छत्तीसगढ़ कृषि सेवा केन्द्र में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है।कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में बीज के 89, उर्वरक के 25 और पौध संरक्षण औषधि के 3 सेम्पल अमानक पाए गए हैं। अमानक पाए गए सेम्पल के लाट की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने के साथ ही संबंधित फर्मों के संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। राज्य में खरीफ फसलों के बीज के अब तक 3958 सेम्पल लिए गए है, विश्लेषण में 3762 मानक सेम्पल मानक स्तर के और 89 अमानक स्तर के पाए गए हैं। बीजों के 107 सेम्पल की प्रयोगशाला जांच परिणाम अभी आने शेष है।इसी तरह उर्वरकों के लिए गए 3006 सेम्पल को प्रयोगशाला में भेजकर जांच कराने पर 1267 सेम्पल मानक स्तर के तथा 25 अमानक स्तर के पाए गए हैं। उर्वरकों के 1566 सेम्पल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है, जबकि 139 सेम्पल कतिपय कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं। पौध संरक्षण औषधि के संग्रहित 84 सेम्पल में से 30 सेम्पल मानक स्तर के, 3 अमानक स्तर के पाए गए हैं तथा 37 सेम्पल की जांच अभी प्रक्रियाधीन है। पौध संरक्षण औषधि के 14 सेम्पल निरस्त हुए हैं। file photo - -स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ ने टीकाकरण, आईएमआई 5.0 तथा यू-विन पोर्टल के बारे में मीडियाकर्मियों को किया सेन्सिटाइज-’टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, भ्रांतियों को दूर करने और टीकाकरण का कवरेज बढ़ाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका’रायपुर। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा आज टीकाकरण, आईएमआई (Intensified Mission Indradhanush) 5.0 तथा यू-विन पोर्टल के बारे में मीडियाकर्मियों को सेन्सिटाइज करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित राज्य स्तरीय मीडिया कार्यशाला में प्रदेश के कई जिलों के मीडियाकर्मी शामिल हुए। कार्यशाला में पांच वर्ष तक के हर बच्चे तक सभी टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने, लोगों को टीकाकरण का महत्व बताने तथा उन्हें इसके लिए प्रेरित करने एवं टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की भूमिका को रेखांकित किया गया। मीडियाकर्मियों ने अधिकारियों से सवाल पूछकर टीकाकरण एवं इन्टेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 5.0 से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया।संचालक, महामारी नियंत्रण डॉ. सुभाष मिश्रा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण से बच्चों की मृत्यु और विकलांगता रोकी जा सकती है। टीकों के माध्यम से हम बच्चों को जितना अधिक सुरक्षित कर सकते हैं, करना चाहिए। यह उन्हें बीमारियों से बचाती है। बच्चों की अच्छी इम्युनिटी और अच्छी सेहत के लिए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल सभी टीके लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया लोगों तक जानकारी पहुंचाने और उन्हें जागरूक करने का सशक्त माध्यम है। इनकी अच्छी पहुंच है और यह लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। सघन टीकाकरण अभियान आईएमआई 5.0 को ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक पहुंचाने और उनका जीवन सुरक्षित करने में मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, ऐसी वे अपेक्षा करते हैं।राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. वी.आर. भगत ने कार्यशाला में कहा कि आईएमआई 5.0 के माध्यम से टीकाकरण से छूटे पांच वर्ष तक के हर बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। प्रदेश भर में तीन चरणों में यह अभियान संचालित किया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक तथा तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जो बच्चे नियमित टीकाकरण में छूट गए हैं, उनका इस अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएमआई 5.0 में खसरा और रूबेला के उन्मूलन पर खास जोर दिया जा रहा है।यूनिसेफ के छत्तीसगढ़ प्रमुख श्री जॉब जकारिया ने कार्यशाला में कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों के लिए जीवनरक्षक और विकलांगता से बचानेवाला है। पूरी दुनिया में हर साल पांच वर्ष तक की उम्र के 50 लाख बच्चों की मृत्यु होती है जिनमें से 15 लाख बच्चे ऐसे हैं जो टीकों से दूर हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर लोगों में झिझक, भ्रांति और गलत धारणाएं हैं। कुछ प्रतिकूल घटनाओं के कारण भी कई बार लोग टीकाकरण के लिए नहीं आते हैं। हर बच्चे तक सभी टीकों की पहुंच सुनिश्चित करने इन बाधाओं को दूर करने में मीडिया अहम योगदान दे सकती है। श्री जकारिया ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वे इन्टेन्सिफाइड मिशन इंद्रधनुष 5.0 और टीकाकरण के फायदों के बारे में लोगों को बताएं। उन्हें जागरूक व शिक्षित करें तथा टीकों से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करें।कार्यशाला में यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी श्री अंशुमन मोइत्रा ने टीकाकरण का रिकॉर्ड रखने और रिपोर्टिंग के लिए तैयार किए गए पोर्टल यू-विन (U-Win) के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण के लिए भारत सरकार द्वारा यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है। इसके माध्यम से लाभार्थियों का नेम बेस्ड ट्रैकिंग किया जा सकता है जिससे सभी बच्चों को समय पर टीका लगाने में सहायता मिलेगी और लेफ्ट-आउट एवं ड्रॉप-आउट बच्चों की संख्या को कम किया जा सकेगा। यू-विन के माध्यम से टीकाकरण के तुरंत बाद डिजिटल सर्टिफिकेट जारी हो जाता है।
- -बेरोजगारी भत्ता योजना से 1 लाख 22 हजार से अधिक युवाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान-अब तक 112 करोड़ रूपए से अधिक राशि का किया जा चुका है भुगतानरायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में बेरोजगारी भत्ता योजना राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए नए रास्ते खोल रही है। योजना के अंतर्गत युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के साथ ही प्रशिक्षण भी मिल रहा है ताकि उन्हें रोजगार भी मिले, उनका भविष्य उज्ज्वल हो और युवाओं के हाथों में काम हो।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में अब तक 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए का अंतरण कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ये युवा हमेशा इस योजना के भरोसे न रहें इसके लिए रोजगार मूलक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि युवा सक्षम बनकर रोजगार प्राप्त कर सकें।प्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सहित अन्य खर्चे उठाने में परेशानी उठानी पड़ती है, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। यह योजना बेरोजगार युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम देने में सहायक बन रही है। योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 2500 रुपए मिलने से बेरोजगार युवाओं को संबल मिल रहा है। योजना को लेकर युवाओं का कहना है कि उनके संघर्ष के दिनों का दर्द कम हो रहा है और जेब खर्च के कारण परिवार पर निर्भरता से भी कुछ राहत मिल रही है।गौरतलब है कि राज्य के 36 आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए 1188.36 करोड़ रूपए की परियोजना के लिए एमओयू भी किया गया है। जिससे युवाओं को 06 नवीन तकनीकी ट्रेड के साथ ही 23 शॉट टर्म कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे लगभग प्रति वर्ष 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को विभिन्न उद्योगों में नियोजित कराया जाएगा। युवाओं को अपनी तरक्की के राह में आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है।
- राज्यपाल श्री हरिचंदन को जन्मदिवस पर मिली अनेक शुभकामनाएंरायपुर, / राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखों, विधिक सलाहकार श्री राजेश श्रीवास्तव, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित राजभवन सचिवालय के अधिकारी कर्मचारी, विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं ब्रम्हकुमारी बहनें, परिजनों सहित गणमान्य नागरिकों ने भी राज्यपाल श्री हरिचंदन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।राज्यपाल को सोशल मिडिया के जरिये बिहार के राज्यपाल श्री राजेन्द्र अरलेकर, केन्द्रीय मंत्री द्वय श्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मध्यप्रदेश के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सहित छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेशांे के जनप्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकों ने भी दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।
- -चालू वर्षा ऋतु के दौरान लगभग 3 करोड़ पौधों के रोपण एवं वितरण का लक्ष्य-वृक्षारोपण कार्य में फलदार पौधों का रोपण प्राथमिकता से शामिलरायपुर, /छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 वर्षाऋतु में वन विभाग अंतर्गत हरियाली प्रसार एवं वन संवर्धन के लिए वृक्षारोपण का कार्य जोरों पर है। इसमें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत वृहद पैमाने पर 02 करोड़ 91 लाख 20 हजार पौधों के रोपण एवं वितरण का लक्ष्य है। जिसके विरूद्व 31 जुलाई 2023 की स्थिति में राज्य में 76 लाख 22 हजार पौधों का रोपण एवं 65 लाख 23 हजार पौधों का वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।उल्लेखनीय है कि विभागीय योजनांतर्गत 6 हजार 520 हेक्टेयर तथा 28 कि.मी. में 58 लाख 40 हजार पौधे, मनरेगा अंतर्गत 70 हेक्टेयर एवं 64 कि.मी. में 56 हजार 850 पौधे, कैम्पा मद अंतर्गत 2 हजार 250 हेक्टेयर में 12 लाख 87 हजार पौधे एवं अन्य योजनांतर्गत 478 हेक्टेयर 3 कि.मी. में 4 लाख 39 हजार पौधों के रोपण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।इसके अंतर्गत 5 लाख 10 हजार फलदार पौधे जिसमें आम, जामुन, बेल, कटहल, मुनगा, सीताफल, पपीता, अनार, नींबू, शहतूत, बादाम, बेर, तेंदू, गंगा ईमली, लीची, आदि, प्रजाति के पौधों का रोपण एवं 11 लाख 51 हजार लघु वनोपज एवं वनौषधि पौधे जैसे, पुत्राजीवा, काला सिरस, सिंदूरी, गरूड़, रीठा, चित्राक, एलोविरा, गिलोय, अडूसा, अश्वगंधा, सर्पगंधा, तुलसी, छोटा करोंदा आदि प्रजाति तथा 15 लाख 32 हजार बांस के पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप वन एवं जलवायु परितर्वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्य तेजी से जारी है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही. श्रीनिवास राव ने सभी वन मंडलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत वृक्षारोपण का कार्य समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।मुख्यमंत्री श्री बघेल की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक नदी तट रोपण के तहत विगत वर्षों की भांति वर्षाऋतु में भी प्रदेश की हसदेव, गागर, बांकी, बुधरा, बनास, जमाड़, महानदी, शिवनाथ तथा खारून नदियों के तटों पर 120 हेक्टेयर लगभग 3 लाख 55 हजार पौधों का रोपण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह रोपण न सिर्फ मृदा कटाव को रोकेगा, साथ ही छायादार, फलदार एवं अन्य बहुउद्देश्यों की पूर्ति भी भविष्य में स्थानीय नागरिकों की आवश्यकता के अनुरूप करेगा।वहीं प्रदेश के मार्गों के किनारे हरियाली को बढ़ाने की दृष्टि से सड़क किनारे वृक्षारोपण अंतर्गत 146 कि.मी. 26 हजार पौधों का रोपण कार्य कर लिया गया है। यह वृहद वृक्षारोपण न सिर्फ वनक्षेत्र के अंदर होंगे अपितु वनक्षेत्र के बाहर, निजी एवं शासकीय भूमियों जैसे आंगनबाड़ी, पुलिस चौंकी, उद्यान, अस्पताल, गौठान, शमशान, शासकीय परिसर, आदि स्थानों में भी किया जाएगा। इस प्रकार वन विभाग विभिन्न संस्थानों एवं आमजन के सामूहिक प्रयास से वर्षाऋतु में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए वृहद वृक्षारोपण तो प्रदेशभर में किया जा रहा है, जिससे भविष्य में वन आधारित निजी जरूरतों की पूर्ति और वनोपज की बिक्री से अतिरिक्त आय का साधन भी प्रदेशभर के निवासियों को प्राप्त होगा।
- रायपुर / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा हाईकोर्ट के मामलों की सुनवाई पश्चात् औचक निरीक्षण हेतु बेमेतरा पहुंचे। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया। न्यायालय परिसर में वाहनों की पार्किंग, स्वच्छता, वाशरूम, अधिवक्ताओं व पक्षकारों की बैठक व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया एवं व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान न्यायालय का भवन पुराना होने के कारण लायब्रेरी, रिकार्ड रूम अन्य कुछ स्थानों पर सीलन पायी गयी। अधिवक्ता कक्ष में भी पानी का रिसाव होना पाया गया जिस पर उनके द्वारा नाराजगी जाहिर की गयी। निरीक्षण के समय बेमेतरा जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एस.डी.एम. कु. सुरूचि सिंह व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे जिन्हें आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिये गये।मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए वहां लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा 05 से 10 वर्ष के पुराने प्रकरण 156 (3) सी.आर.पी.सी के प्रकरण, धारा 138 परकाम्य लिखित अधिनियम (Negotiable Instruments Act) के प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से भी चर्चा की व उनकी समस्याओं को दूर करने हेतु निर्देश दिये। औचक निरीक्षण में उनके साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.वी.एल.एन सुब्रहमन्यम भी उपस्थित थेे।ज्ञात हो कि मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आये हुये मात्र 03 माह ही व्यतीत हुये हैं, उक्त तीन माह के कार्यकाल में ही उन्होंने अनेक जिला न्यायालयों व केन्द्रीय जेल, बिलासपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं, जिससे आधारभूत संरचना तथा कार्यदशा में आमूल-चूल परिवर्तन दिखाई देना शुरू हो गया है।
- -हालात पर लगातार नजर रखने और प्रभावितों को हर संभव मदद करने अफसरों को दिए जरूरी निर्देशरायपुर / उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल आज रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक के ग्राम आड़पथरा स्थित डैम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। लगातार हो रही बारिश की वजह से मांड नदी पर स्थित आड़पथरा डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंत्री श्री पटेल ने प्रभावित ग्रामवासियों से मुलाकात कर उन्हें हो रही समस्याओं की जानकारी ली। श्री पटेल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें भारी बारिश से प्रभावित ग्रामीणों की हर संभव सहायता करने को कहा।रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। मांड नदी भी उफान पर है। मांड नदी खरसिया के कुछ गांवों से होकर गुजरती है जो खरसिया के दर्जनों गांव के लिए जीवनदायिनी है। नदी का जलस्तर बढ़ने से आड़पथरा डैम उफान पर है। डैम के गेट का वायर टूट जाने से कई गांव प्रभावित हैं। डेम के नीचे व ऊपरी तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है। आज सुबह से हो रही बारिश के कारण मांड नदी आड़पथरा डैम के ऊपरी तट में स्थित ग्राम नवरंगपुर, देहजरी, गुरदा, भालुनारा, रसियामुड़ा, नवागांव तथा नीचे तट में स्थित ग्राम जबलपुर, कुम्हारडीपा, भगोराडीह, दर्रामुड़ा, जामपाली और कुर्रूभांठा तक मांड नदी का पानी पहुंचने लगा है। गांवों के खेत-खलिहानों में लबालब पानी भरा हुआ है।
- -मंत्री मोहन मरकाम की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति ’संचालक मण्डल’ की बैठकरायपुर / प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई और नीट प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाईन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति ’संचालक मण्डल’ की बैठक में इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ का राज्य समिति के अनुमोदन से ही स्थानांतरण करने पर सहमति दी गई।मंत्री श्री मोहन मरकाम ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। यदि विद्यालय विषय-विशेषज्ञ पर्याप्त संख्या में नहीं है, तो नियमानुसार अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए शिक्षकों की क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाए और समय-समय पर विद्यालयों के अध्ययन-अध्यापन की समीक्षा भी की जाए।बैठक में बताया गया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में 25 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं कक्षाएं संचालित है। कक्षा 12वीं में अध्ययनरत 1474 विद्यार्थियों में से कक्षा 12वीं में जीव-विज्ञान के लगभग 982 विद्यार्थियों और गणित संकाय के लगभग 492 अध्ययनरत विद्यार्थियों को जेईई और नीट की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों हेतु ऐसे विद्यालय जहां हाई स्पीड इंटरनेट स्थापित है, वहां ऑनलाईन कोचिंग दी जाएगी। वर्तमान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 22860 विद्यार्थियों के लिए गणवेश की आवश्यकता है। शाला गणवेश के लिए केव्हीआईसी के स्थान पर राज्य के स्थानीय बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए हाथकरघा विकास विपणन संघ मर्यादित रायपुर को कार्यादेश दिए जाने के प्रस्ताव को कार्योत्तर अनुमोदन दिया गया। इसके साथ ही एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश दिए जाने का भी अनुमोदन किया गया।सचिव श्री डी.डी. सिंह ने आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान संचालन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने नई दिल्ली से केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत प्राप्त राशि से यह योजना संचालित है। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराकर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के समकक्ष लाना, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो इसके लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए गए हैं। वर्ष 2018-19 से इन विद्यालयों में सीबीएसई के पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन कराया जा रहा है।आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रदेश में संचालित कुल 74 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 22 हजार 860 सीट स्वीकृत हैं, जिस पर प्रवेश की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। बैठक में एकलव्य विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए वनभूमि का चिन्हांकन एवं आबंटन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही नवीन एकलव्य विद्यालय केलिए चिन्हांकित की गई वन भूमि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।एकलव्य विद्यालय में एनआईसी-एसआई के माध्यम से आउटसोर्स से लेखापाल रखे जाने की समीक्षा में बताया गया कि वर्तमान में आउटसोर्स के माध्यम से लेखापाल रखे जाने के लिए प्रस्तावित 74 पदों के विरूद्ध 24 लेखापाल रखे गए हैं, शेष के संबंध में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा एनआईसी-एसआई मंत्रालय रायपुर से मल्टी टास्किंग स्टाफ रखने का अनुमोदन किया गया।
- दुर्ग /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले में संचालित ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति को मुक बाधिर बच्चों व वृद्धों की जांच करने कहा। संस्था के संचालक राजू राजपूत ने बताया कि कादंबरी नगर के 20 वृद्ध के महिलाओं एंव 75 बच्चों का नेत्र जांच डॉ. आर.भट्टाचार्य द्वारा किया गया। उन्होंने जांच के दौरान 5 वृद्ध महिलाओं को मोतियांबिंद होने के कारण ऑपरेशन की सलाह दी। इसके साथ ही 2 बच्चों को धूंधला दिखने के कारण चश्में लगाने की सलाह दी। कलेक्टर श्री मीणा ने संचालक श्री राजू राजपूत को इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य में ऐसे बच्चों व वृद्धों का इलाज समय पर किया जाए।
- -06 अगस्त तक दावा आपत्ति आमंत्रितबालोद। उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बालोद द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षक पद पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची बालोद जिले की वेबसाइट balod.gov.in में अपलोड कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकंुद साव ने बताया कि इस संबंध में दावा आपत्ति 06 जून 2023 को रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न कर जिले की ईमेल आईडी [email protected] में प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से दावा आपत्ति स्वीकार नही किए जाएंगे।
- बालोद । विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन व्यय निगरानी के तहत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा दिन-प्रतिदिन विभिन्न मद में प्रचार-प्रसार एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का क्रय किया जाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में लाये जाने वाले आवश्यक सामग्री की दर निर्धारण हेतु समिति की बैठक 04 अगस्त को दोपहर 12 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित रहने कहा गया है।
- -स्कूल भवन में रंग रोगन व कलात्मक चित्रकारी भीभिलाईनगर। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंर्तगत छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत अब स्कूल संवरने लगे हैं। शहर के शाला भवनो का मरम्मत कार्य के साथ रंग रोगन व दीवारों पर उकेरे जा रहे है कलात्मक ज्ञानवर्धक चित्रकारीमुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला भवन का जीर्णोद्धार कार्य के अन्तर्गत भवनों में टाइल्स लगाना, दीवारों में पुट्टी के बाद रंग रोगन व कलात्मक और शिक्षण गतिविधियों से जुड़े ड्राइंग बनाए जा रहे है। स्कूल भवन के खिड़की दरवाजे रिपेयर कराने के साथ ही अध्ययन कक्ष में पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट लगाया गया है, जिससे बच्चों का उत्साहवर्धन हुआ है अब वे दीवार में लिखे गये कलात्मक पेंटिंग के जरिए भी पढ़ाई कर सकेंगे। बच्चे अपने शाला भवन को नये कलेवर मे देख कर खुश हैं।निगम आयुक्त श्री रोहित व्यास ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अधीन स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे है। आयुक्त श्री व्यास ने भिलाई निगम के मैदानी अमले के साथ संयुक्त बैठक लेकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के लिए सतत निगरानी करने तथा निर्माण कार्य मे लगे एजेंसी को समय सीमा में कार्य पूर्णता हो यहा सुनिश्चित करने कहा है। यह पहली बार होगा कि इतनी संख्या में विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, हर कार्य को लेकर संबंधित जोन के जोन आयुक्त प्रतिदिन स्कूल पहुंचकर संधारण कार्य की माॅनिटरिंग कर रहे है।ऐसे संवर रहा स्कूल भवन -अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत भिलाई निगम क्षेत्र में 4 करोड़ 87 लाख की लागत से 51 स्कूलों काल जीर्णोद्वार किया जाना है, इसमें अब तक 25 स्कूलों में कार्य पूर्ण कर स्कूल प्रबंधन को भवन सौपा जा चुका है, 23 स्कूलों में कार्य प्रारंभ है बारिश की वजह से शेष बचे हुए 3 स्कूलों में शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। स्कूल भवन में मरम्मत कार्य, शौचालय, सफाई, खिड़की दरवाजे का रिपेयरिंग, सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी के लिए लाईट, शुद्ध पेयजल, दीवारों के रंग रोगन व कलात्मक पेंटिंग करवाते हुए पूरे शाला प्रांगण को सुज्जित किया गया है। इससे स्कूलों में पढ़ने के लिए आने वाले बच्चों में अलग ही उत्साह है।
- भिलाईनगर। भिलाई निगम के शिवाजी नगर खुर्सीपार क्षेत्र में 1984 में जारी पटटा का नवीनीकरण तथा अन्य क्षेत्र की भूमि पर काबिज झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो को राजीव गांधी आश्रय योजना के लंबित पटटा प्रदान किये जाने हेतु सामान्य सभा के माध्यम से शासन को भेजे जाने का तथा सी.सी.रोड एवं मंच निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है।महापौर परिषद की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर एवं निगम क्षेत्र की अन्य भूमि पर काबिज रहकर झुग्गी झोपड़ी में निवासरत लोगो को राजीव गांधी आश्रय योजना के लंबित पटटा प्रदान करने तथा 1984 में जारी पटटा का नवीनीकरण के प्रकरणों को तैयार कर सामान्य सभा के माध्यम से शासन को भेजे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार कोहका एवं कुरूद क्षेत्र के मछली पालन हेतु दिये गये तालाबों को निरस्त कर पुनः निविदा आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है। वार्ड 65 सेक्टर 10 सड़क 18 में अधोसंरचना मद से मंच निर्माण, वार्ड 70 हुड़को के पिछे वाले रोड को 14वें वित्त आयोग की स्वीकृत राशि से सी.सी. रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।बैठक में महापौर परिषद के सदस्य लक्ष्मीपति राजू, सीजू एन्थोनी, साकेत चंद्राकर, केशव चैबे, संदीप निरंकारी, आदित्य सिंह, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, श्रीमती मालती ठाकुर, रीता सिंह गेरा, नेहा साहू, मीरा बंजारे उपस्थित थे।
- बिलासपुर /नए संभागायुक्त श्री के. डी. कुंजाम ने आज कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री कुंजाम इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव थे। ज्ञात हो कि प्रशासनिक फेरबदल में पूर्व संभागायुक्त श्री भीम सिंह को श्रम आयुक्त बनाया गया है।
-
दुर्ग /खरीफ 2023 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक कृषि, दुर्ग के मार्गदर्शन में विकासखंड दुर्ग के शर्मा कृषि केन्द्र जेवरा सिरसा तथा किसान मित्र कृषि सेवा केन्द्र करंजा-भिलाई का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती निलीमा राजपूत एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार विकासखंड धमधा में आदित्य एग्रोटेक धमधा एवं कृषि विकास केन्द्र धमधा का कीटनाशी निरीक्षक श्रीमती प्रभा पटेल एवं दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
उपसंचालक कृषि श्री एल.एम.भगत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान के अनुज्ञप्ति पत्र, समस्त दस्तावेज-स्कंध पंजी, बिल बुक, प्रतिष्ठान में विक्रय हेतु उपलब्ध कृषि आदान सामग्री आदि का अवलोकन किया गया। जहां स्त्रोत प्रमाण पत्र अनुसार कीटनाशक औषधि का विक्रय पाया गया। निरीक्षण दल ने बीज, कीटनाशक और उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही अच्छी गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री बेचने तथा अवसान तिथि वाले कीटनाशक औषधियों को पृथक से भंडारण करने एवं संबंधित निर्माता कम्पनी को वापस करने हेतु निर्देश दिये गये। प्रतिष्ठानों में निर्धारित प्रारूप में स्कंध पंजी का संधारण नहीं किये जाने के फलस्वरूप संबंधित विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। वहीं कृषि आदान सामग्री खरीदते समय मूल बिल अनिवार्य रूप से लेने हेतु सभी कृषकों से भी अपील की गई है। - -मुख्यमंत्री मितान योजना से आसानी से बना प्रमाण पत्र-अब पड़ोसियों को भी दिला रहे हैं मितान योजना का लाभरायपु / एक समय था जब बच्चों को स्कूल से छुट्टी लेकर जाति, निवासी संबंधी दस्तावेज बनाने तहसीलों के चक्कर काटने पड़ते थे, पर अब बिना छुट्टी लिए न ही डेली रूटिन काम में ब्रेक किए और दफ्तरों के चक्कर काटे बिना ही सरकारी दस्तावेज घर पहुंच रहे हैं। यह संभव हो रहा है मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल से मुख्यमंत्री मितान योजना से। यह कहना है राजधानी के टिकरापारा निवासी श्री संदीप बघेल का, जिन्हे मितान योजना से अपने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने में बड़ी सहायता मिली। श्री संदीप व्यवसायी है और मितान योजना से उन्हें उनके बच्चों का जाति और निवास प्रमाण पत्र मात्र एक हफ्ते में बनकर घर पर ही उपलब्ध हो गया।संदीप ने बताया कि उन्हें अपने बच्चों के लिए निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने की जरूरत थी। उन्होंने इसके बारे में पता लगाया तो शासकीय कार्यालय जाकर प्रक्रियाओं को पूर्ण करने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि उनका वकालत और आटा चक्की चलाने का व्यवसाय हैं। जिसमें वे सुबह से लेकर शाम तक व्यस्त रहते हैं, बंधे हुए ग्राहक होने के कारण चक्की छोड़कर जाने का समय ही नही मिल पा रहा था।बार बार छात्रवृति तथा अन्य कार्यों के लिए जाति-निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ने लगी, बच्चों द्वारा बार-बार आग्रह किया जाने लगा परंतु मैं शासकीय कार्यालय जा नही पा रहा था। तभी मुख्यमंत्री मितान योजना के बारे में जानकारी मिली। तुरंत मितान कॉल सेंटर नंबर 14545 में कॉल किया। बुकिंग के पश्चात् मुझसे कॉलर द्वारा आवश्यक कागजात की जानकारी दी गई और सबसे अच्छी बात मेरे अनुकूल समय मांगा गया। मेरे दिए समय में घर आकर मितान ने घर आकर फोटो, आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज एकत्र किया और सिर्फ 50 रूपए का शुल्क लिया। हफ्ते भर में ही बच्चों का जाति-निवास प्रमाण पत्र घर में ही उपलब्ध करवा दिया गया। श्री बघेल मुख्यमंत्री मितान योजना की तारीफ करते हुए कहते हैं कि यह योजना अदभुत् है। वे अब इसके बारे में पड़ोसियों को बताया और उनके बच्चों के भी आवश्यक दस्तावेज बनवाने में मदद की है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के शुरू होने से नागरिकों को सुगमता से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र जैसी 17 प्रकार के अन्य दस्तावेजों की घर पहुंच सेवाएं मिल रही है। नागरिकों ने इस योजना में विशेष रूचि दिखाई है। नागरिक टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क कर शासकीय दस्तावेजों को प्राप्त करने के संबंध में जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- -महापौर एवं आयुक्त ने शहर के नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थानों से अपील की,पर्यावरण के संरक्षण हेतु हर एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाएदुर्ग / नगर पालिक निगम हरियर शहर के लिए शहर की सुंदरता को बढ़ाने शहर में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। शहर के सार्वजनिक स्थानों में छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। शहर में अब तक पांच हज़ार तीन सौ पचास वृक्षों का रोपण किया जा चुका है।पांच जून से अभियान की शुरुआत की गई है। पुलगांव स्थित गौठान में हरियर शहर योजना के तहत सबसे पहले पौधे रोपे गए। विधायक, अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर सभापति राजेश यादव, पर्यावरण प्रभारी सत्यवती वर्मा, एमआईसी सदस्य और पार्षदो एवं अधिकारियों ने सैंकड़ों की संख्या में पौधा रोपण किया था। गौरवपथ, स्टेशन रोड ग्रीन चौक, श्री शिवम तक के डिवाइडरों में जेल तिराहा से लेकर महाराजा चौक, नेहरू नगर से लेकर मिनी माता चौक तक के डिवाइडरों में और सड़क किनारे एवं जीई रोड, स्टेशन रोड सर्किट हाऊस के पीछे, शिवनाथ नदी महमरा मुक्तिधाम मार्ग के दोनों ओर बादाम, कदम,नीम कोनो कपास, कनेर फॉस्टल पाम, चंपा, गुलमोहर, अमलताश, नीलमोहर, स्पाइडर लिली आदि तथा सड़क के बीच जीई डिवाइडर में पौधे लगाए गए हैं और सड़क के दोनों ओर पौधारोपण किया जा रहा। एमएलडी फिल्टर प्लांट से साइंस कालेज और शहर के मुख्य मार्ग से जुड़े अन्य मार्ग, शासकीय कार्यालय भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, अस्पताल, तालाबो के चारों तरफ, शासकीय व अर्थशासकीय स्कूलों जैसे आत्मानंद स्कूल दीपक नगर, शासकीय आदर्श कन्या विद्यालय सिविल लाइन, शहर के उद्यानो, रिक्त शासकीय भूमि के अलावा वार्डाे में सघन वृक्षारोपण किया जा रहा हैं इसके अलावा और भी जगह वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर के नागरिकों एवम समाजसेवी संस्थानों से अपील की है, कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु सघन वृक्षारोपण अभियान हरियर दुर्ग शहर में भाग लें। उद्यान प्रभारी अनिल सिंह ने जानकारी में बताया कि नगर निगम के द्वारा वार्डाे व नागरिको को निःशुल्क पौधे वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान मार्च में शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग पर 117 बड़े पेड़ लगाए गए थे जिसमें लगाए गए सारे पेड़ आज भी जीवित है।समाचार क्रमांक- 890
- रायपुर / संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सेन्ट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में सहायक कमाण्डेन्ट भर्ती-2023 की परीक्षा 06 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक 07 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रूचि शर्मा को सहायक को-ऑडिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है।
- दुर्ग /जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग अंतर्गत स्थापित लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम दुर्ग कार्यालय हेतु कार्यालय सहायक सरक्लर्क (01पद), रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट) (01 पद) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) (01पद) कर्मचारियों के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी क अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र सोमवार 21 अगस्त 2023 के शाम: 05ः00 बजे तक बंद लिफाफे में वांछित दस्तावेजों सहित जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो आमंत्रित किये जा रहे हैं। विस्तृत विज्ञापन/जानकारी एवं आवेदन फार्म कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग के (छ0ग0) के वेबसाईट durg.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है। जिसे डाऊनलोड कर भरा गया आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्याय सदन, गौरव पथ, दुर्ग में रखे गये ड्राप बाक्स के माध्यम से ही स्वीकार योग्य माना जावेगा। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं होंगे।
- - अभियान के तहत 9 से 15 अगस्त तक चलेंगी जनभागीदारी से विभिन्न गतिविधियांदुर्ग, /कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ वसुधा वंदन कार्यक्रम तहत वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 75 स्वदेशी पौधे लगाए जाएंगे। इस गतिविधि का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक संचालित होगा। अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में वीरों को याद करते हुए शिलापलकम लगाया जाएगा और पंचप्राण शपथ ली जाएगी। आयोजित कार्यक्रम के साथ सेल्फी अपलोड की जाएगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज के बाद राष्ट्रगान का भी आयोजन किया जाएगा। अभियान को लेकर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने सभी जनपद पंचायत को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारियां करने को लेकर निर्देश दिए हैं।जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन इसकी टैगलाइन है। वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत जनभागीदारी से प्रत्येक गांव में कम से कम 75 पौधारोपण किया जाना है। अमृत सरोवर पर जिस प्रकार पौधरोपण किया जा रहा है और इनकी देखरेख एवं रखरखाव संबंधित ग्राम एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ही की जा रही है। इसी तरह इस अभियान के तहत स्वदेशी पौधे वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के महात्मा गांधी नरेगा द्वारा तैयार नर्सरी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। अमृत सरोवर तालाब के आसपास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिस ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर नहीं है ऐसी स्थिति में किसी भी जलाशय के आसापास, पंचायत भवन, स्कूल, ऐसी भूमि जहां पर वृक्षारोपण के लिए पर्याप्त स्थल उपलब्ध हो तथा चारों ओर से बाउण्ड्री बनी हो वहां पर पौधे लगाए जाएंगे।देश के मुख्य कार्यक्रम में भेजेंगे गांव की मिट्टी-जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि मेरी मिट्टी मेरा देश अभियान के तहत गांव की मिट्टी को एकत्रित करते हुए दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भेजा जाएगा। इस दौरान पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी होगा। जिसमें पंच-प्रण प्रतिज्ञा ली जाएगी, वसुदावंदन के तहत पौधें रोपे जाएंगे साथ ही वीरों के नामपट्टी शिलाफलकम लगाया जाएगा। वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सैनिकों का वंदन किया जाएगा और परिवारों का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा





.jpg)
.jpg)



















.jpg)
