- Home
- छत्तीसगढ़
- *-बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही किए जाने पर होगी कार्यवाही**- महिला बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा*दुर्ग/ कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के भर्ती के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कुल 1470 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत हैं एवं सामुदायिक आधारित कुपोषण प्रबंधन कार्यक्रम (C-SAM) के तहत 1460 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण दिया जा चुका है।कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ता, गरम भोजन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों के सुपोषण एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने को कहा। उन्हें पौष्टिक भोजन देने के साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों के सुपोषण के संबंध में जागरूकता लाने को कहा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन सहित सभी विकासखण्डों के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराने तथा समय पर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धमधा परियोजना के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण में लापरवाही किए जाने पर अधिकारी को फटकार लगाई और उन्हें शिविर लगाकर आंगनबाड़ी बच्चों का शीघ्र स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों का समय पर वजन कराते हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुपोषण की मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन आंगनबाड़ी भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है उसे शीघ्र मरम्मत कराएं।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए विभाग द्वारा अल्प वजन और अतिकुपोषित-कुपोषित (सैम-मैम) बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है। शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 83 हजार बच्चों का वजन और लंबाई के आधार पर सैम-मैम बच्चों की पहचान किया गया है। कुपोषण की सबसे गंभीर श्रेणी में सैम-मैम, गंभीर अल्प वजन के बच्चे आते हैं। साथ ही दिव्यांग बच्चों को भी चिन्हित किया जा रहा है। यदि किसी बच्चे का वजन उसकी आयु के हिसाब से मानक से कम होता है तो उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाता है और चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया जाता है।कलेक्टर ने हमर सुघ्घर लईका अभियान के तहत स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सकीय रूप से गंभीर बीमार बच्चों की जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे बच्चों का शीघ्र उपचार कराएं। साथ ही उन्होंने भूख परीक्षण में अनफिट पाए गए एवं मेडिकल किट वितरित किए गए बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करने को कहा, ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुचारू रूप से हो सके। बैठक में जिला कार्यक्रय अधिकारी एवं सभी परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
-
*- शाला मरम्मत के प्रगतिरत कार्य को 30 जुलाई तक पूर्ण करने के दिए निर्देश*
*- सिंचाई विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अप्रारंभ कार्यों को प्रारंभ करने के दिए निर्देश*
*- विद्युत विभाग के शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु बनाए व्हाट्सएप ग्रुप*
*- मल्टी विलेज स्कीम के अप्रारंभ कार्य को शीघ्र के पूर्व करे प्रारंभ*
दुर्ग /संभागायुक्त श्री महादेव कावरे द्वारा गुरूवार 20 जुलाई को संभाग दुर्ग अंतर्गत निर्माण कार्य एजेंसी विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई। बैठक में श्री अवध राम टण्डन, उपायुक्त (राजस्व) दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री अजय मिश्रा, उपायुक्त (विकास), दुर्ग संभाग दुर्ग, श्री मेश्राम मुख्य अभियंता, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव, श्री संजीव बृजपुरिया, अधीक्षण अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता क्रेडा, श्री सुनील पटेल अधीक्षण अभियंता, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, श्री पाटिल, परियोजना निदेशक, राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्ग, श्री ए के हजारी सहायक अभियंता जल संसाधन विभाग दुर्ग संभाग एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि क्रेडा विभाग द्वारा संचालित सौर सुजला योजना फेस-7 के तहत पंप स्थापना हेतु निर्धारित लक्ष्य 1145 के विरूद्ध 1054 पंप की स्थापना पूर्ण की जा चुकी है। शेष प्रगतिरत कार्याे को 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने के निर्देशित किया गया । इसी प्रकार जल जीवन मिशन फेस-1 अंतर्गत 536 स्वीकृति आदेश के विरूद्ध 512 कार्याे के संयंत्र स्थापना की जा चुकी है। शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल जीवन मिशन योजना के तहत संभाग में 4315 गांव में जल आपूर्ति हेतु निविदा पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें 4061 ग्राम हेतु कार्यादेश जारी किया जा चुका है। जिसमें 230 ग्राम में कार्य अप्रारंभ होने से संभागायुक्त श्री कावरे ने कड़ी नराजगी व्यक्त की एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार योजना अंतर्गत घरेलू कनेक्शन हेतु निर्धारित लक्ष्य 994817 कार्य में से अब तक 628358 कनेक्शन (63.16 प्रतिशत) पूर्ण किया जाना बताया गया, जिसमे वर्ष 2023-24 हेतु निर्धारित 482561 के विरुद्ध केवल 116268 कनेक्शन ही पूर्ण किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ति हेतु संभागायुक्त ने 1500 कनेक्शन प्रतिदिवस का लक्ष्य निर्धारित कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु एवं मल्टी विलेज स्कीम के 20 अप्रारंभ कार्य को प्रारंभ करने के अधीक्षण अभियंता श्री बृजपुरिया को निर्देश दिये। इसी प्रकार जल संसाधन विभाग शिवनाथ मंडल दुर्ग अंतर्गत संचालित 157 अनुबंधों में से कुल 7 अनुबंध में 0 प्रतिशत प्रगति पर श्री कावरे द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई एवं उपस्थित सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए तत्काल कार्य की प्रगति में तेजी लाते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए साथ ही जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किए जाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण योजना अंतर्गत अधीक्षण अभियंता श्री पटेल ने अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत प्रगतिरत 02 कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत जिला बेमेतरा एवं राजनांदगांव में कुल 02 प्रगतिरत कार्य साथ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत 13 प्रगतिरत कार्य को भी समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
ट्रांसफार्मर की उपलब्धता करे सुनिश्चित
विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री कावरे ने मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई पंप योजना के तहत पंप कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि गौठानो एवं रीपा में विद्युतीकरण के कार्य भी पूर्ण करे। संभागायुक्त ने उपस्थित मुख्य अभियंता श्री मेश्राम को निर्देशित किया की बारिश के मौसम को देखते हुए ट्रांसफार्मर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारी कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए व्हाट्स एप ग्रुप बनाए जाने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अंतर्गत संचालित परियोजना एवं भारत माला परियोजना अंतर्गत दुर्ग रायपुर बायपास एनएच-53 में संचालित कार्याे की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई। जिस पर परियोजना निदेशक श्री सुनील पाटिल द्वारा संभाग अंतर्गत दुर्ग एवं राजनांदगांव जिले में इस परियोजना हेतु कार्य प्रक्रियाधीन होना बताया गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यों की समीक्षा के दौरान शाला भवनों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के 459 कार्यों में 268 कार्य अप्रारंभ होने पर एवं शाला मरम्मत के 440 कार्यों में से 240 प्रगतिरत कार्य होने से संभाग आयुक्त द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई एवं ऐसे कार्यों में जिनमें निविदा प्रक्रियाधीन है यथाशीघ्र निविदा आमंत्रित करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए एवं प्रगतिरत कार्यों को 30 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री कावरे ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर स्थल निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करें। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार अनुबंध निरस्त की कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए। श्री कावरे ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विभाग द्वारा किये गये कार्याे के सफलता का पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें एवं आम-जनमानस को अवगत करावें। - दुर्ग /महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ महिला कोष के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि इस योजना के तहत केवल ऐसे महिला स्व-सहायता समूह जिसमें न्यूनतम 10 सदस्य हो, समूह का गठन कम से कम 02 वर्ष पूर्व हुआ हो, समूह का बैंक में खाता कम से कम 01 वर्ष से अधिक अवधि से संचालित हो, उक्त खाते में नियमित रूप से राशि जमा कर निकाली जाती हो तथा समूह की नियमित बैठकें होती हो। ऐसे महिला स्व सहायता समूहों को 03 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से प्रथम बार में 60 हजार रूपये की ऋण राशि प्रदान की जाती है।यह राशि ब्याज सहित वापस करने पर उन्हें अधिकतम 4 लाख रूपये तक का ऋण स्वीकृत किया जा सकता है। उपरोक्त ऋण हेतु निकट की आगनबाड़ी कार्यकर्ता अथवा पर्यवेक्षक या परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इन महिला स्व सहायता समूहों को छत्तीसगढ़ महिला कोष के तहत ऋण प्रदान करने के लिए किसी भी प्रकार की बैंक गारंटी अथवा भूमि, मकान या गहने आदि को बंधक नहीं रखा जाता है। केवल आवेदन पत्र के साथ ऋण वापसी करने संबंधी शपथ पत्र, डिमाण्ड प्रोनोट एवं आवेदन पत्र में वांछित जानकारियों या अभिलेख ही आवश्यक होते हैं। उक्त योजना के तहत ऋण प्राप्त करने हेतु संबंधित महिला स्व सहायता समूह 28 जुलाई 2023 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। इनके उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
-
*-निगम भिलाई की अपील हर व्यक्ति बना ले अपना आयुष्मान कार्ड और ले स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ
भिलाई नगर/ राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निगम का अमला डोर टू डोर घरों में जाकर हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में महापौर नीरज पाल ने भी शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने पंजीयन करवाये थे और आज उनका आयुष्मान कार्ड बनकर आया। निगम का अमला जिनका राशन कार्ड एवं आधार कार्ड बना हुआ है उनका आयुष्मान कार्ड तत्काल स्पॉट पर ही बनाने का प्रोसेस किया जा रहा है। जिनके पास राशन कार्ड एवं आधार कार्ड नहीं है वह भिलाई नगर निगम के गुरुद्वारा द्वारा स्थित नेहरू नगर के जोन कार्यालय, वैशाली नगर पानी टंकी स्थित जोन कार्यालय, मदर टेरेसा नगर चंद्रा मौर्या स्थित जोन कार्यालय, खुर्सीपार डबरा पारा स्थित जोन कार्यालय तथा सेक्टर 6 आत्मानंद स्कूल परिसर में स्थित जोन कार्यालय में संपर्क करके आधार अपडेशन व राशन कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए निगम के मुख्य कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि 10 वर्ष पूर्व जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया हैं उन्हें अपना आधार कार्ड अपडेशन करवाना अत्यंत अनिवार्य है। निगम प्रशासन की अपील है कि एपीएल एवं बीपीएल राशन कार्ड धारी जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वह शीघ्र ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत एपीएल कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 50,000 तथा बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति 500000 की स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान निहित है, जिसका लाभ आयुष्मान कार्ड धारी को ही मिलेगा। मैनेजर अमन पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई निगम के द्वारा बीते एक माह में 16000 हजार तथा 26 अप्रैल से अब तक लगे शिविर में 53000 हजार नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है तथा छूटे हुए लोगों से डोर टू डोर संपर्क करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जा रहा रहा है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर भिलाई निगम क्षेत्र हर नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। परिवार का हर सदस्य आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है और स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकता है। निगम की अपील है कि डोर टू डोर जा रही महिलाओं को सहयोग प्रदान करते हुए अपना आयुष्मान कार्ड शीघ्रता से बनवा ले।
-
दुर्ग/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रतिदिन ई.वी.एम. एवं वी.वी. पैट का प्रदर्शन जिला कलेक्ट्रोरेट, तहसील कार्यालय एवं प्रमुख हाट बाजार व मतदान केंद्रों में जारी है। इससे जिले के आम नागरिक मतदाताओं को ई.वी.एम. के माध्यम से मत डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। मौके पर उपस्थित नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन में बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधीकारी श्री बजरंग दुबे ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को ई.वी.एम. व वी.वी. पैट मशीन तथा मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराने हेतु जिला कलेक्टर दुर्ग परिसर के अतिरिक्त जिले के 6 विधानसभा दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर पाटन, अहिवारा, साजा (आंशिक) एवं बेमेतरा (आंशिक) में ई.वी.एम. डेमोंस्ट्रेशन सेंटर की स्थापना अनुविभागीय अधिकारी (रा) का कार्यालय में एवं मोबाईल वेन के माध्यम से सभी विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों में प्रतिदिन प्रदर्शन केन्द्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा हैं। युवा मतदाताओं में उत्साह तथा बड़ी संख्या में मतदाताओं का ई.वी.एम., वी.वी. पैट के प्रति रूझान देखने को प्राप्त हो रहा है। जन सामान्य को जानकारी दी जा रही है तथा सभी मतदान केन्द्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। - दुर्ग । नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दुर्ग पुलिस के द्वारा कल शाम को थाना कुम्हारी क्षेत्र मे 50 कि.ग्राम गांजा जप्त किया गया है।तकरीबन साढ़े 12 लाख रूपये का गांजा एवं वाहन टाटा मांजा कार बरामद किया गया। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही मे कुम्हारी टोल प्लाजा मेें 2 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है।डीएसपी क्राइम राजू शर्मा ने बताया कि क्राइम टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि सफेद रंग की टाटा मांजा कार में 02 व्यक्ति सवार होकर रायपुर से दुर्ग अवैध मादक पदार्थ परिवहन कर दुर्ग की ओर आ रहे है। टीम द्वारा एनएच 53 कुम्हारी टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर कार को रोक कर चेक किया गया, वाहन में सवार आरोपियों गुड्डू यादव निवासी राजस्थान, अकलेश लोधी निवासी शिवपुरी म.प्र. को पकड़ा गया,। आरोपियों के कब्जे से वाहन की डिक्की में 02 नग प्लास्टिक के बोरी में 50 पैकेट खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ 50 किलोग्राम अवैध मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाईल फोन कुल जुमला कीमती 17,72,200/- को बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना कुम्हारी से निरीक्षक केशव राम कोशले, आरक्षक मनीष वर्मा, राजकुमार, कविन्द्र साहू, यशवंत साहू एवं एसीसीयू से प्रधान आरक्षक सगीर खान, चंद्रशेखर बंजीर आरक्षक जी.रवि, अजय ढ़िमर थाना जामुल से अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।आरोपीगण:-गुड्डू यादव पिता कवर पाल यादव उम्र 30 वर्ष सा.कुंज बिहारी कालोनी अडरू रोड बारन राजस्थान।अकलेश लोधी पिता मुलायम सिंह लोधी उम्र 22 वर्ष सा.गौतरा मजरा अडजार थाना पिछोर शिवपुरी म.प्र.
- राजनांदगांव। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के 95 स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में तीन दिवसीय स्थापना सह प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख इंजीनियर राजेन्द्र कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के मुख्य उद्देश्य एवं कृषकों को कृषि की उन्नत तकनीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान जिले के किसानों को इस कार्यक्रम में निरंतर कृषि के नवीनतम तथा आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जिले के किसानों आग्रह किया गया कि वे कृषि के क्षेत्र में हो रहे नित्य नवीनतम अनुसंधानों से परिचित होकर कृषि के क्षेत्र में उनका उपयोग करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें अधिक से अधिक उत्पादन के साथ लाभ अर्जन हो सके। कार्यक्रम में श्री मनीष कुमार सिंह द्वारा जैविक, प्राकृतिक खेती एवं खरीफ फसलों के उन्नत तकनीकी खेती पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिले के किसानों को प्रक्षेत्र के सभी इकाइयों का भ्रमण कराया गया और उन्हें इकाइयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही किसानों द्वारा संस्थान परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे का रोपण किया गया। इसके अलावा कृषकों को फलदार पौधों का वितरण किया गया, ताकि वे इन फलदान पौधों के माध्यम से अतिरिक्त लाभ अर्जित कर सकें। इस कार्यक्रम में जितेंद्र मेश्राम, मंजूलता मेरावी एवं बड़ी संख्या में कृषकों ने भाग लिया।
- -एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई चर्चारायपुर। पीसीपीएनडीटी एक्ट (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques Act) के अंतर्गत गठित राज्य सलाहकार समिति की बैठक आज डीकेएस भवन परिसर स्थित राज्य नोडल एजेंसी कार्यालय में हुई। पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में इस एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इसके विभिन्न प्रावधानों के परिपालन पर चर्चा हुई।राज्य सलाहकार समिति की बैठक में सोनोग्राफी मशीन में एक्टिव ट्रेकर लगाने संबंधी भारत सरकार से प्राप्त रिपोर्ट पर विचार-विमर्श किया गया। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत एमबीबीएस डॉक्टरों के सोनोग्राफी प्रशिक्षण के अगले बैच के लिए नियमावली तैयार करने पर भी चर्चा की गई। विगत 31 मार्च को हुई समिति की पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी भी बैठक में दी गई।पीसीपीएनडीटी एक्ट के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में रेडियो डायग्नोसिस के प्राध्यापक डॉ. विवेक पात्रे, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओंकार प्रसाद खंडवाल, मेडिसीन विभाग के सह-प्राध्यापक डॉ. आर.के. पटेल, स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. महेन्द्र सिंह, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री धवल सिन्हा और पीसीपीएनडीटी कन्सल्टेंट सुश्री वर्षा राजपूत भी बैठक में उपस्थित थीं।
- -सम्मान उन्हें 1 अक्टूबर 2023 को सिरसा हरियाणा में प्रदान किया जाएगादुर्ग। छत्तीसगढ़ की जानी-मानी साहित्यकार और शिक्षिका डॉ. दीक्षा चौबे का चयन कवि बाबू बालमुकुंद गुप्त बाल साहित्य शिखर सम्मान के लिए किया गया है। डॉ. दीक्षा चौबे को यह सम्मान 1 अक्टूबर 2023 को सिरसा हरियाणा में प्रदान किया जाएगा।गौरतलब है कि मातेश्वरी विद्यादेवी बाल-साहित्य शोध एवं विकास संस्थान सिरसा (हरियाणा) की ओर से अखिल भारतीय बाल साहित्य सम्मान के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं। प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर दुर्ग निवासी बाल साहित्यकार डॉ. दीक्षा चौबे का चयन बाल साहित्य लेखन व कुशल संचालन के लिए कवि बालमुकुंद गुप्त बाल साहित्य शिखर सम्मान के लिए किया गया है।इस सम्मान के लिए डॉ. दीक्षा चौबे को चुने जाने पर साहित्यकारों, परिजनों और मित्रगणों में हर्ष व्याप्त है।
- रायपुर /डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक सम्पादन एवं निर्वाचन के प्रत्येक क्षेत्र के सुगमता पूर्वक प्रशिक्षण कार्य के लिए 19 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर(डी एल एम टी एस ) तथा 57 विधानसभा स्तरीया मास्टर ट्रेनर (ए एल एम टी एस ) कुल 57 नियुक्ति की गई है।उपरोक्तानुसार मास्टर ट्रेनर आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर प्रशिक्षण कार्य सम्पादित करेंगे।
-
कलेक्टर ने दिखाई प्रचार वाहन को हरी झण्डी
बिलासपुर/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए गांव-गांव में इव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जायेगा। मशीनों की कार्यप्रणाली एवं विश्वसनीयता से मतदाताओं एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभकुमार ने ऐसे छह प्रचार वाहनों को जिला कार्यालय परिसर में हरी झण्डी दिखाई। जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक-एक वाहन सजाई गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते तक ये वाहन गांव-गांव एवं हाट बाजारों में घुम -घुमकर लोगों को जागरूक करेंगे। लोग प्रदर्शन के दौरान इसका वैसे ही इस्तेमाल करके देखेंगे जैसे कि वास्तविक मतदान के दौरान करेंगे। मशीनो के संबंध में लोगों की जिज्ञासा एवं भ्रांतियों का भी मौजूद मास्टर ट्रेनर्स द्वारा समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर श्रीमती ललिता भगत सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। - रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा परिसर में स्थित अपने कार्यालय में वेदिका फाउंडेशन एवं गुनजंस आयोजन के संयुक्त तत्वाधान में अगस्त माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम नवसृजन एक परिचर्चा के पोस्टर का विमोचन किया।कार्यक्रम संचालिका श्रीमती गुंजन चौहान चंदेल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं एवं प्रयास पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में परिचर्चा हेतु विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा उत्पादों को स्टॉल में प्रदर्शित एवं विक्रय किया जाएगा। यह कार्यक्रम रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती श्रुति जैन भी मौजूद थी।
- बिलासपुर । रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 188517/18518 कोरबा–विशाखापटनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस का ईस्ट कोस्ट मध्य रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आम्बोदला रेलवे स्टेशन में दिनांक 20 जुलाई, 2023 से ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।दिनांक 20 जुलाई, 2023 से कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का आम्बोदला रेलवे स्टेशन 01.20 बजे पहुचकर 01.22 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 20 जुलाई, 2023 से विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन का आम्बोदला रेलवे स्टेशन में 01.22 बजे पहुचकर 01.24 बजे रवाना होगी ।
- बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर सेक्शन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 23 से 25 जुलाई, 2023 तक किया जाएगा । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही सभी गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-1) दिनांक 22 जुलाई, 2023 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।2) दिनांक 25 जुलाई, 2023 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर चलेगी ।3) दिनांक 23 जुलाई, 2023 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।4) दिनांक 22 जुलाई, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर चलेगी ।5) दिनांक 25 जुलाई, 2023 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा–समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी ।
- - बिलासपुर, रायपुर एवं गोंदिया स्टेशन में जनरल कोच के समीप उपलब्ध करवाए गए है जन आहार के स्टॉल”बिलासपुर।भारतीय रेलवे आम लोगों के जीवन की लाइफ लाइन मानी जाती है । हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं । भारतीय रेलवे जहां अपने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखती है, वहीं पर यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर नई व्यवस्था भी करती है। ऐसे में जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है । नई व्यवस्था के तहत रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर जनरल डिब्बों के यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर जनता खाना के काउंटर स्थापित किए जाएंगे जहां से यात्री खाना, पीने का पानी खरीद कर सफर के दौरान खाने की सुविधा का लाभ सकेंगे। रेलवे अब अपने जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को बीस रुपए में खाना उपलब्ध करवा रही है । ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों के लिए सस्ते दर पर गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों के जनरल कोच के सामने देश के 64 चुनिन्दा एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जनता खाना का स्टॉल लगाए गए हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर एवं गोंदिया स्टेशन में जन आहार के ये स्टॉल उपलब्ध करवाए गए हैं ।खाना उपलब्ध करवाने के लिए जनरल कोच के नजदीक ही स्पेशल काउंटर खोलने का प्रावधान भी किया गया है , ताकि कोच में बैठे-बैठे ही यात्रियों को भोजन और पानी मिल सके। खाने की दो पृथक श्रेणियां निर्धारित की गई हैं जिसके तहत 20 रुपए में यात्री को 7 पूरी (175 ग्राम),सूखी आलू की सब्जी(150 ग्राम) और आचार (12 ग्राम) अच्छी गुणवत्ता वाले कागज के डिब्बे में उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि 50 रूपए के स्नैक मील में दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/ छोले चावल या खिचड़ी या कुल्चे / भटूरे छोले या पाव भाजी या मशाला डोसा उपलब्ध रहेगा । इसका वजन 350 ग्राम होगा। आईआरसीटीसी की ओर से की जाने वाली व्यवस्था के तहत यात्रियों के लिए अनुमोदित ब्रांडों से 200 मिलीमीटर पैकेज्ड के सीलबंद ग्लास उपलब्ध रहेंगे जिनकी कीमत 3 रुपए होगी।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों के ठहराव पर खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। गर्मियों में ट्रेन यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है । जनरल कोच के यात्रियों को उनके कोच के सामने ही पेयजल व जनता खाना उपलब्ध कराई जा रही है । साथ ही सभी सर्वसंबंधितों को निर्देशित किया गया है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपने यात्रियों को संरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है । रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ प्रबंधन और पर्याप्त यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तत्परता से कार्य कर रही है । रेल अधिकारियों द्वारा स्टेशनों पर आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्ध यात्री सुविधाओं व इंतज़ामों का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है । साथ ही यात्रियों से संवाद भी किए जा रहे हैं ।
- -बाढ़ से सावधानी के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने के निर्देशराजनांदगांव। इन दिनों लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। बहने से दो लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मोंगरा बैराज एवं अन्य जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जल का स्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कराई जा रही है। बाढ़ से सावधानी के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुनादी कराने कहा गया है। अधिकारियों के साथ बैठक में कलेक्टर डोमन सिंह ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।कलेक्टर ने बैठक में कहा कि नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लोग नहीं जाएं। बाढ़ को देखते हुए सावधानी एवं सजगता रखने की जरूरत है। नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में एसडीएम एवं अन्य राजस्व अधिकारी निरीक्षण करें तथा पुलिस बल की पेट्रोलिंग होते रहे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को नदी के किनारे बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारी मुख्यालय में रहेेंगे और विधानसभा प्रश्रों के उत्तर समय पर देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी विभागों से हरेली तिहार के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के गोठानों में गोबर की खरीदी अबाधित रूप से होनी चाहिए। वर्मी कंपोस्ट निर्माण के कार्य भी साथ में होते रहे। उन्होंने गोमूत्र खरीदी के संबंध में जानकारी ली।
- दुर्ग । लकवे के दौरे के बाद पद्म विभूषण तीजन बाई की सेहत में अब सुधार है। छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग और भिलाई स्टील प्लांट के चिकित्सक व स्टाफ उनकी सेवा में जुटे हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा, मेडिकल ऑफिसर डॉ भुवनेश्वर कठौतिया प्रभारी, बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम की टीम उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। सैय्यद असलम ने बताया कि तीजन बाई के लकवाग्रस्त हिस्से को ठीक करने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इमरान मोहम्मद चरोदा की सेवाएं ली जा रही है जो प्रतिदिन गनियारी गांव पहुंच कर फिजियोथेरेपी कर रहे हैं। इससे तीजन बाई के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आया है। बिल्कुल बोलना बंद कर देने वाली तीजन बाई अब सभी बातें सुन-समझ रहीं हैं और कुछ बातें भी कर रही है। भिलाई स्टील प्लांट की ओर से भी चिकित्सक उनका नियमित परीक्षण कर रहे हैं। सैयद असलम ने बताया कि तंबूरा थामने वाले हाथों से तीजन बाई अब गिलास और कप भी पकड़ पा रही हैं। उनके हाथ से तीजन बाई ने प्रोटीन जूस पीया और खूब आशीर्वाद दिया। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इमरान मोहम्मद के साथ निरंतर अभ्यास के चलते तबीयत सुधरने पर तीजन बाई भी प्रसन्नचित्त हैं और उन्होंने अपने हाथों से 'विक्ट्री' का इशारा किया है। सैयद असलम ने कहा कि-उन्हें पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द तीजन बाई सामान्य अवस्था में आ जाएंगी।
-
कोरबा। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है.। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई है और एक की स्थिति गंभीर है. जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। यह मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कटघोरा से बिलासपुर नेशनल हाइवे में कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर जेबीडी कॉलेज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक सवार तीन लोगों में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना में दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं में एक महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, एक की स्थिति नाजुक बानी हुई है। दुर्घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की मदद से मृतक और घायलों को कटघोरा अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटनाकारित ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर मौके से फरार है। - -बलरामपुर से सुकमा तक प्रदेश के अस्पतालों को लगातार मिल रहा है गुणवत्ता प्रमाण पत्ररायपुर । प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले प्रदेश के 100 अस्पतालों को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है। पिछले पांच वर्षों में ही प्रदेश के इन अस्पतालों का भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता सर्टिफिकेशन किया गया है। इनमें बलरामपुर से लेकर सुकमा तक के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र शामिल हैं। राज्य के कई शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी गुणवत्ता प्रमाण पत्र से नवाजा जा चुका है।उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए लगातार नई पहल की जा रही है। अस्पतालों की अधोसंरचना मजबूत करने के साथ ही मेडिकल उपकरणों और पर्याप्त दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ की लगातार भर्ती से पर्याप्त मानव संसाधन भी जुटाया जा रहा है। इनसे शासकीय अस्पतालों में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के मूल्यांकन के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां के 100 अस्पतालों को एनक्यूएस प्रमाण पत्र प्रदान किया है।छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2018 तक राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्राप्त एक भी अस्पताल नहीं था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वर्ष 2018-19 में पहली बार प्रदेश के छह अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था। इसके बाद 2021-22 में 43 और 2022-23 में 36 अस्पतालों का सर्टिफिकेशन किया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक नौ अस्पतालों को यह प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। मुस्कान (MusQan) कार्यक्रम के अंतर्गत शिशु स्वास्थ्य संबंधी उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी राज्य के चार अस्पतालों को गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया है।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक और मुस्कान कार्यक्रम के तहत सर्टिफिकेशन के पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेषज्ञों की टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर परीक्षण किया जाता है। इनमें उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर शामिल हैं। इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पामगढ़ टाइम्स मासिक पत्रिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल को पामगढ़ टाइम्स के संपादक श्री उदय हरबंश ने मासिक पत्रिका की विषयवस्तु तथा प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने मासिक पत्रिका पामगढ़ टाइम्स के प्रकाशन पर पत्रिका से जुड़े सभी लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, श्री राम विश्वास सोनकर, श्री देवेंद्र यादव महासचिव छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला जांजगीर चांपा ,प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुरली नायर , श्री उमेश कांत ,श्री विजय यादव ,श्री सरोज सारथी ,श्री बद्री आदित्य ,श्री आशिष कश्यप, श्री उमेश कश्यप ,श्री रूपेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
- -कारवां गाड़ी पंजीयन के लिए गाड़ी की कीमत का 10 प्रतिशत टैक्स-छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को मिलेगा प्रोत्साहनरायपुर /छत्तीसगढ़ में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कारवां गाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मोटर कारवां के पृथक से पंजीयन हेतु टैक्स दर का निर्धारण किया गया है। इसके तहत कारवां गाड़ी के पंजीयन के लिए गाड़ी की कीमत का 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा।गौरतलब है कि राज्य में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा नये-नये कदम उठाए जा रहे हैं। इस कड़ी में राज्य सरकार नदियो, पर्वत श्रृंखलाओं, हिल स्टेशनों, जंगलों और विरासत स्थलों पर ‘कारवां पर्यटन’ को बढ़ावा देने की योजना बना रही है।कारवां पर्यटन की अवधारणा ने दुनिया भर में अपार लोकप्रियता हासिल की है। इस नीति के तहत मनोरंजक वाहन या घूमने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहन, टूरिस्ट वैन या मोटर घरों को उन स्थानों पर अनुमति दी जाएगी, जहां स्थायी निर्माण निषिद्ध है और जहां होटल और रिसॉर्ट दुर्लभ हैं।इसका उद्देश्य सुरक्षित यात्रा प्रदान करना और टूर ऑपरेटरों को प्रोत्साहित करना है। यह राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और अन्य आकर्षणों का आनंद लेने की पर्यटकों को अनुमति देगा और इससे पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।आखिर मोटर कारवां क्या हैकारवां एक तरह की यात्री वाहन है, जिसे विशेष प्रयोजन हेतु उपयोग किया जाता है। इस वाहन में बैठने और सोने की व्यवस्था होती है। साथ ही साथ टेबल और किचन भी होता है, कई वाहनों में बाथरूम भी होता है। एक तरह से मोटर कारवाँ एक चलता-फिरता होटल या घर के समान होता है।कारवां वाहन बनाने के लिये आप कोई नहीं गाड़ी या केवल चेसिस ख़रीद कर उसे पंजीकृत बॉडी बिल्डर से कारवां वाहन बनवा सकते हैं अथवा फिर कोई पुरानी गाड़ी को भी आप मॉडिफाई कर कारवां वाहन बना सकते है, लेकिन कारवां गाड़ी बनाने के लिए पुरानी गाड़ी तीन वर्ष से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।यह टूरिस्ट सर्किट, गंतव्यों में भी परिवार-उन्मुख पर्यटन को बढ़ावा देता है, जहां पर पर्याप्त होटल आवास नहीं होते हैं। यात्रा, अवकाश और आवास के उद्देश्य से मोटर कारवां का उपयोग किया जा सकता है। एडवेंचर टूरिज्म के लिये भी मोटर कारवां का काफ़ी उपयोग किया जाता है। छत्तीसगढ़ में विशाल भूमि क्षेत्र और परिदृश्य है, जो मोटर कारवां पर्यटन के लिए एक नया पहलू जोड़ेगा।वर्तमान में इको, वन्यजीव, तीर्थ पर्यटन इत्यादि की मांग बढ़ रही है। इसमें दूर-दराज के इलाकों, जंगलों और नदियों में जाना और रहना शामिल है। पर्यटन स्थलों पर पहले से ही आवास की कमी है, विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में और कुछ स्थानों पर जहां स्थायी निर्माण न तो स्वीकार्य हो सकता है और न ही संभव है। ऐसे परिदृश्य में कारवां टूरिज्म प्रभावी रूप से बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है, जबकि यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ क्वालिटी, स्टैण्डर्ड और सुरक्षा मानदंडों का भी पालन करता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि कारवां पर्यटन युवाओं, परिवारों, वरिष्ठ नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों सहित बाजार क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला को आकर्षित करेगा।
- रायपुर /नई दिल्ली की सामाजिक संस्थान टीआरआईएफ (ट्रान्सफॉर्मिंग रूरल इंडिया फाउंडेशन) और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इंडिया रूरल कोलोक्वि का आयोजन किया गया है। यहां देश में ग्रामीण गरीबी और असमानता की प्रमुख चुनौतियों पर संवाद होगा। इस परिचर्चा में राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवक, उद्यमी एवं विभिन्न सामाजिक विकास के क्षेत्र विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और ग्रामीण गरीबी, असमानता एवं अन्य विसंगतियों के समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 22 जुलाई, शनिवार को राजधानी रायपुर के होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में होगा।कार्यक्रम में पंचायत मंत्री श्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त सह सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री आर. प्रसन्ना, संचालक पंचायत श्री कार्तिकेय गोयल, मनरेगा आयुक्त श्री रजत बंसल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालक श्रीमती पद्मिनी भोई साहू, फिल्म अभिनेत्री एवं समाजसेवी सुश्री राजश्री देशपांडे, समाजसेवी डॉ. मंजीत कौर बल, हिंदुस्तान यूनीलिवर फाउंडेशन की सुश्री अनंतिका, वर्धा के मगन संग्रहालय की सुश्री विभा गुप्ता और टीआरआईएफ के एमडी श्री अनिश कुमार शामिल होंगे।
- - शशांक पांडेय य बनाये गए एडीएम एवं-योगेन्द्र श्रीवास को दी गई उप जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारीबालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टरों और डिप्टी कलेक्टरों के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश के तहत जिले में नव पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री शशांक पांडेय य को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं श्री योगेन्द्र श्रीवास को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन की जिम्मेदारी दी गई है। श्री पांडेय य न्यायालयीन प्रकरणों की सुनवाई एवं परीक्षण उपरांत अंतिम आदेश हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा श्री पांडेय य को राजस्व अनुविभाग बालोद, गुरूर, गुंडरदेही एवं डौंडीलोहारा राजस्व अधिकारियों द्वारा भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत पारित आदेश के विरूद्ध प्रस्तुत पुनरीक्षण प्रकरण है। जारी कार्य विभाजन आदेश के तहत श्री शशांक पांडेय संयुक्त कलेक्टर को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, राजस्य अनुविभाग बालोद गुरूर गुडरदेही एवं डौंडीलोहारा राजस्व अधिकारियों द्वारा भू-राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत पारित आदेश के विरूद्ध प्रस्तुत पुनरीक्षण प्रकरण। तहसील बालोद, गुरूर, गुडरदेही, डौण्डीलोहारा, डौण्डी, अर्जुन्दा, एवं मार्री बंगला (देवरी) के अंतर्गत उद्भूत अपील एवं पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन के प्रकरण। पंचायत राज अधिनियम से संबंधित मामले। नजूल पट्टोें का नवीनीकरण व नजूल शाखा के प्रकरण। कृषि खातों की अधिकतम जोत सीमा अधिनियम के प्रकरण। कतिपय वृक्ष कटाई से संबंधित अपील प्रकरण की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तरह श्री पांडेय को प्रथम अपीलीय अधिकार सूचना का अधिकार विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत जिला विवाह अधिकारी, रोस्टर के अनुसार सभी जिला कार्यालय की शाखाओं, सभी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, जनपद पंचायत कार्यालय जिला पंजीयक/ उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कोषालय, उपकोषालय का निरीक्षण, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका क्षेत्र में मत्स्य पालन हेतु जल क्षेत्र लीज पर प्रदान किए जाने के संबंध में प्रस्तुत अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन प्रकरणों के निराकरण, बंदोबस्त लेखों में सुधार संबंधी समस्त मामले, भू-अभिलेखों में सुधार संबंधी समस्त मामले, शोध क्षमता प्रमाण पत्र जारी करना (रूपये 25 लाख से उपर 50 लाख तक) कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत करेंगे, ऋण मुक्ति अधिनियम 1976 पट्टाधृति अधिनियम 1984 व 1998 के अंतर्गत अपील एवं पुनरीक्षण के प्रकरणों का निराकरण, भू-अर्जन प्रकरणों में कलेक्टर को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करना, सक्षम अधिकारी नगर भूमि सीमा बालोद अधिनियम समाप्ति उपरान्त शेष अनुसंसर्गिक कार्यवाही हेतु, सुखा राहत एवं पुर्नवास शाखा केवल प्रशासनिक स्वीकृति हेतु नस्तियों कलेक्टर को प्रस्तुत होगी। नगर भूमि सीमा शाखा, भाड़ा नियंत्रण शाखा एवं भाडा नियंत्रण अधिकारी, भू-अर्जन शाखा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान शाखा, सार्वजनिक ट्रस्ट मॉनिटरिंग, वक्फ सम्पत्ति देव स्थल धर्मस्व एवं पुनर्वास, कानून व्यवस्था संबंधी वरिष्ठ कार्यालयों के पत्राचार नीतिगत एवं महत्वपूर्ण नस्तिया जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत होंगे। जिला सत्कार शाखा के कार्य का पर्यवेक्षण, आर.बी.सी. 6-4 के प्रकरणों की स्वीकृति एवं सड़क दुर्घटना के सोलेसियम फण्ड प्रकरण कलेक्टर महोदय के प्रस्तुत करना, विधायक जनसंपर्क अनुदान, कोविड-19 एक्सग्रेसिया भुगतान, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वरिष्ठ लिपिक शाखा 01 02 एवं 03, 26 राज्य आपदा मोचन निधि, राहत एवं बाढ़ नियंत्रण अधिकारी, राजस्व लेखा शाखा, पुरातत्व एवं संग्रहालय, जिला नाजरात शाखा, मुख्यमंत्री संजीवनी सहायता कोष 32. मुख्यमंत्री सहायता कोष, सांख्यिकी या ज्युडीशियल शाखा, सिविल सूट या व्यवहारवाद या उच्च न्यायालय से संबंधित पिटीशन, शस्त्र लायसेंस फटाका एवं सिनेमा लायसेंस के नवीनीकरण संबंधित कार्य, जिला जनगणना अधिकारी, चिटफंड कंपनी द्वारा धोखाधडी किये जाने संबंधी मामलो का निराकरण, विभागीय जांच अधिकारी, पासपोर्ट शाखा, वित्त एवं स्थापना, आहरण एवं संवितरण अधिकारी एवं प्रशासनिक कार्य, भू-अभिलेख शाखा, लोक सेवा गारंटी का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।इसी तरह श्री पाण्डेय को सेवानिवृत्त तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के परिवार कल्याण निधि समूह बीमा योजना की जमा राशि का अतिम भुगतान तथा कर्मचारियों के सामान्य या विभागीय भविष्य निधि खाता में जमा राशि एवं अवकाश नगदीकरण ग्रेज्युटी की राशि का अंतिम भुगतान स्वीकृति, अधीक्षक या सहायक अधीक्षक एवं भू-अभिलेख विभाग स्तर तक क अधिकारियों/कर्मचारियो के सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम या आशिंक अंतिम विकर्षण यात्रा भत्ता चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति, जिला कार्यालयों के समस्त शाखाओं के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वार्षिक वेतनवृद्धि, लेखन सामग्री एवं अन्य आकस्मिक निधि एवं अन्य निधियों एवं अन्य निधियों से व्यय संबंधित देयक 20000 रुपये सीमा तक की स्वीकृति का अधिकार, अनुपयोगी डेड स्टाॅक जो रूपये 50 हजार का हो अपलेखन करने का अधिकार प्रकरणों पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी सौंपा गया है।इसी तरह श्री पाण्डेय को ग्राम तथा नगर निवेश विभाग, नगरीय निकाय, समाज कल्याण विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग राजीव युवा मितान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही श्री पाण्डेय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य प्रशासकीय दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।इसी तरह नए कार्य विभाजन आदेश के तहत संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास को उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन के समस्त कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा श्री श्रीवास को खनिज शाखा, जिला विपणन समय विभाग से संबंधित कार्य, जिला विपणन संघ मर्यादित विभाग से संबंधित कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, राजीव युवा मितान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही श्री श्रीवास कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य प्रशासकीय दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डण्डीलोहारा के साथ-साथ चिप्स/च्वाईस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (एनआईसी), लोक सेवा केन्द्र, माननीय मुख्यमंत्री घोषणा का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य प्रशासकीय दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय का लिंक आॅफिसर संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास को बनाया गया है और संयुक्त कलेक्टर श्री योगेन्द्र श्रीवास का लिंक आॅफिसर संयुक्त कलेक्टर श्री हेमलाल गायकवाड़ को बनाया गया है।
- ’-हरित बालोद सुपोषित बालोद’ अभियान अंतर्गत मध्यम कुपोषित बालक के घर में रोपे मुनगा के पौधेबालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा द्वारा बालोद जिले में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक नागरिकों को सुनिश्चित कराने तथा इन योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति का पड़ताल करने जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार दौरा एवं आम जनता से भेंट मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने बुधवार 19 जुलाई को गुंडरदेही विकासखंड के विभिन्न गांव का दौरा कर विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने ’हरित बालोद सुपोषित बालोद’ अभियान के अंतर्गत ग्राम कांदुल में मध्यम कुपोषित बच्चे प्रणव के निवास में पहुंचकर मुनगे के पौधे का रोपण भी किया।इस दौरान श्री शर्मा ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क कांदूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में लगे सभी उपकरणों का बारीकी से अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कार्यरत मानव संसाधनों के अलावा महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की प्रतिदिन का उत्पादन, लागत एवं विक्रय के आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्री शर्मा ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में कार्यरत् राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं स्वसहायता समूह और ग्रामीणों से चर्चा कर स्थानीय स्तर पर औद्योगिक पार्क से उन्हें हो रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली। वसुंधरा राय प्रोडक्ट समूह के अध्यक्ष थान सिंह ने कलेक्टर श्री शर्मा को बताया कि पहले गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीण रोजगार की तलाश हेतु अन्य राज्य अथवा आसपास के जिलों में जाते थे। लेकिन अब उनके गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापित होने से गांव में ही उन्हें आसानी से रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क में वेंटिलेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने तथा संपूर्ण परिसर को हरियाली युक्त बनाने हेतु समुचित रूप से पौधा रोपण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री शर्मा ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त एवं हरा-भरा बनाने हेतु वृक्षारोपण भी किया।इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने ग्राम कांदूल के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से गर्भवती एवं शिशुवती माताओं एवं एनिमिक महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित की जाने वाली गर्म भोजन एवं पौष्टिक आहार के वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से इसका वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की कुल दर्ज संख्या, अंडा वितरण, वजन जांच, कुपोषण से मुक्त हुए बच्चे आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर शासन के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत उन्हें मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी ली।कलेक्टर श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी के समीप स्थित भैयालाल के मकान में पहुंचकर जल जीवन मिशन अंतर्गत टेप वाटर की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मौके पर उपिस्थत ग्रामीणों जिला प्रशासन द्वारा जिले को कुपोषण एवं एनिमिया मुक्त बनाने हेतु ’हरित बालोद एवं सुपोषित बालोद’ अभियान के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत एनिमिक गर्भवती एवं शिशुवती माताओं तथा कुपोषित बच्चों के घरों में तीन मुनगा तथा दो पपीता सहित कुल 5 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम गुंडरदेही सुरेश कुमार साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
- -स्कूली बच्चों से बातचीत कर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्थाओं की ली जानकारीबालोद। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिले में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकासखंड गुंडरदेही के ग्राम खपरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला खपरी में स्कूल जतन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूली बच्चों से बातचीत कर अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान श्री शर्मा ने बच्चों से जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग, पहाड़ा आदि से संबंधित प्रश्न पुछे, जिसका बच्चों ने सही-सही जवाब दिया। कलेक्टर ने बच्चों द्वारा सवालों का सही-सही जवाब देने पर बच्चों का तारीफ कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा पूरी तरह एक कुशल शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने कक्षा में उपस्थित शिक्षक से स्कूल के कुल स्टाफ, स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या, स्कूल खुलने का समय आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्कूल परिसर के मुख्य द्वार में चल रहे मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा कराने तथा बाउंड्री वॉल का समुचित रंगाई-पोताई कर स्कूल परिसर को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।













.jpg)
.jpg)




.jpg)


.jpg)
.jpg)



