- Home
- छत्तीसगढ़
-
*-हितग्राहियों ने जिला प्रशासन एवं जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स के प्रति जताया आभार*
दुर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता के उद्देश्य से जिला अस्पताल दुर्ग में एक और पहल की गई। जिला अस्पताल दुर्ग में रोजाना 15 से 17 एवं मासिक आकड़े के अनुसार माह में लगभग 350 से 400 मरीज डायलिसिस के लिए आते है। डायलिसिस करवाने के सीबीटी, आरएफटी, एलएफटी और वाईरल मार्कर (एचसीवी, एचबीएसएजी, एचआईवी इत्यादि) की रिपोर्ट देखी जाती है। प्राइवेट अस्पतालों में यह जांच और डायलिसिस कराने पर हजारों रूपए खर्च होते है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति व परिवार के लिए एक अतिरिक्त भार है।
जिला प्रशासन की पहल से ऐसे मरीज जो किडनी खराब होने की समस्या से पीड़ित है एवं आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके लिए निःशुल्क जांच एवं डायलिसिस की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में डायलिसिस हेतु आवश्यक उपकरणों सहित कुल 5 बेड की सुविधा उपलब्ध है। जिन मरीजों की किडनी खराब हो चुकी है, उन्हे यह सलाह दी जाती है कि वे निजी अस्पतालों में न जाकर जिला अस्पताल में ही निःशुल्क डायलिसिस करवायें।
अर्जुन नगर भिलाई में रहने वाले हितग्राही श्री आत्माराम साहू बताते है कि पहले वे अपने नेत्रहीन बेटे राकेश साहू का डायलिसिस निजी अस्पताल में कराते थे। जहां उन्हे इसके लिए 4-4.5 हजार रूपए खर्च करने पड़ते थे, परन्तु अब जिला अस्पताल में उन्हे इसकी निःशुल्क सेवा दी गई है। जिससे उन्हे बहुत राहत मिली है। आत्माराम बताते है कि अस्पताल में जांच से लेकर दवाइयों तक सभी चीजे निःशुल्क है एवं अस्पताल की अन्य सुविधाएं भी अच्छी है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया है।
इसके अलावा एक और मरीज सविता देवी जो कि सेक्टर-5 भिलाई में रहती है, उनकी बेटी कुमार ईशा ने भी जिला प्रशासन एवं संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे आर्थिक रूप से इतने सक्षम नही है कि निजी अस्पताल में डायलिसिस करवा सके। यहां उन्हे निःशुल्क डायलिसिस व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर में कार्य करने वाले डॉक्टर्स व अन्य कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत अच्छा लगा। -
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने महानदी भवन स्थित मंत्रालय में मंत्रिमंडल के सभी नवनियुक्त सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया और नवीन दायित्व के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं।
- - भाजयुमो कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया थारायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल चौथी बार छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री बनाए गए हैं। उनका कौन सा विभाग होगा, इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। आज राजभवन में उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।भाजपा के आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल की विधानसभा चुनाव में इस बार की जीत ऐतिहासिक रही। 64 साल के हो चुके बृजमोहन अग्रवाल ने अपना राजनीतिक सफर वर्ष 1977 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता के रूप में शुरू किया था। 1980 से 1985 के बीच वे अग्रवाल युवा मंडल के अध्यक्ष रहे। इस बीच 1981 से 1982 में वे रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष और विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रमुख सलाहकार रहे। 1982 से 1983 में वे कल्याण महाविद्यालय भिलाई में छात्र संघ अध्यक्ष रहे। 1984 में भाजपा में उनकी सक्रियता बढ़ी। 1986 में बृजमोहन अग्रवाल भाजयुमो मप्र के प्रदेश मंत्री ूमो और 1988 से 1990 के बीच उन्होंने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाला।वर्ष 1990 में पहली बार वे तत्कालीन मध्यप्रदेश विधानसभा में विधायक के रूप में निर्वाचित हुए। इसके बाद उनकी जीत का सिलसिला जारी रहा। उसके बाद 1998, 2003, 2008, 2013, 2018 और फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की। वर्ष 2000 में वे लोक लेखा समिति और कार्र्य मंत्रणा समिति के सदस्य रहे। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद जब 2003 में पहली बार राज्य में विधानसभा चुनाव हुए तो बृजमोहन अग्रवाल विधायक बने और उन्हें गृह, जेल, श्रम, संस्कृति और पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिली। 2006 में वे वन, राजस्व और पुनर्वास, पर्यटन, संस्कृति, विधि और विधायी कार्य, धार्मिक न्यास और धर्मस्व, खेल और युवक कल्याण विभाग के मंत्री बने। 2008 में बृजमोहन अग्रवाल ने लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा, धार्मिक न्याय और धर्मस्व, संस्कृति , संसदीय कार्य, पर्यटन विभाग के मंत्री पद संभाला।2013 में उन्होंने रायपुर शहर दक्षिण सीट 34,799 के अंतर से जीती और डॉ. रमन सिंह के तीसरे मंत्रालय में कृषि और जैव-प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन, सिंचाई, अयाकट और धार्मिक ट्रस्ट और बंदोबस्ती के कैबिनेट मंत्री बने। 2013 में वे रायपुर दक्षिण से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचे और अब वे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।
- मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त कियाबालोद। जिले में आज हुए एक सडक़ हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार महेंद्रा ट्रेवल्स की बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से बैलाडीला ओर निकली थी। इसी दौरान सुुबह करीब 10 बजे बालोद - पुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे क्रमांक 30 के मरकाटोला घाट पर बस वहां खड़ी एक ट्रक से जा टकराई। खबर है कि गुरुवार को एक हादसे के बाद से ट्रक सडक़ पर ही खड़ी थी और उसे हटाया नहीं गया था। इस कारण से यह हादसा हुआ। टक्कर में बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त कियामुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले के मरकाटोला घाट में आज हुए यात्री बस हादसे में गहरा शोक जताया है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल यात्रियों के समुचित इलाज एवं अन्य व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। जिला प्रशासन बालोद द्वारा घायलों को उपचार के लिए धमतरी एवं कांकेर के अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
-
अनेक समस्याओं का हुआ स्थायी समाधान, अपने परिवार के साथ व्यतीत कर रहा है खुशहाल जीवन
बालोद। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंशानुरूप देश के प्रत्येक व्यक्ति को खासकर के ऐसे परिवारों को जिनके पास निवास करने हेतु खुद का पक्का मकान नही है। उन्हें परिवार सहित निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान कराने हेतु प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना अनेक दृष्टि से हितग्राहियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हो रही है। खासकर के समाज के निचले तबके के रोजाना मेहनत मजदूरी कर जीवनयापन करने वाले लोगों के लिए कभी पक्का आवास की कल्पना करना एक सपने जैसा था। लेकिन आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सार्थक प्रयासांे के फलस्वरूप समाज के सभी लोगों को पक्का आवास प्रदान करने हेतु शुरू की गई यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना सार्थक साबित हो रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना एवं बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप बालोद विकासखण्ड के ग्राम पड़कीभाट निवासी खेतिहर मजदूर निरंजन को पक्का आवास मिलने से उन्हें अनेक परेशानियों से मुक्ति मिली हैै। गरीबी के चलते अपने एवं अपने परिवार के सुरक्षित निवास हेतु पक्का आवास के लिए सोच भी रखना कभी निरंजन के लिए कोरी कल्पना थी। लेकिन बालोद जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप आज निरंजन एवं उनके परिवार के लिए निवास करने के अनुकूल पक्का आवास का निर्माण हो चुका है। जिसमें निरंजन अपने परिवार के साथ निवास कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के फलस्वरूप स्वयं का पक्का मकान बनने से बहुत ही प्रसन्नचित्त नजर आ रहे निरंजन ने बताया कि इस योजना के फलस्वरूप उनका पक्का मकान बनने से अनेक समस्याओं का निराकरण हुआ है। उन्होने बताया कि मकान बनने के पूर्व वे अपने परिवार के साथ कच्चा मकान में निवास करते थे। जिसमें बारिश के दिनों मेें पानी टपकने के अलावा घर में कीडे़-मकोड़े के प्रवेश जैसे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खपरैल वाले कच्चा मकान में निवास करने के कारण बारिश के दिनों मंे घर में पानी भरने से बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसके अलावा कई बार रात में बारिश होने से जागरण भी करना पड़ता था। लेकिन आज प्रधानमंत्री आवास योजना के फलस्वरूप पक्का मकान बनने से हमारे परिवार कि बड़ी समस्या का निराकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि अब हम निश्ंिचत होकर अपने परिवार के साथ इस मकान में निवास कर रहे हंै। इसके अलावा अपने छोटे बाल-बच्चों को घर में सुरक्षित छोड़कर समय पर अपने काम में जा रहे हंै। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे जैसे अनेक गरीब लोगों के निवास हेतु अनुकूल आवास प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की सफल क्रियान्वयन की जा रही है। वह अत्यन्त ही लोक हितैषी एवं जनकल्याणकारी है। इसके लिए उन्हांेने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए उन्हे हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है। -
बालोद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गिधवा एवं महराजपुर के अलावा ग्राम पिनकापार एवं नाहंदा में ड्रोन द्धारा नैनो यूरिया का छिड़काव किसान के खेत में किया गया तथा इस नई ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में ग्रामीणों को बताया गया। इस दौरान डेमोंस्ट्रेशन कृषि कार्य हेतु ड्रोन का सफल डेमोंस्ट्रेशन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारीगण, कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
-
जुंगेरा, खैरतराई, महराजपुर, गिधवा, गुरेदा एवं तिलखैरी में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि हुए शामिल
किसान सम्मान निधि योजनाओं से किया गया लाभान्वित, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत लिए गए आवेदन
बालोद। केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा बालोद जिले के हितग्राहियों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से भी लाभान्वित करने का कारगर माध्यम साबित हो रहा है। इसके अंतर्गत आज जिले में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में कुल 1112 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा 16 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 15 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 95 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 90 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
उल्लेखनीय है कि आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा एवं खैरतराई और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम महराजपुर एवं गिधवा तथा गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गुरेदा एवं तिलखैरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हितग्राहियों को केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजना के अंतर्गत विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टाॅल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयाॅ भी वितरित की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में हितग्राहियों को केन्द्र सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के अलावा उन्हें इन योजनाओं से होने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन भरने आदि प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुंगेरा में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 515 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 16 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 05 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया। इसी तरह ग्राम खैरतराई में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 300 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 29 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 04 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राही का नवीन पंजीयन किया गया। इसी तरह केसीसी ऋण स्वीकृत करने हेतु 03 किसानों का आवेदन लिया गया।
इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम महराजपुर में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 32 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 12 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 13 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 06 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम गिधवा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 95 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 10 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 02 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 14 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।
इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम गुरेदा में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 45 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 21 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 02 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 50 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 49 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी तरह ग्राम तिलखैरी में आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 28 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर 19 हितग्राहियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 03 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 18 एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 25 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। -
दुर्ग / रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित सैनिक स्कूल अम्बिकापुर, मेण्ड्राकला, जिला सरगुजा में लोवर डिविजन क्लर्क (एल.डी.सी.), मेडिकल ऑफिसर एवं नर्सिंग सिस्टर (केवल महिला) के 1-1 पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है। इच्छुक आवेदक निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन के प्रकाशन की तिथी से 21 दिनों के भीतर सैनिक स्कूल अम्बिकापुर के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल किसी भी डाक देरी के लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा। रिक्तियों की संख्या परिवर्तित की जा सकती है। स्कूल प्रशासन किसी भी समय किसी भी पद के लिए भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने या बिना सूचना के अधूरे आवेदनों को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। योग्यता मानदंड, आवेदन पत्र और भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी स्कूल की वेबसाइट 'www.sainikschoolambikapur.org.in' पर देख सकते है।
-
दुर्ग /जिले में अवैद्य परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु 20 दिसंबर 2023 को खनिज विभाग के टीम द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों उतई, पाऊवारा, सेलूद, गोड़पेण्ड्री एवं अण्डा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों के माध्यम से खनिजों चूनापत्थर, मुरूम, ईंट के अवैध परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर 6 वाहनों को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
-
दुर्ग/ ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी भारत सरकार (बीईई) एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) ऊर्जा विभाग छ.ग. शासन के तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत् आज 21 दिसम्बर 2023 को दुर्ग जिले में रिटेलर ट्रेनिंग प्रोग्राम मानक और लेबलिंग विषय पर होटल संेट्रल पार्क सुपेला भिलाई में आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता श्री भानुप्रताप के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में बहुत अधिक रिटेलर एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। श्री भानुप्रताप, अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग द्वारा कार्यक्रम में सम्बोधन के दौरान कहा गया कि आज के वर्तमान स्थिति में बढ़ती हुई जनसंख्या एवं उनके विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति को कम करने के लिए सबसे पहले जो हम ऊर्जा का उपयोग कर रहे है, उसे किस तरह से संरक्षण किया जाये और ऊर्जा दक्ष उपकरणों की आवश्यकता हमें क्यों हो रही है। स्टार रेटिंग एवं लेबलिंग विषय के बारे में बताया गया तथा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 के परिपालन किये जाने के लिए रिटेलर के प्रतिनिधि को बताया गया। साथ ही बिजली बचाने के लिए तथा हमारे पास उपलब्ध संसाधन को बहुत समय तक उपयोग करने के लिए ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग एवं नवीनकरणी ऊर्जा जैसे - सौर ऊर्जा श्रोतों का अधिक से अधिक उपयोगों का बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टार रेटेड उपकरण को अधिकाधिक आम जनता तक पहुंचाये जाने हेतु विद्युत उपकरण विक्रेताओं से अनुरोध किया गया। क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर ऊर्जा प्रकोष्ठ से आये श्री निहार रंजन साहू परियोजना समन्वयक द्वारा वर्तमान परिस्थिति में ऊर्जा का निरंतर उपयोग एवं भारी मात्रा में हो रहे कार्बन उत्सर्जन के कारण प्राकृतिक आपदाओं, ग्लोबल वार्मिंग जैसे भयानक स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो समस्त प्राणियों के लिए हानिकारक है, जिससे बचने के लिए सौर ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 तथा संसोधित विधेयक-2022 के तहत् भारत सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वर्ष-2030 तक भारत में अपरांपरिक ऊर्जा श्रोत की उत्पादकता 500 गीगावॉट तक किये जाने का लक्ष्य अनुसार कार्य किया जाना है, एवं अधिक ऊर्जा खपत/कार्बन उत्सर्जन स्तर को न्यूनतम करने के लिए वर्ष-2070 तक उचित कदम उठाये जाकर शुन्य कार्बन उत्सर्जन वाला राष्ट्र बनाने की दिशा में भारत सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। तत्संबंधी विस्तृत जानकारी दिया गया तथा भविष्य में ऊर्जा दक्ष उपकरणों की आवश्यकताओं को आम आदमी तक पहंुचाने हेतु प्रयास करने के लिए ऊर्जा संरक्षण अधिनियम में सरकार द्वारा किये गये प्रावधान के बारे में जानकारी दिया गया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों से फीड-बैक रिर्पोट एवं जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित कर आपस में चर्चा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग द्वारा सभी रिटेलरों को कार्यशाला में उपस्थित होने का अभिवादन करते हुए ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसेंसी स्टार रेटेड उपकरणों के मापदण्डों तथा स्टार रेटेड उपकरण हमारे लिए क्यों आवश्यक है, इनके बारे मंे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. प्रियंका पिचौरा, परियोजना समन्वयक द्वारा रिटेलर कैसे ग्राहक को बीईई स्टार रेटेड उपकरणों का उपयोग कर बिजली की बचत किया जा सकता है। उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित रिटेलरों को सभी उपकरणों के बारे में जानकारी देते हुए बीईई मोबाईल एप के उपयोग एवं स्टार रेटेड उपकरणों को पहचान करने के बारे मंे विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त कार्यक्रम में वर्षा बघेल सहायक अभियंता, श्री नितेश बंछोर सहायक अभियंता, श्रीमती तारिका दामले उप-अभियंता, श्री हरीश श्रीवास्तव उप-अभियंता, श्री विक्की चौधरी उप-अभियंता, सुश्री यामिनी देवांगन उप-अभियंता एवं क्रेडा के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।
-
दुर्ग /भिलाई निवासी 14 वर्षीय पूर्वेंद्र कुमार एक दुर्लभ बीमारी ओडोंटोजेनिक केराटोसिस्ट से ग्रसित था । मरीज को पिछले 2 महीने से ऊपरी जबड़े के दांई तरफ सूजन थी। बच्चा जन्म से ही क्लैफ्ट लिप एवं क्लैफ्ट पैलेट नामक बीमारी से ग्रसित था। सी टी स्कैन की रिपोर्ट से दांई मैक्सिलरी साइनस में एक बड़ी सिस्ट/ थैली का अनुमान लगाया गया उसके बाद पूर्वेंद्र का इलाज शुरू किया गया। ऑपरेशन के पहले एफ. एन. ए. सी. एवं इंसीजनल बायोप्सी की गई जिसमे भी सिस्ट का ही अनुमान लगाया गया। रिपोर्ट आने के बाद पूर्वेंद्र का ऑपरेशन किया गया और सिस्ट निकाला गया जिसे बायोप्सी के लिए भेजा गया जिसमे ओडोंटोजेनिक केराटोसिस्ट की पुष्टि की गई। ओडोंटोजेनिक केराटोक्स्ट एक दुर्लभ सिस्ट है जो स्थानीय रूप से आक्रामक है और बार बार होने का खतरा बना रहता है। सिस्ट निकलने के बाद 5 फ्लोरो यूरेसिल का पैक डाला गया जिसे 24 घंटे बाद निकाला गया जिससे सिस्ट की दुबारा होने की संभावना कम हो जाती है। यह ऑपरेशन जिला अस्पताल दुर्ग में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. संजय वालवेंद्र ,मैक्सिलो फेशियल सर्जन डॉ. कामिनी डडसेना ने किया। डेंटल सर्जन डॉ. शिवांशी अग्निहोत्री ने सर्जरी में सहयोग किया। स्टाफ नर्स शिबेन दानी, रमेश, शाइनी चेरियन, भागीरथी ने भी अहम भूमिका निभाई।
- -3100 रुपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी होने से खुशी से झूम उठे किसानरायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी का आदेश जारी होने से छत्तीसगढ़ के किसान खुशी से झूम उठे। किसानों को अब प्रति एकड़ के मान से 23,355 रूपए का ज्यादा भुगतान होगा। इस साल 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। राज्य में लगभग 40 हजार करोड़ रुपए की धान खरीदी होगी। धान बेच चुके किसानों को भी इस आदेश का लाभ मिलेगा। 25 दिसम्बर राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर किसानों को 3716 करोड़ रुपए बकाया बोनस का भुगतान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर अमल शुरू होने पर भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ ने राज्य अतिथि गृह पहुना में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आत्मीय अभिनंदन करते हुए कहा कि किसानों को भाजपा की किसान हितैषी सरकार के गठन की प्रतीक्षा थी। किसानों की सरकार के मुखिया विष्णुदेव साय ने बहुत ही अल्प समय में मोदी जी की बड़ी गारंटियां पूरी कर दी हैं। राज्य के किसानों ने भाजपा पर भरोसा किया। भाजपा किसानों के भरोसे का सम्मान कर रही है।भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री नवीन शेष, प्रदेश कार्यालय मंत्री दुर्गा पाल, महानगर प्रमुख विष्णु वर्मा, महानगर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. बोधन साहू सहित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
- दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में दुर्ग जिले के राईस मिलर्स की बैठक आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें वर्ष 2022-23 में कस्टम मिलिंग अंतर्गत उठाव किये गये धान के विरूद्ध जमा चावल एवं खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान का समिति से शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने हेतु अधिक से अधिक मात्रा में बैंक गारंटी जमा कर समितियों से धान का उठाव करने एवं वर्ष 2023-24 में कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल जमा करने की प्रगति के संबंध में राईस मिल वार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान समितियों से धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के अंतर्गत चावल जमा करने की प्रगति कम पाये जाने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने राईस मिलर्स को शीघ्र धान का उठाव एवं चावल जमा का कार्य राईस मिल की क्षमता के अनुरूप करने कहा। बैठक में अनुपस्थित राईस मिलर्स को कड़ी चेतावनी देने के निर्देश दिये गये। बैठक में खाद्य नियंत्रक डी.एम.ओ. एवं नान के अधिकारी और मिलर्स उपस्थित थे।
- -विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक आधार स्तंभ कार्यक्रम "धरती कहे पुकार के"सारंगढ़ बिलाईगढ़ / विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक आधार स्तंभ कार्यक्रम "धरती कहे पुकार के" का है, जिसमें स्कूली बच्चों, छात्राओं और स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा धरती मां के दर्द और उपचार को बताया गया है। धरती मां कहती हैं " मैं हजारो साल से बिना रुके, बिना थके अपने पथ पर चल रही हूं। मैं तब भी थी जब आप लोग नही थे और तब भी रहूंगी, जब आप लोग नही रहेंगे, पर अब ऐसा लगता है कि मै थक रही हूं। आपकी धरती माँ थक रही है। खेतो में इस्तेमाल किए गए रसायनो एवं रासायनिक खाद पानी और हवा में जहर घुल रहा है। मै थक रही हूं।खेतो मे इनके छिड़काव से मेरी मिट्टी वैसे ही जलती है। जैसे आपकी शरीर पर कोई तेजाब डाल दे।मेरे बच्चो को तो मेरा दुख का अंदाजा भी नही मेरी मिट्टी बंजर हो रही हूं। मिट्टी के पोषक तत्व खत्म हो रहे हैं।मेरा शरीर मिर्च की तरह जल रहा है। मेरी फसलो की पैदावर कम हो रही है। मै धीरे धीरे थक रही हूं, लेकिन मुझे याद है पुराने जमाने मे आप लोग ही तो थे,जब अपनी मॉ के रखवाले थे। आप लोग प्राकृतिक खेती करते थे। आप जानते थे कि प्राकृतिक खेती परम्परा भी है जरुरत भी है और हमारे सभ्यता मे तो प्रार्थना भी धरती कल्याण की है। ऊँ देव शांति अंतरिक्ष शांति पृथ्वी शांति औषद्या शांति वनस्पतया शांति ऊँ शांते ऊँ शांते,सब का कल्याण हो। "नदियां, जंगल, झरने, पर्वत रखना इन्हे संभाल के, इनको रौंदा, तुम न बचोगे धरती कहे पुकार के"।मैं मौसम की वर्षा होती कही पर मिट्टी बंजर बनती बंजर मिट्टी और भी तपती धरती कहे पुकार के हजारो साल से मनुष्य धरती की गोद मे रहता आया है। धरती मॉ ने आप को सब कुछ दिया लेकिन मैं आप से पूछती हूं कि आप ने अपनी धरती मॉ को क्या दिया, ये जहरीले रसायन और अप्राकृतिक खाद, जो मिट्टी को बंजर कर रहे है। उत्पादकता को बर्बाद कर रहे हैं।आप अच्छे पैदावर के लालच मे जो रासायनिक खाद का नुकसान है। रासायनिक खाद जहर समान है और तो और फसल में पानी की खपत भी बढ़ गई है, जिससे खेती की लागत बढ़ रही है और पानी का स्तर जमीन के काफी नीचे जा रहा है। बच्चो मै तुम्हारी मां हूं। मैं तुम्हे सुख से जीने के लिए प्रर्याप्त संसाधन दिए हैं, पर तुम्हारी लालच की पूर्ति के लिए नही दिए। ऐसा लगता है थोडी सी अधिक पैदावर और अपनी लालच के लिए आप सब अपनी-अपनी बीबी अपनी बच्चो के भविष्य के बारे मे सोचना ही भूल गए है। सोचो क्या तुम अपने बच्चो को ऐसा खेत देना चाहते हो, जो बंजर हो। मै माटी हूं। मां होना मेरे नाम मे बसा है। पोषण करने के लिए ही मैने जन्म लिया है।करोड़ो साल तक धरती पर सांसों की डोर आगे बढ़ाई, पेट भरा जब सबका,तभी मैने संतुष्टी पाई, वो मां हूं मैं सबकी,जिसने जन्म न देकर भी,जीवन संभव बनाई। अन्नदाता मेरे पुत्र किसान तुमने ही तो, इसमें मेरा साथ निभाया। दिन रात सिंच पसीने से मुझको, हर मुंह तक रोटी पहुचाई। जब तुमने माथे मुझे लगाया। मै हरियाली बनकर मुस्काइ। याद रखना मिट्टी बंजर होने से और धरती के नुकसान से किसी एक देश, एक द्विप, एक समाज या एक धर्म का नुकसान नही है बल्कि सभी का है क्योकि सभी आपस में बंधे हैं। धरती की श्रृंखला टूटी,माला टूटी सब बिखार जायेंगे। सब खत्म हो जाएंगे। धरती एक परिवार की जैसी सबका भविष्य है केवल एक बचेगी धरती सभी बचेंगे। जीवन पथ की माला एक मेरा मालिक, माटी बना सबका रूप अनेक। बचेगी धरती सभी बचेंगे। जीवन पथ की माला एक।"
- -9.93 लाख किसानों ने बेचा धान-किसानों को 11032 करोड़ रूपए का भुगतान-कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स द्वारा 25.76 लाख मीट्रिक टन धान का उठावरायपुर। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर 1 नवम्बर 2023 से धान खरीदी का महाभियान निरंतर जारी है। लगभग दो माह में अब तक राज्य के 9 लाख 93 हजार पंजीकृत किसानों से 45 लाख 54 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। किसानों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 2 हजार 739 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। धान खरीदी के एवज में किसानों को भुगतान के लिए मार्कफेड द्वारा अपेक्स बैंक को अब तक कुल 11 हजार 032 करोड़ रूपए जारी किया गया है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के सहुलियत को ध्यान में रखते हुए सुगमतापूर्वक धान खरीदी के निर्देश दिए गए हैं। धान उपार्जन केन्द्रों में निर्धारित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने को कहा गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों को धान खरीदी व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण करने को भी कहा गया है।राज्य शासन द्वारा इस वर्ष प्रदेश के किसानों से 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इस खरीफ विपणन वर्ष में धान बेचने के लिए प्रदेश के 26.86 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है। इसमें कुल पंजीकृत रकबा 33.22 लाख हेक्टेयर है, वहीं 2.59 लाख नवीन किसानों ने पंजीयन कराया है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक कुल धान खरीदी 45.54 लाख मीट्रिक टन धान में से 34.02 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 25.76 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 21 दिसम्बर को लगभग 62 हजार किसानों से 2.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। आज की धान खरीदी के लिए 78 हजार से अधिक टोकन जारी किए गए थे। इनमें टोकन तुंहर हाथ एप के तहत 30 हजार से अधिक टोकन ऑनलाइन जारी किए गए थे।
- -किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रभारी शर्मा ने मुख्यमंत्री साय का माना आभार, कहा : अब किसानों को प्रति एकड़ 6,300 रुपए का लाभ होगा-'कांग्रेस की घोषणाएँ ढपोरशंखी साबित हुईं, 'मोदी की गारंटी' के प्रति प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है'रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने चालू खरीफ सत्र से किसानों से धान प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का आदेश देने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार माना है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने धान खरीदी के लिए नवगठित विधानसभा के पहले ही सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया है और अपने वादे के मुताबिक धान खरीदी करने पर भाजपा की प्रदेश सरकार पर 11,800 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश प्रभारी श्री शर्मा ने कहा कि किसानों के सर्वांगीण उन्नति की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। इस निर्णय से किसानों की उपज का दाना-दाना खरीदकर अन्न का सम्मान प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार के इस आदेश के बाद अब किसानों को प्रति एकड़ 6,300 रुपए का लाभ होगा। इतना ही नहीं, किसानों को उनकी उपज का पूरा भुगतान एकमुश्त होगा और किसानों को हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर स्थापित कर बिना लम्बी कतारों के भुगतान प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि अब धान खरीदी से पहले ही बारदानों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ही किसानों की सच्ची हित चिंतक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश का कृषि बजट 6 गुना तक बढ़ाया है। अब 'मोदी की गारंटी' के प्रति प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है।श्री शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में घूम-घूमकर प्रति एकड़ धान खरीदी की लिमिट हटाने की बात कही थी, लेकिन वे घोषणाएँ ढपोरशंखी साबित हुईँ और पाँच साल तक सत्ता में रहकर भी कांग्रेस ने अपना यह वादा पूरा नहीं किया जबकि भाजपा की प्रदेश सरकार ने पाँच दिनों में ही धान खरीदी की लिमिट बढ़ाकर किसानों के चेहरे पर खुशहाली लाने का काम किया है। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 700 किसानों ने आत्महत्या की थी जबकि भूपेश सरकार ने 16 लाख किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित कर रखा था। अब किसानों के लिए फिक्रमंद भाजपा की सरकार ने प्रदेश की सत्ता सम्हालते ही किसानों के पक्ष में क्रांतिकारी फैसले लेने की शुरुआत कर दी है।
- रायपुर । प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में दो दिवसीय समीक्षा बैठक रखी गयी है। जिसमें 22 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण एवं पूर्व मंत्री व नवनिर्वाचित विधायकगण की बैठक रखी गयी है।
23 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं सचिवगण, दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट से वंचित पूर्व विधायकगण, दोपहर 2 बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षगण, दोपहर 3.30 बजे समस्त जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण की बैठक रखी गयी है।
-
-मौके पर ही मिल रही योजनाओं की जानकारी और लिए जा रहे आवेदन
बिलासपुर /केंद्रीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ और छूटें हुए हितग्राहियों को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम नागरिकों को काफी फायदा मिल रहा है। यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर में दिन प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पांचवे दिन 20 दिसम्बर को शहर में दो शिविरों का आयोजन किया गया, पहला शिविर सुबह 9 बजे से 1 बजे तक सामुदायिक देवरीखुर्द और दूसरे शिविर का आयोजन का दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक अंबेडकर भवन मोपका में किया गया।इस शिविर के माध्यम से नागरिक जिन्हें अब तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वे इन योजनाओं के लिए आवेदन दे रहे हैं और इस शिविर के जरिए लोगों को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1094, उज्जवला गैस कनेक्शन के लिए 156, आयुष्मान योजना के लिए 176, पीएम स्वनिधि के लिए 108, पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 172 लोग स्टाल पहुंचे। इसी तरह अन्य योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभार्थी बनने लोग विभिन्न स्टालों में पहुंचे। -
बिलासपुर /राज्य शौर्य पुरस्कार वर्ष 2023 हेतु 18 वर्ष आयु वर्ग के बालकों एवं बालिकाओं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाकर वीरता का कार्य 1 जनवरी 2023 से 2 जनवरी 2024 के मध्य किया हो, ऐसे बालक एवं बालिका शौर्य पुरस्कार हेतु 2 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है।
-
बिलासपुर /राज्य शासन द्वारा 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के अवसर पर खरीफ वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान के लंबित बोनस का वितरण किया जाएगा। जिले के किसानों को 213 करोड़ 18 लाख 58 हजार रूपये के बोनस का भुगतान किया जाएगा। साथ ही किसानों को प्रमाण पत्र भी वितरण किए जाएंगे। खरीफ वर्ष 2014-15 के लिए 68 हजार 354 किसानों को 108 करोड़ 20 लाख 15 हजार रूपये और खरीफ वर्ष 2015-16 के लिए 66 हजार 383 किसानों को 104 करोड़ 98 लाख 43 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा। किसानों को बोनस राशि तीन सौ रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वाीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली गयी बैठक में कलेक्टरों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नई राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसे पूरी गंभीरता से लें।
- -कलेक्टर डा रवि मित्तल ने आंध्रप्रदेश में उपलब्ध कराया शव वाहन-परिजनों ने मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभारजशपुरनगर। रोजगार की तलाश में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम गए,जशपुर निवासी प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई। मृतक के शव को गृहग्राम तक लाने के लिए,मृतक के परिजनों द्वारा सहायता मांगे जाने पर,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,प्रशासन ने पहल की। जानकारी के अनुसार,जिले के फरसाबहार ब्लाक के पुरईनबंध निवासी मृतक नरसिंह पैंकरा,अपने दो साथियों के साथ रोजगार की तलाश में विशाखापट्टनम गया था। मृतक के साथियों ने बताया कि नरसिंह पैंकरा का शव दो दिन पहले,विशाखापट्टनम के अंगोल मे रेल पटरी के बीच में,रेल्वे पुलिस ने बरामद किया था। मृतक का शव बरामद होने के बाद,उसके साथियों के सामने शव को विशाखापट्टनम से पुरईनबंध लाने की समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में,मृतक के परिजनो ने सहायता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री साय ने पहल करते हुए,मृतक के शव को अंगोल से पुरईनबंध लाने के लिए वाहन की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। अंगोल में शव वाहन की व्यवस्था होने पर,मृतक का शव गुरूवार को गृहग्राम पुरईनबंध पहुंचा। यहां मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। संवेदनशीलता दिखाते हुए,सहायता के लिए मृतक के स्वजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर रवि मित्तल का आभार जताया है।
- -छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का जो दायित्व जनता ने सौंपा, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे-विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान दिये अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा-अन्नदाता सुखी भवः के ध्येय वाक्य के साथ करेंगे काम, कहा छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरीरायपुर /समृद्ध-सशक्त छत्तीसगढ़ बनाने हमारी सरकार कटिबद्ध है। इसके लिए हम पूरी निष्ठा से रात-दिन काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता ने छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का जो दायित्व हमें सौंपा है। उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन के दौरान दिये संबोधन में यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल महोदय द्वारा दिये गये भाषण के प्रति आभार जताया। साथ ही उन्होंने पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों को धन्यवाद भी दिया। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जनता ने ऐतिहासिक जनादेश दिया है। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की जड़ें बहुत गहरी हैं। जनता ने जो विश्वास हम पर किया है उसे पूरा करने हम कटिबद्ध हैं। हर पात्र परिवार को पक्का मकान देना, शौचालय सुविधा उपलब्ध कराना, उनके लिए स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं आम जनता की सुविधा के हर कार्य के लिए सरकार दिन-रात काम करेगी। छत्तीसगढ़ के अन्नदाता सुखी भवः के ध्येय वाक्य के साथ हम काम करेंगे। अन्नदाता की संतुष्टि का हम पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छठवीं विधानसभा का प्रथम सत्र कई मायने में महत्वपूर्ण है। विधानसभा में 50 नए विधायक और 19 महिला विधायक चुनकर आई हैं। हम वित्तीय प्रबंधन की बहाली कर वायदे पूरा करने के लक्ष्य का संघान करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको आवास देने के सरोकार को हमने प्रथम कैबिनेट में ही पूरा किया है। 18 लाख आवास की घोषणा पहले ही कैबिनेट में की। यदि इस योजना को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया गया होता तो आज छत्तीसगढ़ के 18 लाख परिवारों के सर पर छत होती। यह हो नहीं पाया क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा हुआ था, अतएव इस योजना का लाभ लोगों को नहीं दिया गया। जिन लोगों को आवास योजना की पहली किश्त मिल गई थी, उनका भी भरोसा तोड़ने का काम आपने किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से किये गये सभी वायदों को पूरा करने हम उचित कदम उठाएंगे। प्रदेश की जनता के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को आज छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का अवसर जनता ने दिया है। पूरी निष्ठा के साथ इस दायित्व को निभाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुविख्यात कवि स्वर्गीय श्री लक्ष्मण मस्तूरिया के गीत की पंक्तियों ’मोर संग चलव रे’ को उद्यत करते हुए प्रदेश के विकास का संकल्प व्यक्त किया। सत्र के समापन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और नेता प्रतिपक्ष ने सत्र का सफल संचालन के लिए सभी के प्रति आभार जताया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कार्रवाई पूरी होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की। उन्होंने कहा कि विधानसभा का अगला सत्र फरवरी माह के प्रथम सप्ताह आहुत होने की संभावना है।
- -केन्द्रीय सचिव ने कार्य-योजना बनाने दिए निर्देश-54 बसाहटों में साढ़े 6 हजार है पीवीटीजी की आबादीबिलासपुर/ विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीव्हीटीजी)के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम जनमन योजना लांच की गई है। इससे पीवीटीजी परिवारों का त्वरित गति से विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा। केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के सचिव ने वीसी के जरिए योजना की जानकारी देकर समग्र विकास के लिए कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश दिए। पीव्हीटीजी इलाकों में मूलभूत बुनियादी अधोसंरचनाएं विकसित करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्तर को आगे बढ़ाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।पीएम जनमन योजना के अंतर्गत उद्देश्य की प्राप्ति के लिए 9 केन्द्रीय मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों के क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जायेगा। इनमंे पक्के घर का प्रावधान, संपर्क सड़क, नल से जल/समुदाय आधारित पेयजल, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावासों का निर्माण, आंगनबाड़ी केंन्द्रों के माध्यम से पोषण, बहु-उद्देश्यीय केन्द्रों का निर्माण, घरों में बिजली पहुंचाना, वनधन केन्द्रों की स्थापना, इन्टरनेट तथा मोबाईल सर्विस की उपलब्धता एवं आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास के काम किये जाने हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में पीवीटीजी के रूप में बैगा एवं बिरहोर आदिवासी आबाद है। इनकी 54 बसाहटें कोटा, मस्तुरी एवं तखतपुर ब्लॉक में हैं। लगभग साढ़े 6 हजार की आबादी 1808 परिवार के रूप में मौजूद हैं। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का पहले प्रत्येक बसाहट वार सर्वे किया जायेगा। इसके उपरांत इनकी तीन साल की कार्य-योजना तैयार की जायेगी। वीसी बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-
-पॉवर कंपनी में तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन-अखिल भारतीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयनरायपुर । छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की तीन दिवसीय अंतरक्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल युगल मुकाबले में ऋषि बंछोर और रजनीश ओबेराय ने हर्षल विश्वकर्मा और सुनील सिंह की जोड़ी को 8 - 6 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक श्री जे एस नेताम ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कंपनी के कर्मियों द्वारा अपने नियमित कार्य के बीच खेल और सेहत के लिए सक्रिय रहने पर प्रसन्नता जाहिर की। समारोह के अध्यक्ष कार्यपालक निदेशक श्री के एस मनोठिया ने कहा कि खेल में मैच तन और मन के संतुलन के साथ किए गए प्रयास से जीते जाते हैं। समापन समारोह को आयोजन समिति के प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री पी के खरे, श्री ए एन दुबे और श्री राजेश सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीम स्पर्धा के लिए रायपुर रीजन, उप विजेता कोरबा पश्चिम, ओपन एकल में रजनीश ओबेराय, दुर्ग , उपविजेता हर्षल विश्वकर्मा, कोरबा पश्चिम, ओपन युगल स्पर्धा के विजेताओं और उपविजेताओं को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री नेताम ने अखिल भारतीय अंतरराज्यीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। चयनतित खिलाड़ियों में ऋषि बंछोर, एहतेशाम उल हक( रायपुर रीजन) रजनीश ओबेराय (दुर्ग), हर्षल विश्वकर्मा,सुनील सिंह,विकल्प तिवारी (कोरबा पश्चिम) और समीर तिवारी ( बिलासपुर) शामिल हैं।क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद रायपुर के सचिव श्री विनय चंद्राकर ने बताया कि 19-21 दिसंबर तक युनियन क्लब रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश की 7 क्षेत्रीय टीमों रायपुर रीजन, रायपुर सेंट्रल, बिलासपुर रीजन ,दुर्ग रीजन ,राजनांदगांव रीजन, कोरबा पूर्व और कोरबा पश्चिम के 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। - -सरकारी योजना का लाभ लेकर दूध के व्यवसाय से पाई आर्थिक सफलता-मेरी कहानी मेरी जुबानी में शंकर यादव ने बताई अपनी सफलता की कहानीरायपुर /पशुधन किसानों और उनकी आजीविका का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गायों का पालन एक किफायती और टिकाऊ पेशा हो सकता है, इसके उदाहरण है रायपुर जिले के शंकर यादव। पहले वह एक मजदूर थे और उन्हें आय के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। पशुधन विकास विभाग के सहयोग से आज वह एक सफल डेयरी किसान बन गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जब शंकर ने ’’मेरी कहानी मेरी जबानी’’ के माध्यम से अपनी सफलता की कहानी लोगों को बताई तो शिविर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।रायपुर के तिल्दा ब्लॉक के तामासीवनी गांव में रहने वाले शंकर यादव ने केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाकर दूध का व्यवसाय शुरु कर आर्थिक सफलता हासिल की। शंकर गांव के एक सामान्य परिवार में रहते है जहां उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। पहले उनके पास कुछ नहीं था और आय के लिए वह मजदूरी करते थे पर इससे उनकी आमदनी इतनी नही हो पाती थी की वह अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सके। इसलिए वह दुग्ध सहकारी संघ में मजदूरी करने लगे और संघ में दूध पहुंचाने का काम शुरु किया। उन्हें वहां पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस काम के साथ वह अपना व्यवसाय भी शुरु कर और आर्थिक रुप से सशक्त हो सकते हैं।शंकर बताते हैं कि अधिकारियों से उन्हें केंद्र सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड योेजना के बारे में पता चला। जहां उन्हें बताया गया कि इससे उन्हें लोन मिल सकता है। शंकर ने जानकारी प्राप्त कर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया और लोन के लिए बैंक में आवेदन किया। आवश्यक दस्तावेज और लेन-देन में पारदर्शिता होने के कारण बैंक ने उनके लोन स्वीकार कर लिया और उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराया। इस लोन की राशि ने शंकर के जीवन को बदलने में अहम भूमिका निभाई। राशि मिलने के बाद उन्होंने गाय खरीदी और पूरी लगन से पशुपालन में जुट गये और उनकी मेहनत ने एक अद्वितीय सफलता कहानी को जन्म दिया।शुरुआत में गरीबी के बावजूद, उन्होंने पशधन विकास विभाग की मदद से नए दिशा में कदम बढ़ाया। वर्ष 2013 में कृषि ऋण के माध्यम से प्राप्त राशि ने उन्होंने उन्नत नस्ल की गाय खरीदी। उन्होंने इन गायों का पशुधन विकास विभाग के मार्गदर्शन में उनके चारे, टिके का ख्याल रखा और उनकी अच्छी देखभाल भी की। जिससे उन्हें गायों से अच्छी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाला दूध प्राप्त होने लगा और व्यवसाय के दूसरे वर्ष में ही उन्हें लाभ होने लगा। उन्होंने एक वर्ष में अपने लोन की राशि का भुगतान कर दिया।शंकर बताते है कि पशुधन विकास विभाग के कृत्रिम गर्भाधान का लाभ लेकर, उनका पशुपालन मजबूत हुआ साथ ही स्वस्थ बच्चें भी प्राप्त हुए। एक गाय से अपना व्यवसाय शुरु करने वाले शंकर की डेयरी में आज 8 दुधारु गाय है। इस सफलता के साथ, उन्होंने अपने गांव और समुदाय को भी प्रेरित किया और बताया कि मेहनत और सही दिशा में कदम बढ़ाने से कैसे सफलता मिलती है। शंकर लाल यादव सभी से कहते हैं कि पशुपालन को तन, मन और धन से कीजिए, क्योंकि यह आपका जीवन ही नहीं बल्कि आपके परिवार और समुदाय का भी सुधार कर सकता है।"




.jpg)










.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)


.jpg)



.jpeg)
