- Home
- छत्तीसगढ़
- - समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश- कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएंबालोद। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम जनदर्शन में पहुँचे जिले के दिव्यांग जनों के लिए राहत भरा साबित हुआ। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जनदर्शन में पहुँचे दिव्यांग जनों से बारी-बारी मुलाकात कर पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना। कलेक्टर श्री शर्मा जनदर्शन में पहुँचे डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गोटूलमुण्डा के बुजुर्ग दिव्यांग श्री विजय प्रताप सिंह की मांग पर तत्काल उन्हें बैसाखी प्रदान किया। इसके साथ ही दिव्यांग विजय प्रताप सिंह के मांग पर उन्हें सामाजिक सुरक्षा पंेशन दिलाने हेतु उपसंचालक पंचायत को उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इसी तरह उन्होंने बालोद विकासखण्ड के ग्राम जमरूवा के दिव्यांग श्री रेखराम शांडिल्य के मांग पर उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भीमपूरी के दिव्यांग बालिका कुमारी नूतन ने उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। कलेक्टर ने आवेदन का परीक्षण कराकर योजना का लाभ दिलाने हेतु त्वरित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री शर्मा से मुलाकात करने के बाद तत्काल राहत मिलने पर जनदर्शन में विभिन्न स्थानों से पहुँचे जिले के दिव्यांगों के चेहर पर संतोष के भाव एवं खुशी की झलक स्पष्ट रूप से दिखलाई दे रही थी। जनदर्शन में पहुँचे दिव्यांग जनों ने आज के जनदर्शन कार्यक्रम को राहत एवं सौगातों भरा बताते हुए कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर श्री शर्मा ने आज आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों एवं दुरस्थ अंचलों से आए लोगों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर उनके आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में आज डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बंजारी के सरपंच द्वारा ग्राम बंजारी में शासकीय उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण हेतु राशि प्रदान की मांग की। कलेक्टर श्री शर्मा ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण हेतु सरपंच द्वारा 15वें वित्त से 03 लाख रुपये की राशि प्रदान की लिखित सहमति प्रदान करने पर 08 लाख रुपये मनरेगा से एवं 01 लाख रुपये की राशि जिला खनिज संस्था न्यास निधि सहित कुल 09 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। जनदर्शन में आज माहूद अ निवासी श्री दिलीप बघेल ने गौरवपथ में सीसी रोड निर्माण करने की मांग की, नारागांव निवासी श्री पूरण सिंह ने गौठान में आहता निर्माण एवं शेड निर्माण करने की मांग की, डौण्डीलोहारा निवासी लक्ष्य कुमार भुआर्य ने अपने पिता की मृत्यु हो जाने पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की मांग की। जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री शर्मा से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध मंे जानकारी ली तथा उनका हालचाल पुछा। कलेक्टर के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से जनदर्शन में पहुंचे लोग बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे।
- -साढ़े छह सौ से अधिक मछली पालकों को मिलेगा लाभ-प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठकरायपुर /रायपुर जिले में 31 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना का अनुमोदन हो गया है। साढ़े छह सौ से अधिक मछली पालकों को फायदा पहुंचाने वाली इस कार्य योजना का अनुमोदन कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में किया गया। इस योजना के तहत मछली पालकों को 40 से लेकर 60 प्रतिशत तक शासकीय सहायता मिलेगी। योजना के क्रियान्वयन में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा व्यय की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए शासकीय योजनाओं को व्यापक प्रचार-प्रसार करने और मछली पालन की नई तकनीकों से मछली पालकों को प्रशिक्षित कराने के भी निर्देंश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वीकृत की गई कार्य योजना के अनुसार जल्द से जल्द हितग्राही चयन कर निर्माण कार्य आदि शुरू कराने के निर्देंश भी मछली पालन विभाग के अधिकारियों को दिए। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में मत्स्य विशेषज्ञ, कृषि, जल संसाधन, लीड बैंक और मछली पालन विभाग के अधिकारियों सहित प्रगतिशील मत्स्य कृषक भी शामिल हुए।बैठक में मछली उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपये की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इस राशि में जिले में 4 नई मीठे पानी की फिनफिश हैचरी की स्थापना, 11 नये बीज उत्पादक तालाबों का निर्माण, 11 नये ग्रो आउट तालाबों के निर्माण के साथ इनमें स्केंपी, पंगासियस, तिलापिया आदि मछलियों के कम्पोजिट उत्पादन के लिए आदान सामग्रियों आदि के लिए मछली पालकों को सहायता दी जाएगी। बैठक में मछली पालक पालकों की आय बढ़ाने के लिए सजावटी मछलियों के उत्पादन-संवर्धन और नई तकनीकों का उपयोग कर मछली उत्पादन को बढ़ाने केे लिए भी कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। सजावटी मछली पालन के लिए 14 नई इकाईयों की स्थापना को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 30 छोटे मध्यम आकार की बायोक्लाक और बैटयाड मिनी आरएएस इकाईयों की स्थापना के लिए 6 करोड़ 27 लाख रूपये की कार्य योजना को भी बैठक में अनुमोदित किया गया। मछली पालन के लिए बुनियादी ढांचे को सुदृण करना और मछली के समुचित रखरखाव के लिए पोस्ट हारवेस्ट प्रबंधन पर भी लगभग 20 करोड़ रूपये की कार्य योजना का अनुमोदन बैठक में किया गया। न्यूनतम दस टन की क्षमता वाले 4 नये कोल्ड स्टोरेज का निर्माण, एक पूर्व से स्थापित कोल्ड स्टोरेज का आधुनिकी करण, 3 रेफ्रिजिरेटेड वाहन, आईस बाॅक्स युक्त 25 मोटर सायकिल, 3 ई-रिक्सा, 17 लाईव फिस वेडिंग सेंटर सहित मछलियों के लिए पूरक आहार बनाने की 12 यूनिट्स स्थापना को भी बैठक ने मंजूरी दी गई। मछुआरों की सुरक्षा और मछली संग्रहण के लिए 500 मछुआरा परिवारों को मछली पकड़ने पर रोक की अवधि के दौरान साढ़े 22 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने को भी बैठक में अनुमोदित किया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 अगस्त को रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, धमतरी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत चिटफंड निवेशकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राशि का अंतरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है।
- -प्रतियोगी परीक्षा और अन्य जरूरी चीजों की हो रही पूर्ति-अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए किए गए भुगतानरायपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किश्त की राशि का अंतरण सोमवार 31 जुलाई को प्रदेश भर के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की गई। बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई माह की चार किश्तों को मिलाकर हितग्राहियों के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।बेरोजगारी भत्ता पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। किसी ने इसे भविष्य गढऩे के लिए आर्थिक योगदान बताया, तो किसी ने आगे की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च के लिए बहुत काम आने की बात कही। बेरोजगारी भत्ता कमजोर युवा वर्ग के लिए संजीवनी साबित हो रहा है।बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वालों में धमतरी की हिना यादव और नोमिता यादव चचेरी बहन हैं। हिना अभी गणित में एमएससी और नोमिता आर्ट्स में एम ए कर रही हैं। दोनों ने बताया कि उन्हें अब तक बेरोजगारी भत्ते की चार किश्त प्राप्त हो चुकी है। हिना ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नही होने के कारण पढ़ाई में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पिता के पास थोड़ी जमीन है, जिससे घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से हो पाता है। मेरे अलावा मेरी 2 बहनों की भी पढ़ाई चल रही है।इसी तरह नोमिता ने बताया कि पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। हम दोनों बहन प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहे है। बेरोजगारी भत्ता मिलने से अब पुस्तक खरीदने में आसानी हो रही है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के लिए प्रदेश सरकार की यह अच्छी पहल है, जिसके बूते उन्हें अपना भविष्य संवारने में काफी मदद मिल रही है। पढ़ाई के लिए माता-पिता पर निर्भरता व आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हुआ है। नोमिता और हिना ने बताया कि भत्ता के तौर पर मिलने वाली राशि से पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सहायता मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं, नोटबुक्स तैयार करने और अन्य व्यय के लिए वह उक्त राशि का उपयोग कर रही है। राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए दोनों चचेरी बहनों ने कहा कि बेरोजगारी भत्ता भविष्य को संवारने, गढऩे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होने वाले व्यय और मासिक खर्च के लिए वरदान साबित हो रहा है।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित स्वर्गीय रविशंकर शुक्ल की 02 अगस्त को जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रविशंकर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलनों में शीर्ष भूमिका निभाई। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया। रविशंकर जी अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। उन्होंने स्वतंत्रता के बाद रियासतों के विलय में महत्वपूर्ण योगदान दिया।श्री बघेल ने कहा कि रविशंकर शुक्ल जी आधुनिक मध्यप्रदेश के निर्माता के रूप में भी जाने जाते हैैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की उन्नति और यहां सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रविशंकर जी के प्रयास चिरकाल तक याद किए जाएंगे। उनकी सीख हमेशा हमें रास्ता दिखाती रहेगी।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की 02 अगस्त को जयंती पर उन्हेें नमन किया है। श्री बघेल ने श्री विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि विद्याचरण जी ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में कई सालों तक छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विकास की राहें भी प्रशस्त की। भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंनेे संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश, संसदीय कार्य मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली। वह एक कुशल राजनेता और प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। श्री बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी नक्सली हमले में विद्याचरण जी की शहादत, छत्तीसगढ़ कभी भुला नहीं पाएगा। छत्तीसगढ़ के लिए उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा। file photo
- रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ इसकी शुरूआत होगी। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। श्रीमती कंगाले ने बताया कि 22 सितम्बर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर और श्री बिपिन माझी भी पत्रकार-वार्ता में उपस्थित थे।
- -मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से, लोगों को जागरूक करने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा वॉकेथान का आयोजनरायपुर. । प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम 2 अगस्त से शुरू हो रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने इस दिन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राजधानी रायपुर में वॉकेथान का आयोजन किया जा रहा है।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने शहर के युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों, तृतीय लिंग समुदाय के लोगों, समाज सेवी संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों सहित सभी नागरिकों से इसमें भाग लेने की अपील की है। वॉकेथान 2 अगस्त को सवेरे सात बजे जी.ई. रोड स्थित गांधी उद्यान से शुरू होकर शहीद स्मारक भवन में समाप्त होगी।
- -एनएचएम ने सभी जिलों के सीएमएचओ को लिखा पत्र, डीएमई ने भी परिपत्र जारी कर सभी मेडिकल कॉलेजों में आयोजन के दिए निर्देशरायपुर। अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने प्रदेश में 3 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस पर अंगदान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने परिपत्र जारी कर सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (SHRC) के संचालक को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। संचालक, चिकित्सा शिक्षा ने भी सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों के डीन को परिपत्र जारी कर इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के लिए सभी राज्यों को 3 अगस्त को अंगदान महोत्सव के आयोजन के लिए निर्देशित किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने पत्र में राज्यों को बताया है कि भारत सरकार ने देश में अंग खरीदी और वितरण की एक कुशल और संगठित प्रणाली प्रदान करने और दाताओं की एक राष्ट्रीय रजिस्ट्री बनाए रखने के लिए एक शीर्ष संगठन राष्ट्रीय अंग और उत्तक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) के साथ ही क्षेत्रीय और राज्य स्तर पर समान संगठनों की स्थापना की है।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक श्री भोसकर विलास संदिपान ने भारत सरकार के पत्र का उल्लेख करते हुए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र को जारी परिपत्र में कहा है कि अंगदान और प्रत्यारोपण की सुविधा के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना सरकार की महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। एक अंगदाता आठ लोगों की जान बचा सकता है। अंग प्रत्यारोपण की आवश्यकता और इसके लिए उपलब्ध अंगदाताओं के बीच एक बड़ा अंतर मौजूद है।अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 3 अगस्त को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के अधीनस्थ चिकित्सालयों में अंगदान महोत्सव का आयोजन करने को कहा है। मिशन ने इस दौरान अंगदान के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के साथ ही प्रतिज्ञा समारोह जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जनसामान्य के बीच अंग एवं उत्तक दान के बारे में जानकारी प्रसारित करने को कहा है।
- -कार्यक्रम का आयोजन 4 अगस्त को जयंती स्टेडियम के पास-अधिकारियों को सौपे गये कार्य दायित्वदुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग संभाग के युवाओं से भेंट मुलाकात के लिए 04 अगस्त को संभाग मुख्यालय दुर्ग आ सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन जयंती स्टेडियम के पास होगा। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित 04 अगस्त को दुर्ग आगमन की संभावना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य दायित्व सौंपा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को बेहत्तर समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। बैठक में अधिकारियों को रायपुर एवं बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा के अवगत कराया गया। कलेक्टर ने तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल दुर्ग संभाग के 7 जिलों के युवाओं के साथ भेंट मुलाकात के लिए 04 अगस्त को दुर्ग संभाग अंतर्गत भिलाई आने की संभावना है। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित आयोजन संबंधी तमाम इन्तजामों को समय पर पूर्ण करने कहा। युवाओं के साथ भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजनांदगांव, कवर्धा, बालोद, बेमेतरा, खैरागढ़, मानपुर-मोहला-अंबागढ़-चौकी और दुर्ग जिले के युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवा 04 अगस्त को जयंती स्टेडियम भिलाई के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवाओं से लगातार रू-ब-रू हो रहे हैं। युवाओं से भेंट मुलाकात के इस कार्यक्रम में श्री बघेल छत्तीसगढ़ के विकास की मुद्दे, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे। इस कार्यक्रम में दुर्ग संभाग के सभी 07 जिलों से युवा यहां हजारों की तादात में पहुंचेगें, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार, अपर कलेक्टर एवं आयुक्त नगर निगम भिलाई श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्री आशीष देवांगन, संयुक्त कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, श्रीमती योगिता देवांगन व श्री एच.एस. मिरी, सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
- -कलेक्टर डाॅ. भुरे ने तैयारियों के लिए की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देशरायपुर /पहले की तरह ही इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आजादी का पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस समारोह में ध्वजारोहण कर प्रदेश वासियों के नाम संदेश भी देंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए कलेक्टर डाॅ. भुरे ने आज अधिकारियों की बैठक में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की और सभी काम निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों को अपने-अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराने के लिए प्रेरित करने की बात भी कही ताकि आमजनांे में देशभक्ति की भावना विकसित हो और राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान बढ़े। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अबिनाश मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अतिरिक्त कलेक्टर श्री एन.आर. साहू, अपर कलेक्टर श्री बी.बी पंचभाई, सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरे ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सभी तैयारियांे के संबंध मे विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेकर आपसी समन्वय से कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा। राजधानी स्थित सभी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न करा लिए जाए। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रीय गान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और जिला स्तर पर उत्कृष्ट काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने उत्कृष्ट अधिकारी-कर्मचारियों की सूची 8 अगस्त तक कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे पुलिस परेड ग्राउंड पर होगी। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था, वाॅटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। डाॅ. भुरे ने वनमंडलाधिकारी को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टाॅफ एवं औषधियों सहित एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। डाॅ. भुरे ने ऐसे सभी परिसरों की समय रहते साफ-सफाई करने और उन्हें व्यवस्थित कराने को भी कहा।
- -पॉवर कंपनी में ‘‘ सात्विक पद्धति द्वारा मधुमेह प्रबंधन ” पर प्रशिक्षण संपन्नरायपुर । सात्विक जीवन पद्धति न केवल रोगों को दूर रखकर शरीरिक समस्या से बचाता है बल्कि मानसिक परेशानियों को भी हमसे दूर रखता है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में सात्विक पद्धति से मधुमेह प्रबंधन विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य अभियंता ( प्रशिक्षण) डॉ सीताराम साहू ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मधुमेह आधुनिक जीवन शैली से उपजी वैश्विक बीमारी है। भारत में विशेषकर इसके मरीज बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। यह न केवल व्यक्ति को शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है बल्कि मानसिक रूप से निर्बल कर देता है। केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान,गुढ़ियारी में विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक ( मानव संसाधन) श्री अशोक वर्मा, मुख्य अभियंता श्री शैलेन्द्र तंवरधारी, श्री हर्ष मेश्राम, वरिष्ठ कल्याण अधिकारी श्री के बी एल चौकसे सहित पॉवर कंपनी के विभिन्न कार्यालयों के 50 अधिकारी- कर्मचारी शामिल हुए।प्राकृतिक चिकित्सक एवं विपश्यना ध्यान के आचार्य डॉ सीताराम साहू ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वस्थ जीवन के लिए तन और मन के पोषण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के नियम अचूक एवं अटूट हैं। यदि तन एवं मन में विकार होता है तो प्रकृति दण्ड देती है जो कि रोग, दुःख एवं बेचैनी के रूप में सामने आता है। उन्होंने कहा कि सात्विक जीवन में आहार तथा विचारों की सात्विकता शामिल है। उन्होंने कहा कि आहार औषधि की तरह लेनी चाहिए अन्यथा औषधि को आहार की तरह लेने की जरूरत पड़ जाती है। उन्होंने कहा कि कोई शारीरिक रोग हो जाए तो ऐसे विकार को दूर करने के लिये प्राकृतिक चिकित्सा एवं मन के विकार को दूर करने के लिये विपश्यना ध्यान कारगर उपाय है। श्री साहू ने बताया कि पैर गरम, पेट नरम और सिर ठंडा होना एक स्वस्थ व्यक्ति की प्राथमिक पहचान है।श्री सीताराम साहू ने प्रतिभागियों को मन को शांत रखने के लिए सहज स्वाभाविक श्वांस के आधार पर आनापान ध्यान का अभ्यास करवाया तथा जानकारी दी कि थोड़ी देर के आनापान के अभ्यास से बेचैनी दूर होती है, मन मजबूत होता है तथा याददाश्त तेज होता है।
- - बेहतर रखरखाव और कुशल प्रबंधन से हो रहा है भरपूर बिजली उत्पादनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की अटल बिहारी वाजपेयी थर्मल पॉवर प्लांट मड़वा ने सर्वाधिक बिजली उत्पादन का नया कीर्तिमान रचा है। जुलाई महीने में 89.13 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) हासिल किया है। यह मड़वा संयंत्र का निर्माण होने के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पीएलएफ का आशय है प्लांट की जितनी क्षमता है, उसका कितने प्रतिशत विद्युत उत्पादन किया गया।इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव तथा ऊर्जा सचिव व पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एसके कटियार ने बताया कि मड़वा में 500-500 मेगावाॅट की आधुनिक दो यूनिट संचालित हैं। इस विद्युत संयंत्र ने 2018 में 87.53 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 651.2 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया था, जिसे पार करते हुए बीते महीने जुलाई में 89.13 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 663.09 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।नए वित्तीय वर्ष के इन चार महीने में मड़वा संयंत्र से कुल विद्युत उत्पादन 2493.801 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले वर्ष इस महीने तक 1737.112 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन हुआ था।श्री कटियार ने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशन में पॉवर कंपनी ने बेहतर रखरखाव, उच्च कार्यशैली और कुशल प्रबंधन अपनाकर यह उपलब्धि हासिल की है।इसके पूर्व केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के पहली तिमाही की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी ने विद्युत उत्पादन के मामले में देश में पहला स्थान प्राप्त किया, जिसमें मड़वा संयंत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मड़वा संयंत्र कई बार क्षमता से अधिक उत्पादन कर रहा है। मड़वा के यूनिट एक ने 16 नवंबर 2022 को एक दिन में 102.01 प्रतिशत तथा यूनिट दो ने 10 फरवरी 2023 को 102.74 प्रतिशत क्षमता के साथ बिजली उत्पादन किया।

-
-हाफ बिजली बिल योजना से अधिभार होगा आधा, देना होगा 7 पैसे प्रति यूनिट
रायपुर । केंद्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की अधिसूचना के अनुसार बिजली बिल में वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) शुल्क के स्थान पर अब ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) अधिरोपित किया जा रहा है। बीते महीने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी व्दारा बिजली लागत में 40 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा हुआ है, लिहाजा जुलाई महीने की खपत पर उपभोक्ताओं को 14.23 प्रतिशत ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लगेगा। यानी उपभोक्ताओं से 400 यूनिट खपत पर 15 से 18 पैसे तक प्रति यूनिट का अभिभार लिया जाएगा। परन्तु राज्य शासन के हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलने से घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका आधा अर्थात् सात से नौ पैसे प्रति यूनिट का भार आएगा।पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बिजली क्रय की निर्धारित दर तथा वास्तविक क्रय की दर के अंतर का समायोजन वीसीए के माध्यम की जाती थी। परन्तु केंद्रीय विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार व्दारा 29 दिसंबर 2022 को अधिसूचित विद्युत (संशोधन) नियम 2022 के अनुसार आयोग ने निर्धारित फार्मूले के अनुसार टैरिफ आदेश में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लेने के निर्देश दिए हैं। अब आयोग व्दारा निर्धारित विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर से वास्तविक विद्युत क्रय दर एवं पारेषण दर में अन्तर की राशि को एफपीपीएएस के माध्यम से सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं पर उनके द्वारा खपत की गई विद्युत के उर्जा प्रभार पर प्रतिशत अनुसार किये जाने की व्यवस्था की गई है।मई महीने में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 10.29 प्रतिशत की दर से ली गई थी, जो जून महीने में 14.23 प्रतिशत हो गई है। अतः जुलाई में की गई बिजली खपत में ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार 38 पैसे के स्थान पर 53 पैसे प्रति यूनिट अधिरोपित किया जाएगा। इस तरह 100 एवं 200 यूनिट खपत पर 15 पैसे प्रति यूनिट, 300 यूनिट पर 17 पैसे और 400 यूनिट पर 18 पैसे प्रति यूनिट की दर बिल में वृद्धि संभावित है। इसमें राज्य सरकार व्दारा 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करने पर सात से नौ पैसे प्रति यूनिट का ही भार पड़ेगा। 500 से एक हजार यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं के बिल में 19 से 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार लिया -

-कल्याणम के बाद शांति के लिए यज्ञ- हवन में पूर्णाहुति भी दी गई
- टी सहदेव
भिलाई नगर। सेक्टर 05 स्थित बालाजी मंदिर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान बालाजी के संग श्रीदेवी-भूदेवी का कल्याणम (विवाह) भक्तिभाव से कराया गया। मंदिर के पंडितों गोपालाचारी, रंगा साई तथा अनिल कुमार ने इस अवसर पर विवाह की सारी रस्में निभाईं। जिन्हें मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने जी-भर के देखा। विवाह के बाद भक्त गणों को भोग भी वितरित किया गया।
विवाह की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गईं। सबसे पहले पुजारियों ने मंदिर की प्रदक्षिणा की और उसके बाद भगवान बालाजी, माता श्रीदेवी-भूदेवी को आभूषणों और नूतन वस्त्रों से अलंकृत कर विवाह-स्थल पर स्थापित किया। पूजा-विग्रहों की स्थापना के उपरांत विधि-विधान से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद सहस्त्र नामार्चना की गई। नामार्चना के पश्चात पूजा विग्रहों को नैवेद्य अर्पित किया गया। नैवेद्य अर्पण के बाद बालाजी संग श्रीदेवी-भूदेवी का विवाह गोविंदा-गोविंदा के जयकारों के बीच पूरे रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। जिनमें, वस्त्र दान, कन्यादान, माल्यार्पण, मंगलसूत्र धारण आदि रस्मों को प्रमुख रूप से निभाया गया।कल्याणम के बाद शांति के लिए यज्ञ- हवन में पूर्णाहुति भी दी गई। पूरे अनुष्ठान में यजमान के तौर पर दंपतियों पीवी राव व पी मंजुश्री, पी सागर व पी नेहा तथा अमोल नायुड़ु व सरिता नायुड़ु बैठे थे। विवाहोत्सव में आंध्र साहित्य समिति तथा तेलुगु कम्युनिटी वेलफेयर एसोसिएशन से संबद्ध अभा तेलुगु सेना के सभी पदिधिकारियों सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। -
कलेक्टर ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से सौंपे नवीन दायित्व
महासमुंद। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के परिपालन में महासमुंद जिले में 6 पदस्थ तहसीलदार एवं 8 नायब तहसीलदारों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थिति दिए जाने के फलस्वरूप कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्याें के सुचारू सम्पादन को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें आगामी आदेश पर्यंत तक नवीन प्रभार व दायित्व सौंपे हैं। आज जारी आदेश के तहत तहसीलदार श्री लीलाधर कंवर को तहसीलदार बागबाहरा का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह भवानी शंकर साव तहसीलदार को अतिरिक्त तहसीलदार बागबाहरा, श्री जुगल किशोर पटेल को तहसीलदार बसना, श्री कृष्ण कुमार साहू को तहसीलदार सरायपाली, श्रीमती नमिता मारकोले को अतिरिक्त तहसीलदार पटेवा एवं श्री चन्द्रशेखर मंडई को तहसीलदार महासमुंद का प्रभार सौंपा गया है।
8 नायब तहसीलदारों को भी नवीन प्रभार सौंपे गए हैं। जिनमें सुश्री प्रकृति सिंह नायब तहसीलदार को तहसील पिथौरा, श्रीधर पंडा को उप तहसील तुमगांव, श्री मोहित कुमार अमिला को तहसील महासमुंद, श्री युवराज साहू को तहसील सरायपाली, श्री हरीश कांत धु्रव को तहसील बागबाहरा, श्री अभिषेक अग्रवाल को तहसील बसना, श्री टेकेन्द्र नुरूटी को उप तहसील झलप एवं श्री नीरज कुमार को तहसील पिथौरा में पदस्थ किया गया है। -
धमतरी। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ऐसे राशनकार्डधारी, जिनको जुलाई माह का खाद्यान्न प्राप्त नहीं हुआ है, वे 05 अगस्त तक संबंधित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे राशनकार्डधारी जिनके द्वारा उचित मूल्य दुकानों में अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया गया है, वे तत्काल राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के साथ आधार कार्ड लेकर उपस्थित होवें, ताकि ई-केवायसी का कार्य नियत समयावधि में किया जा सके।
-
धमतरी। राजीव गांधी प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा ग्यारहवीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से प्रवेश के लिए परीक्षा बीते दिनों आयोजित की गई थी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि उक्त परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। परीक्षा परिणामों का अवलोकन विभागीय वेबसाईट
http://eklavya.cg.nic
एवं कलेक्टोरेट स्थित सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा सकता है। -
जिला स्तरीय अधिकारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश
नारायणपुर। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह को हर्शोल्लास एवं गरिमामयी ढंग से मनाने के संबंध में तैयारी बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्शोल्लास एवं गरिमामयी ढंग से मनाये जाने के लिए जरूरी है कि विभागांे को जो जिम्मेदारियां दी गयी है, उन्हें समय पर पूर्ण करें। इसके साथ ही जिन विभागों के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, उसकी सूची अतिशीध्र जमा करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिर्हसल 13 अगस्त को प्रातः 9 बजे बाालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा। इसके आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य मंच की सजावट, बैठक व्यवस्था, मैदान की साफ सफाई, आमंत्रण पत्र, विद्युत एवं ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, गुब्बारों की व्यवस्था, उपचार व्यवस्था, उदघोशणा, पुरस्कार, मुख्य अतिथियों का स्वागत, पण्डाल एवं कुर्सी की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, सहित अन्य जरूरी कार्यों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, अपर कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, एसडीएम ओरछा श्री प्रदीप वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री रामसिंग सोरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रविकांत ध्रुर्वे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी‘-कर्मचारी उपस्थित थे। -
नारायणपुर। जिला खनिज न्यास निधि मद से नारायणपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक दिव्यांग बच्चों के लिये आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है, जिसे संचालन हेतु विशेष शिक्षको की आवश्यकता है। इस हेतु रिक्त पद पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए निर्धारित प्रारुप मे आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 16 अगस्त तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, (कक्ष क्र-75) जिला नारायणपुर में कार्यालीन समय प्रातः 10 बजे से 5.30 बजे तक जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। पदो का विवरण शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का प्रारुप एवं अन्य विवरण जिले के वेबसाईट
https://narayanpur.gov.in/
एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है। -
भगवन्तीन बाई को माह में सब्जी से हो रहा 30 हजार का मुनाफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के अन्तर्गत उद्यान विभाग के माध्यम से संचालित पोषण बाड़ी योजना से लोगों तक हरी और ताजी साग सब्जी आसानी से मिल रही है। गांव की धरोहर नरवा गरवा घुरूवा और बाडी को सहेजने का कार्य छत्तीसगढ़ शासन कर रही है। इसी क्रम में गरियाबंद जिले में ग्रामीण महिलाएं पोषण बाड़ी योजना का लाभ उठाकर अपनी बाडी में हरी सब्जियां की पैदावार कर रही हैं। महिलाएं ताजी सब्जियों को स्थानीय हाट बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। इन्हीं महिलाओं में ग्राम देवरी की श्रीमती भगवन्तीन बाई भी है। अपनी बाड़ी में सब्जी उत्पादन से हर माह अच्छा मुनाफा कमा रही है। उन्होंने बताया कि पहले वे अपने खेत में पारम्परिक तरीके से खेती किसानी करती थी। जिससे अधिक कमाई नहीं हो पाती थी। उन्होंने अपने बाड़ी में सब्जियों की खेती करने के विचार से उद्यानिकी विभाग द्वारा गांव में बाड़ी विकास के लिए कराये जा रहे सर्वे में अपना नाम दर्ज करवाया विभाग ने उन्हें विभिन्न सब्जियों के बीज सब्जियों का थरहा वरमी कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराये गये। भगवन्तीन बाई ने उद्यान विभाग के मार्गदर्शन में अपने 0.20 हेक्टेयर रकबा के बाड़ी में अपनी मेहनत और लगन से सब्जी लगाई। उन्होंने बताया कि सब्जी की अच्छी पैदावार से स्थानीय हाट बाजार में विक्रय से प्रतिमाह 25 से 30 हजार लाभ कमा रही है।इसके साथ अपनी बाड़ी से ही उन्हें साल भर के लिए सब्जी मिल जा रही है। साथ ही अपने परिवार के अन्य सदस्यों को रोजगार भी मिल गया है। -
रायपुर। आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय अधिकारियों से काम-काज के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर विभागीय सचिव श्री डी.डी. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
-
युवाओं से भेंट-मुलाकात : बहतराई स्टेडियम, जिला-बिलासपुर
बिलासपुर। शक्ति के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे ने कहा कि कालेज स्टूडेंट हूं, सभी के कॉलेज जीवन में कुछ न कुछ किस्सा होता है, तब दर्शनी ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा पूछा -मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े, एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था, हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया, अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।
जांजगीर-चांपा जिले की युवा भारती देवांगन ने कहा कि मैं बीएससी फाइनल की छात्रा हूं। उसने मुख्यमंत्री से कहा कि आपने छात्राओं की शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उसने बताया कि कन्या महाविद्यालय जांजगीर का एक मात्र विद्यालय है, यहां कमरो की कमी है। मुख्यमंत्री ने छात्रों की संख्या और कमरे की जानकारी ली और कलेक्टर को 4 और कमरे बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही फिजिक्स और जूलॉजी का सत्र शुरू होगा। -
न्यायधानी में मुख्यमंत्री की भेंट मुलाक़ात युवाओं के साथ
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य मंच पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, विधायक बिलासपुर श्री शैलेश पांडेय, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, महापौर श्री रामशरण यादव एवं पर्यटन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव उपस्थित हैं। -
फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया का तिरंगे के माध्यम से राष्ट्रसेवा की शपथ का अभियान
रायपुर/ जाने-माने उद्योगपति और जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के चेयरमैन श्री नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाले फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के लिए जो शपथ अभियान शुरू किया है, उसके प्रति छत्तीसगढ़ में भी उत्साह दिखने लगा है। इस सिलसिले में जेएसपी के प्रेसिडेंट श्री प्रदीप टंडन ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें सम्मान स्वरूप राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया। श्री टंडन ने श्री बघेल को बताया कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री नवीन जिन्दल जी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक खास अभियान चला रखा है, जिसमें प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रसेवा की शपथ लेनी है। इस शपथ के लिए लोगों को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर एक लिंक क्लिक करना है, जिसमें शपथ लेने के बाद एक प्रमाणपत्र भी शपथकर्ता को प्रदान किया जाता है। श्री प्रदीप टंडन ने मुख्यमंत्री को फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के कार्य और उद्देश्यों के बारे में भी बताया और मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाए ताकि प्रदेश का हर नागरिक राष्ट्रसेवा की शपथ लेकर राष्ट्र निर्माण के पवित्र अभियान में जुट जाएं। फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया का लिंक है...
https://flagfoundationofindia.in/pledge/register
गौरतलब है कि फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष श्री नवीन जिन्दल ने तिरंगे को जन जन तक पहुंचाने के लिए लगभग एक दशक तक कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 23 जनवरी 2004 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद फ्लैग फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया तिरंगे को हर घर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। फाउंडेशन का नारा है – हर घर तिरंगा – हर दिन तिरंगा।






.jpg)



















.jpg)
